सर्दियों के मौसम में भी बीमारियों का खतरा बना ही रहता है. ढेर सारे गर्म कपड़े पहनने के बावजूद हम बीमार पड़ जाते हैं. बीमारियों से बचने के लिए अच्छे खान-पान की जरूरत तो होती ही है साथ ही अपने वातावरण को शुद्ध बनाए रखना भी बहुत आवश्यक होता है.
पर अपने घर और उसके आस-पास कुछ पौधे लगाने से आप बीमारी से बच सकते हैं.
1. आइवी का पौधा
आइवी पौधा लगाने के कुछ घंटों के भीतर ही हवा को शुद्ध करने लगता है. यह हवा में मौजूद कीटाणुओं का नाश कर देता है.
2. पीस लिली
घर के आस-पास पीस लिली का पौधा लगाने से हवा शुद्ध हो जाती है. जिससे बीमारियां दूर भागती हैं.
3. बांस का पौधा
बांस का पौधा घर में लाने से आप रोग के कीटाणुओं से दूर तो रहेंगे ही साथ ही इस पौधे से घर में खुशहाली भी आती है.
4. स्पाइडर पौधा
स्पाइडर पौधा हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड, स्टेरीन को निकाल कर उसे शुद्ध कर देता है. इस पौधे को घर में लगाने से आप रोगमुक्त रहेंगे.
5. ऐलोवेरा
ऐलोवेरा बहुत ही लाभकारी पौधा माना जाता है. यह ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है.