टूथपेस्ट... दिन में दो बार साफ दांतों और ताजगी भरी सांसों के लिए इसका उपयोग किया जाता है. बस जरा सा टूथपेस्ट और दांत मोतियों जैसे चमकेंगे, कई टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनियां ऐसे दावे करती हैं. गौरतलब है कि सिर्फ अच्छे टूथपेस्ट से ही दांत साफ और मजबूत नहीं बनते. सही खान-पान भी बहुत जरूरी है.
पर क्या आप जानती हैं कि जरा से टूथपेस्ट से आप अपने दांतों के अलावा भी कई चीजों को चमका सकती हैं. साफ-सफाई से लेकर फर्स्ट एड तक, ये सब काम आपके बाथरूम सिंक के ऊपर रखा टूथपेस्ट करता है. बहुत से लोग इसका इस्तमाल पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी करते हैं. पर हम आपको ऐसा करने से पहले केमिस्ट की सलाह लेने की हिदायत देंगे. क्योंकि आपको आपकी त्वचा के अनुसार ही ऐसे ऐक्सपेरिमेंट करना चाहिए.
1. जिद्दी दाग
सफाई किसे पसंद नहीं होती ? पर घर पर अगर बच्चें हों तो साफ-सफाई रखना और भी मुश्किल हो जाता है. कभी कभी आप खुद ही अपनी महंगी सफेद ड्रेस पर स्याही या सॉस उड़ेल लेती हैं. इन सब से छुटकारा दिलाएगा सिर्फ जरा सा टूथपेस्ट.
जिद्दी दाग पर जरा सा टूथपेस्ट लगाएं. थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें. अगर एक बार में दाग न जाए तो इस प्रोसेस को दोहराएं.
2. गौगल्स
काला चश्मा तो सभी पर जचदा है. पर चश्मे को डस्ट फ्री रखना भी जरूरी है. चश्मे पर गंदगी बैठ जाती है, और पूरी तरह से साफ करने में दिक्कत होती है. जरा से टूथपेस्ट से आपके गौगल्स नए जैसे हो जाएंगे.