आज कल महिलाएं अपने खाली समय को अच्‍छे ढंग से उपयोग करने के लिए घर पर किटी पार्टी करती हैं. अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं तो आपके सामने एक समस्‍या जरूर आती होगी और वह समस्‍या है घर को कैसे सजाया जाए.

यदि इस बार आपके घर पर किटी पार्टी है, तो सहेलियों पर अपनी धाक जमाने के लिए अपने घर को आकर्षक ढंग से सजाएं, ताकि आने वालों को लगे कि वे वास्तव में किसी पार्टी में ही एंज्वाय करने आए हैं.

1. फूलों से सजाएं

फूल न तो जेब पर भारी पड़ते हैं और न ही देखने में किसी को बुरे लगते हैं. आप ताजे फूलों को सेंटर पीस के तौर पर डाइनिंग टेबल या लिविंग रूम में सजा सकती हैं, जिससे कि उस कमरे में जीवंतता आएगी.

2. आकर्षक सेंटर पीस

सेंटर पीस आपके कमरे में चार्म पैदा कर सकता है. यदि आपने आकर्षक सेंटर पीस टेबल पर रख दिया है तो पूरा कमरा नए सिरे से सजाने की जरूरत नहीं है, यह स्वयं ही उसे नया लुक दे देगा.

3. कटलरी सेट

पार्टी कोई भी हो, उसमें खाना सर्व न किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, तो कोशिश करें कि आपकी पार्टी में अच्छे कटलरी सेट्स जरूर हों. आकर्षक कटलरी में परोसा गया खाना आपकी मेहमाननवाजी का खास अंदाज बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर कर रही हैं क्रिसमस पार्टी तो ऐसे सजाएं घर

4. खूबसूरत शैंपेन के गिलास

आजकल कुछ महिलाएं किटी पार्टी में ड्रिंक सर्व करना भी पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप खूबसूरत शैंपेन के गिलास या वाइन गिलास भी सजा सकती हैं, जो आपकी सजावट को मौडर्न लुक देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...