एक सोसाइटी में रहने वाली रवीना के बेटे को स्वीमिंग पूल में किसी बच्चे ने इतनी जोर से मारा कि उसके कान से खून ही निकलने लगा. मेरे बगल के फ्लैट में रहने वाली मेरी सहेली का 13 वर्षीय बेटा अक्सर बिना कॉलबेल बजाए ही घर के अंदर तक घुसा चला आता है. फ्लैट कल्चर के इस युग में एक कैम्पस में सैकड़ों परिवार एक साथ एक परिवार की भांति रहते हैं. यहां पर कैम्पस में ही सभी सुविधाएं होती हैं ऐसे में बच्चों को सोसाइटी में रहने के एटिकेट्स सिखाना अत्यंत आवश्यक है यूं भी  कोरोना के कारण लंबे समय तक घर में रहने के कारण आजकल बच्चे जरूरी एटिकेट्स तक भूल गए हैं ऐसे में उन्हें कैम्पस में रहने के तौर तरीके सिखाना अत्यंत आवश्यक है  क्योंकि  बच्चों की आदतें, स्वभाव और गतिविधियां उनके माता पिता की  परवरिश को ही परिलक्षित करते हैं इसलिए सोसाइटी में निवास करते समय उन्हें निम्न जरूरी एटिकेट्स सिखाना अत्यंत आवश्यक है-

1. किसी के भी घर में जाकर यहां वहां ताका झांकी न करें साथ ही भले ही दरवाजा खुला हो कॉलबेल बजाकर ही घर में प्रवेश करें.

2. सोसाइटी में निवास करने वाले बच्चे  खेल खेल में अपने आसपास के फ्लैट्स की कालबेल बजाकर भाग जाते हैं, आप उन्हें ऐसा न करने की सख्त हिदायत दें.

3. सोसाइटी की एमिनिटीज को सभ्यतापूर्वक प्रयोग करने की हिदायत दें.

4. सोसाइटी के बच्चों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करने और परस्पर लड़ाई झगड़ा न करने को कहें.

5. सोसाइटी की लिफ्ट, वेटिंग एरिया आदि में स्कैच पेन से चित्रकारी करके गन्दा न करने की हिदायत दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...