किसी भी घर के लुक उसका फर्नीचर तय करते हैं. इस समय बाजार में कई तरह के फर्नीचर मौजूद हैं. ऐसे में आपके घर के लिए कौन सा फर्नीचर सही रहेगा, ये आपको तय करना है. पर जो भी चुनें ये सोचकर चुनें कि वो किफायती होने के साथ टिकाऊ और फैशनेबल भी हो तभी आपका पैसा वसूल होगा.
फर्नीचर खरीदने से पहले ध्यान रखें की कैसा हो फर्नीचर
– गोल-घुमावदार कटवाला फर्नीचर न लें यह महंगा तो होगा ही साथ ही इसके रख रखाव की ओर भी खास ध्यान देना पड़ता है.
– सीधे कट और डिजाइन वाला फर्नीचर लें यह सदाबहार भी है और महंगा भी नहीं होता.
– रौट-आयरन का फर्नीचर अब फैशन में नहीं है पर रौट-आयरन और लकड़ी के सम्मिश्रण से तैयार फर्नीचर खूबसूरत लगता है.
– फर्नीचर के रंग के लिए या तो लकड़ी को आधार मान कर चलें या फिर फर्नीचर के कपड़े को.
– फर्नीचर प्राकृतिक टीकवुड के रंग का ही हो, तो बेहतर है. यदि प्राकृतिक टिकवुड रंग देखने में अच्छा न लगे, तो उसमें गहरे रंग का टच दे सकती हैं.
– चाहें तो इसमें वालनट का हल्का सा टच दे सकती हैं. साथ में पीतल का नौब लगा देने से विपरीत रंगों के संयोजन से देखने में भला सा लगता है.
– ध्यान रखें कि सारा फर्नीचर गहरे रंग का न हो. रोजवुड के रंग से बचें. इससे भी फर्नीचर देखने में भारी-भरकम लगता है.
घर के लिए उचित फर्नीचर का चुनाव करने के लिए किसी प्रकार का टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आपकी सहायता के लिए कुछ उपयोगी सलाह दी जा रही हैं.
बनावट देखें
एल्युमीनियम के हल्के फर्नीचर के बजाय लकड़ी के भारी फर्नीचर खरीदें. लकड़ी का फर्नीचर कई सालों तक उपयोग में लाया जा सकता है तथा यह आपके घर को विशेष रूप प्रदान करता है. यदि आप भारी फर्नीचर नहीं खरीदना चाहती तो आप लकड़ी का पतला फर्नीचर भी खरीद सकती हैं.
अपना बजट बनायें
एक ही चीज खरीदने पर अधिक पैसे खर्च न करें क्योंकि आप उतने ही पैसों में और अधिक चीजें भी खरीद सकती हैं. इसके अलावा यदि आप कुछ वस्तुओं पर बहुत अधिक खर्च कर देती हैं तो आप अन्य फर्नीचर नहीं ले पायेंगी जो वास्तव में आपके लिए बहुत आवश्यक है.
उचित डिजाइन चुनें
आपको फर्नीचर के डिजाइन का चुनाव करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. याद रखें, आप थोड़े थोड़े अंतराल के बाद इसे बदलने वाले नहीं हैं. तो ऐसे डिजाइन का चुनाव करें जो पूरी तरह आधुनिक हो तथा भविष्य में पुराना न दिखाई दे. इसके अलावा आप कुछ पारंपरिक प्रकार के फर्नीचर का चुनाव कर सकती हैं.
अच्छी हो क्वालिटी
बेशक फर्नीचर महंगा हो, लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें. जितनी अच्छी क्वालिटी लकड़ी की होगी, उतना ही भारी फर्नीचर होगा, इसलिए फर्नीचर खरीदते वक्त इसके वजन का अंदाज जरूर करें. खरीदने से पहले फर्नीचर पर बैठकर जरूर देखें ताकि आप यह अंदाजा लगा सकें कि यह कुर्सी या सोफा कितना आरामदायक है. लेदर से बना सोफा सेट बेशक देखने में मॉडर्न लगता हो, पर यह ज्यादा टिकाऊ नहीं होता.
हर पेंच जांचें
फर्नीचर पर की गई कारीगरी पर भी ध्यान दें. फर्नीचर में लगाए गए पेंच पूरी तरह से टाइट होने चाहिए. फर्नीचर पर लगाए गए नट, स्क्रू व बोल्ट भी फर्नीचर की पालिश के रंग में रंगे होने चाहिए. फर्नीचर खरीदते समय सिर्फ उसकी खूबसूरती पर ही ना हों बल्कि उसे अच्छी तरह देखें. खूबसूरत बनावट, परिष्करण, सीधी वेल्डिंग, हार्डवेयर के काम को छिपाती सुंदरता एक अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर की पहचान है.
थीम चुनें
विशेषज्ञ कहते हैं कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके घर में कितनी जगह है. इस बात का प्रभाव पड़ता है कि आप अपने घर के सौंदर्य को किस तरह चित्रित करती हैं. क्यों न ऐसा किया जाए कि किसी थीम का चुनाव करके उसके अनुसार घर को उसी प्रकार के फर्नीचर से सजाया जाए. आप बेडरूम के लिए विक्टोरियन थीम तथा लिविंग रूम के लिए माडर्न थीम का चुनाव कर सकती हैं.
साज सज्जा पर ध्यान दें
सही फर्नीचर के चुनाव के लिए इस बात पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है. यदि आप लकड़ी के फर्नीचर का चुनाव करती हैं तो फर्नीचर की फिनिशिंग की अच्छी तरह जांच कर लें. यदि फिनिशिंग अच्छी नहीं है तो रंग खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
कमरे के आकार का ध्यान रखें
आपका बेडरूम आरामदायक होना चाहिए. इसमें किंग साइज का बड़ा बेड न रखें. आपको बेडरूम में एक साइड टेबल और अलमारी की आवश्यकता भी होगी. तो कमरे के आकार के अनुसार फर्नीचर का चयन करें. इस प्रकार आप अपने घर के लिए उत्तम फर्नीचर का चुनाव कर सकती हैं.
अपरंपरागत सामान देखें
अपने घर को एक अलग रूप देने के लिए अजीब, अपरंपरागत और अनोखी चीजें खरीदें. विभिन्न प्रकार के रंगों और आकारों का उपयोग करें. यदि आप अंग्रेजी के बी आकार का वाल हैंगिंग बुक शेल्फ लगाती हैं तो निश्चित ही आपके कमरे की संरचना कुछ अलग दिखेगी.