सर्दियां शुरू हो गई है. वैसे कुछ लोगों ने तो सुबह-शाम हाफ स्वेटर पहनना भी शुरू कर दिया है. ऊनी कपड़े सिर्फ ठंड से बचाते नहीं हैं बल्कि हमारा विंटर स्टाइल भी तय करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमें ऊनी कपड़ों का सही रख-रखाव पता हो. ऊनी कपड़ों को हिफाजत से रखा जाए तो वे लंबे समय तक अच्छे रहते हैं और पुराने नहीं दिखते.

ऊनी कपड़ों की देखरेख के लिए अपनाएं ये उपाय:

1. वाशिंग मशीन में धोने से बचें

स्वेटर को वॉशिंग मशीन में धोने से बचें. वाशिंग मशीन में धोने से स्वेटर जल्दी पुराने हो जाते हैं. ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखने के लिए उन्हें एक मुलायम ब्रश से झाड़ते रहें. उन्हें हवा लगना भी जरूरी है.

2. दाग धब्बे छुड़ाने के लिए रगड़ें नहीं

दाग-धब्बे लग जाएं तो उसे तुरंत ड्राई क्लीन कराएं. अगर धब्बा ज्यादा गहरा नहीं है तो उसे ऊनी कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट से साफ करें.

3. सुखाने का सही तरीका

ऊनी कपड़ों को कभी भी तार पर लटकाकर नहीं सुखाएं. इससे उनका आकार बिगड़ सकता है. इसके अलावा ऊनी कपड़ों की शिकन दूर करने के लिए स्टीम प्रेस का ही इस्तेमाल करें.

4. धूप है जरूरी   

ऊनी कपड़ों को बिना धूप दिखाए, बक्से में न रखें. रखते समय नेफ्थलीन की गोलियां डालना न भूलें.

सर्दियों में आपके वार्डरोब में अतिरिक्त कपड़े आ जाते हैं. पहले से ही भरे वार्डरोब में और अतिरिक्त कपड़ों से वार्डरोब अस्त-व्यस्त हो जाता है. सर्दियों के लिए अपनी वार्डरोब तैयार करते समय थोड़ा ध्यान रखने से आप बेमतलब के टेंशन बची रहेंगी.

– सर्दी के कपड़ों को उनके टाइप या कलर के हिसाब से रख सकती हैं. फार्मल या पार्टी वेयर एक तरफ तो कैजुअल अलग.

– लांग स्लीव्स और फुल स्लीव्स वाले कपड़ों की भी अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है.

– जगह ज्यादा होने पर कोट अलग क्लोजेट में टांगें.

– एक तरह के हैंगर्स का ही इस्तेमाल करें.

– स्वेटर्स, स्वेट शट्र्स और जींस को फोल्ड करके रखने से जगह बचाई जा सकती है.

– फोल्ड किया जाने वाला सामान दराजों में रखें.

– सूट, ड्रेसेज, साडिय़ां व कोट्स हैंगर्स पर और बाकी जरूरतों का सामान बाक्स में

रखें.

– अपनी आई लेवल पर हमेशा वही सामान रखें जो आपके रोज के मतलब का हो. कम प्रयोग किया जाने वाला सामान नीचे या ऊपर रखा जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...