घर की साफसफाई के प्रति हर गृहिणी सचेत रहती है. पर जब दीवाली आने वाली होती है तो घर को ऐक्स्ट्रा चमकाने का मानों उन पर जनून सवार हो जाता है. आप चाहें तो घरेलू क्लीनिंग आइटम से बजट में रह कर घर की स्मार्ट क्लीनिंग कर सकती हैं.
आलू
आलू घर की साफसफाई में भी बहुत मददगार है. चूंकि इस में औक्जैलिक ऐसिड होता है, इसलिए आप इस का यूज लोेहे के बरतन से जंग हटाने के लिए कर सकती हैं. यह लोहे के बरतन से जंग को हटा कर उसे बिलकुल साफ कर देता है. यदि किसी धातु के सामान पर जंग के निशान हों, तो आलू पर नमक लगा कर उस पर रगड़ें. लेकिन ऐसा करने से पहले धातु के एक छोटे से निशान पर इसे रगड़ कर देखें. यदि धातु पर आलू का निशान पड़ रहा हो तो इस विधि को न अपनाएं.
इस के अलावा शीशा चमकाने के लिए भी आलू का प्रयोग मुफीद है. पहले आलू को कांच पर रगड़ें, इस के बाद साफ कपड़े या कागज से कांच को पोंछ दें. शीशा नया सा चमकने लग जाएगा.
नीबू, संतरा और मौसंबी
नीबू में पाया जाने वाला सिट्रिक ऐसिड प्राकृतिक ब्लीच की तरह कार्य करता है. अगर आप घर में पड़ी चीजों को साफ करने की सोच रही हैं, तो उन्हें नीबू से साफ करें.
अगर स्टोव या गैस के प्रयोग से तांबे की पेंदी पर कालिख लग गई हो तो नीबू पर नमक लगा कर रगड़ कर उस से उसे छुड़ाएं. पेंदी नई जैसी चमक उठेगी. इस के अलावा आप के घर में पीतल की मूर्तियों को भी नीबू से चमका सकती हैं.