अमेरिका के एक डॉक्टर जॉन गॉरी ने अपने पीतज्वर (yellow fever) के मरीजों के इलाज के लिए एक कूलिंग सिस्टम का आविष्कार किया था. जॉन गॉरी को ही ‘फादर ऑफ रेफ्रिजरेटर’ के नाम से जाना जाता है. जॉन ने ही आइस क्यूब ट्रे का भी आविष्कार किया था. जरा शुक्र अता करिए उनका जिनकी बदौलत आज आपकी वक्त बेवक्त की बर्फ की मांग पूरी हो जाती है.
आइस क्यूब के बिना तो गर्मियां बिताई ही नहीं जा सकती. पर क्या आप जानती हैं कि सिर्फ ड्रिंक्स या कोल्ड ड्रिंक में मिलाने के अलावा भी आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइस क्यूब आपके बहुत सारे काम आसान कर देगा.
1. हाउस प्लांट्स को दें राहत
हाउस प्लांट्स आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपके घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं. पर हाउस प्लांट्स को भी देखभाल की जरूरत होती है. आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आपका ये काम आइस क्यूब ही कर देंगे. आप पौधों पर आइस क्यूब रख सकती हैं. बाकि काम रूम टेमप्रेचर से हो जाएगा. ये टिप आजमा कर अपने पौधों को फ्रेश फील दें
2. बोतल और वास चमकायें
छोटे मुंह वाले बोतल या वास को साफ करने में मेहनत लगती है. अगर आपके पास भी ऐसी कोई बोतल या वास है तो इसे बर्फ से आसानी से साफ किया जा सकता है. बोतल में नमक, नींबू और आइस क्यूब डालें. वास या बोतल को हिलाएं. अब आप बोतल या वास को आसानी से साफ कर सकती हैं.
3. कपड़ों से च्युइंग गम हटाए
कपड़ों से च्युइंग गम हटाना किसी जंग को जीतने से कम नहीं है. आपने च्युइंग गम हटाने के कई उपाय सुने होंगे. कपड़े को केरोसिन में डूबो कर रखने से लेकर कपड़े पर टूथपेस्ट लगाने तक जैसे आईडिया दिए जाते हैं. पर आइस क्यूब से ये काम आप आसानी से कर सकती हैं. जहां च्युइंग गम लगा हुआ हो, उस पर आइस क्यूब लगाएं, थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर च्युइंग गम को किसी चम्मच की मदद से आसानी से निकाल लें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन