मार्च 2020 में कोरोना के आगमन के बाद से ही बच्चों के स्कूलों में लगा ताला अब 19 माह बाद धीरे धीरे खुलने लगा है. यद्यपि अभी बच्चों की वैक्सीन नहीं ईजाद हुई है परन्तु चूंकि 18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है तो अब स्कूलों को खोला जा रहा है. अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है.
अब जब कि बच्चे स्कूल जाने लगे हैं तो माताओं के लिए उनकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक हो गया है. इस समय उनकी डाइट का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है ताकि उनका इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने बच्चे को सेहत और सुरक्षा दोनों ही दे सकतीं हैं.
-बच्चे के बैग में इमरजेंसी के लिए एक यूज एंड थ्रो मास्क और छोटा हैंड सेनेटाइजर रखकर बच्चे को बताएं कि रेगुलर मास्क के गुम हो जाने पर उसे इनका प्रयोग करना है. -उसे प्रतिदिन मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें और पेंट की जेब में हैंड सेनेटाइजर रखें ताकि उसे प्रयोग करने में आसानी रहे.
-बच्चे को समझाएं कि वह अपना लंच दूसरों के साथ शेयर न करे, इसके अतिरिक्त उन्हें दूसरों का पानी भी न प्रयोग करने की सलाह दें.
-स्कूल में शिक्षक भी बच्चों को अनेकों सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं पर बच्चे अक्सर उन बातों पर ध्यान नहीं देते , आप अपने बच्चे को टीचर की बातों पर अमल करने की सलाह दें ताकि आपके बच्चा किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा रहे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स