वक्त बहुत किमती होता है. इस भागती दौड़ती जिन्दगी में वक्त ही तो नहीं बचता हमारे पास. कभी कभी तो 24 घंटें यूं गुजरते हैं मानो 24 पल हो. इस दौड़ भाग में आप अपने अपनों के लिए वक्त नहीं निकाल पाती. आप उन्हीं के लिए जीती हैं, पर उनके लिए वक्त नहीं निकाल पाती. इन टिप्स को अपनाकर आप लॉन्डरी में खर्च होने वाले अपने किमती वक्त को बचा सकती हैं.

1. चादरों को मैचिंग पिलो कवर के अंदर रखें

अगर आप ढूंढने में वक्त जाया नहीं करना चाहती तो पिलो केस के अंदर ही चादरों को रखें. इससे आपकी अलमारी ओरगेनाइज्ड भी लगेगी.

2. जब छुड़ाना हो पसीने के दाग

कई बार चादरों और पिलो कवर पर पसीने के दाग लग जाते हैं और छूटते नहीं है. दाग छुड़ाने के लिए गर्म पानी में नींबू का रस और नमक मिलायें. फिर इस घोल में चादर या पिलो कवर को भिगोयें. चादरों को ब्रश से रगड़ने से रगड़ना भी नहीं पड़ेगा.

3. अलग रखें लॉन्डरी बास्केट

धोने से पहले झंझट से बचने के लिए अलग रखें लॉन्डरी बास्केट. अगर आपके बाथरूम के बाहर स्पेस है तो 3-4 बास्केट रख लें. और कपड़ों को कलर्स और फेबरिक के हिसाब से रखें.

4. सिल्वटों को मिटायें

कपड़े इस्त्री करते वक्त, सिल्वटों के कारण आयरनिंग में वक्त लग जाता है. 2 चम्मच फेब्रिक सोफ्टनर को 2 कप पानी में घोलें और इसे कपड़ों पर स्प्रे करें. कपड़ों को आयरन करने में कम वक्त लगेगा.

5. हैंगर में सुखायें कपड़े

कपड़ों को सुखाने के लिए हैंगर का इस्तेमाल करें. इससे कपड़ों में कम से कम सिल्वटें पड़ेगी. आयरनिंग में भी कम समय लगेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...