घर में मौजूद हर छोटी बड़ी चीज का रखरखाव करना आपकी जिम्‍मेदारी का एक हिस्‍सा है. घर की चीजों को लंबे समय तक सहेज के रखने के लिए घर की नियमित सफाई बहुत जरूरी है. पर कई बार हम सफाई करते समय घर की ऐसी ही छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं.

शू रैक ऐसी ही छोटी छोटी चीजों में से एक है. घर के बाहर रखे शू रैक का हम हर रोज इसका इस्‍तेमाल करते हैं. पर इस पर हमारा ध्‍यान कभी-कभी ही जाता है. पर शू रैक को साफ रखना बहुत जरूरी है. शू रैक को साफ रखने से उसमें रखे जाने वाले जूते-चप्पल भी गंदे नहीं होते.

घर एक कोने में रखा शू रैक अगर साफ सुथरा होगा तो आपके घर की भी शोभा बढ़ेगी. इन टिप्स से आसानी से साफ करें शू रैक-

- शू रैक को ऐसी जगह रखें जहां धूल मिट्टी कम आती हो ताकि इसे रोज साफ करने की जरूरत न पड़े.

- शू रैक अगर लकड़ी का हो तो हमेशा ध्यान रखें कि लकड़ी पॉलिश की गई हो ताकि दीमक से लकड़ी बची रहे.

- रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार शू रैक को जरूर साफ करें. आप चाहे तो बाजार में उपलब्‍ध शू रैक साफ करने की किट भी ला सकती हैं.

- शू रैक अगर लोहे का है तो इसे पानी से साफ करने से बचें. जितना हो सके पानी का कम इस्तेमाल करें. इसमें जंग जल्‍दी लगने का खतरा रहता है.

- कैबिनेट शू रैक का इस्‍तेमाल करना फायदे का सौदा रहता है.

- घर में सदस्‍यों की संख्‍या अगर ज्‍यादा हो तो दो शू रैक भी रखे जा सकते हैं. ऐसा करने से यह गंदा भी कम होगा और फुटवेयर खराब होने से बचे रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...