कुछ चीजों को खुद से दूर करना बहुत मुश्किल होता है. हम कई बार खुद को कुछ वस्तुओं से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. पर वक्त के साथ कुछ चीजों को छोड़ने में ही भलाई है. ऐसा करना आपके स्वयं के लिए बहुत जरूरी है. तो इस विकेंड पर इन चीजों को अपने बेडरूम से रुखसत कर दीजिए. मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं.
1. पुराने तकिए
किस तकिए को अलविदा कहने का वक्त आ गया है, ये पता करना आसान है. आप तकिए को बीच से मोड़ कर देखें अगर वो खुद से सीधा न हो तो तकिए को बदलने का वक्त आ गया है. सिर्फ फ्लफी तकिए को ही बिस्तर पर रखें. इससे आपको सोते वक्त भी आराम मिलेगा.
2. पुरानी किताबें
आपके बेडरूम में ऐसी कई किताबें होंगी जो आपने पढ़ ली होंगी. या फिर बच्चों की पुरानी किताबों के कार्टन भी होंगे. पर बेडरूम ऐसी किताबों की जगह हैं. आप किताबें डोनेट कर सकती हैं. अगर आपको किताबों से प्यार है तो आप इनके लिए अलग अलमारी की व्यवस्था कर सकती हैं.
3. कपड़े, जिन्हें आप नहीं पहनती हैं
अपने कपड़ों की अलमारी को साफ करें. उसमें ऐसे कई कपड़ें होंगे जिन्हें आप नहीं पहनती. जिन कपड़ों को आप कभी नहीं पहनती उन्हें डोनेट कर दें. जिन कपड़ों को आप खास मौकों पर पहनती हैं, उनके लिए अलग स्पेस बनायें.
4. पुराने कॉस्मेटिक्स
आपके ड्रेसिंग टेबल पर भी बहुत सारे पुराने कॉस्मेटिक्स पड़े हैं. इनमें से कुछ खत्म हो गए हैं और कुछ एक्सपायरी की तारीख के आस पास पहुंच चुके हैं. इन्हें भी बदलने का वक्त आ गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन