नींबू का इस्तेमाल आप कब कब करती हैं? खांसी में या फिर वजन घटाने में या फिर खाने का स्वाद बढ़ाने में. बस? पर आप नींबू का इस्तेमाल बहुत सारे कामों को आसानी से करने के लिए कर सकती हैं. खान कभी बेस्वाद लगे तो नींबू की कुछ बूंदें ही काफी है खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए.

अपने इन कामों को नींबू से करें आसान

1. नैचुरल एयर फ्रेशनर

हम बाजार से एयर फ्रेशनर की न जाने कितनी बोतलें खरीदते हैं. इसमें अच्छा-खासा खर्च भी हो जाता है. नींबू नैचुरल एयर फ्रेशनर की तरह काम करता है. एक स्प्रे बोतल में पानी और लाइम जूस मिला कर रख लें. अब इसे घर में छिड़कें. आपका घर रिफ्रेश हो जाएगा.

2. चींटियों की छुट्टी

चींटियां हर रसोई में आफत बन कर टूट पड़ती हैं. पर नींबू की मदद से आप चींटियों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं. रसोई में या घर में जहां भी चींटियों की लाइन दिखें वहां नींबू का रस डाल दें. चींटियां भाग जाएंगी.

3. बाथ टब की पूरी सफाई

दिन भर काम करने से थक चुके शरीर को शाम या रात के वक्त एक फ्रेश बाथ के अलावा और क्या चाहिए? पर बाथ टब की नियमित सफाई भी बहुत जरूरी है. एक बाउल में आधा कप नींबू का रस और आधा कप पानी लें. अब इस मिश्रण से बाथ टब की सफाई करें. बाथ टब अच्छे से साफ हो जाएगा. आप इसी तरीके से अपने शावर हेड की भी सफाई कर सकती हैं.

इसके अलावा आधा कप बोरेक्स में एक ग्लास नींबू का रस मिलाकर टॉयलेट में डालने से टॉयलेट की बदबू चली जाती है.

4. डिस्इंफेक्टेंट

नींबू एक बहुत ही अच्छा डिस्इंफेक्टेंट भी है. नींबू से हाथों का कालापन तो दूर होता ही है, साथ ही आपके हाथ और पैर किटाणु मुक्त भी होते हैं.

5. माइक्रोवेव

हमारे बहुत सारे कामों को माइक्रोवेव आसान कर देता है. खाना गर्म करना हो या टेस्टी केक बनाना. पर माइक्रोवेव की सफाई उतनी ही मुश्किल लगती है. नींबू से आप आसानी से माइक्रोवेव की सफाई कर सकती हैं. एक बाउल में नींबू के टुकड़े और पानी को माइक्रोवेव में 30-60 सेकेंड के लिए गर्म करें. इसके बाद माइक्रोवेव की सफाई आसानी से हो जाएगी.

6. फ्रिज की बदबू करे दूर

फ्रिज में कई तरह की चीजें स्टोर की जाती है. इससे फ्रिज में बदबू होने लगती है. पर आधा नींबू फ्रिज में रखने से फ्रिज से बदबू नहीं आती.

7. पीतल और तांबे के बर्तन चमकाएं

पीतल और तांबे के बर्तन में खाना स्वास्थय के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ ही एक रोयाल फीलिंग भी देता है. पर इनकी चमक सालों साल बनाए रखना आसान नहीं. नींबू से पीतल और तांबे के बर्तनों को रगड़ने से इनकी चमक सालों साल बनी रहती है.

8. सफेद कपड़ों की सफेदी लौटाए

वाशिंग मशीन में कपड़े डालते समय उसमें 1 चम्मच नींबू का रस डाल दें. कपड़ों से ताजी खुशबू आएगी.

अगर आप बाल्टी में कपड़ें भिगो रही हैं तो यही तरीका अपना सकती हैं.

9. कचड़े के डिब्बे की बदबू हटाए

कचड़े के डिब्बे में अगर आप नींबू के छिलके डालेंगी तो इससे कुछ हद तक डिब्बे से बदबू नहीं आएगी.

10. चॉपिंग बोर्ड की सफाई

आपके चॉपिंग बोर्ड पर क्या कुछ नहीं बितती. न जाने कितने ही किटाणु उस पर हो जाते हैं. चॉपिंग बोर्ड की भी सफाई नींबू से की जा सकती है. आधे नींबू को चॉपिंग बोर्ड पर रगड़ें. 2-3 घंटों के लिए छोड़ दें. हल्के गर्म पानी से धो ले. चॉपिंग बोर्ड से कुछ हद तक किटाणु खत्म हो जाएंगे.

11. आईने की खोई चमक लौटाए

समय बीतने के साथ आईना अपनी चमक खोने लगता है. 2 लिटर पानी में 4 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इससे आईने, खिड़की और दरवाजों के कांच आसानी से साफ हो जाएंगे.

इन आसान से उपायों को आजमाएं और अपनी जिन्दगी नींबू से आसान बनाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...