अगर आप अपने पुराने किचन के लुक से बोर हो गई हैं और इसे नया लुक देना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स लेकर आए है. जिससे आप अपने किचन को नया और स्मार्ट लुक दे सकती हैं.
यिन एंड यांग टीपौट- आप दो फ्लेवर की चाय के लिए दो टीपौट का इस्तेमाल करती होंगी. पर यही काम एक टीपौट में किया जा सकता है. जी हां `यिन एंड यांग′ टीपौट में एक साथ दो अलग फ्लेवर की चाय रखी जा सकती हैं, जैसे ग्रीन टी और रेड टी. इस टीपौट को आप अपने किचन में शामिल कर सकती है.
कलर्ड मार्गरीटा सौल्ट- सफेद और काला नमक के अलावा आप कलरफुल सौल्ट यानी कलर्ड मार्गरीटा सौल्ट भी ले सकती हैं. इसका इस्तेमाल लस्सी, सूप, कौकटेल, आदि को सजाने के लिए कर सकती हैं.
तेल लगेगा कम जब होगा एयरफ्रायर- सेहत के साथ स्वाद का लुत्फ उठाना चाहती हैं, तो ′एयरफ्रायर′ आपके किचन के लिए सही रहेगा. यह उपकरण सभी भारतीय व्यंजनों को पकाने के लिए तेल की जरूरत को बहुत हद तक कम कर देता है. पैटेंटेड रैपिड एयर तकनीक से सुसज्जित यह उपकरण घूमती हुई गर्म हवा को ग्रिल एलिमेन्ट के साथ जोड़कर तेलरहित स्वादिष्ट फ्राइड फूड मिनटों में तैयार कर देता है.