नेल पौलिश का इस्तेमाल लड़कियां नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं. ये हमारी उंगलियों की भी शोभा बढ़ाते हैं. नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा नेल पौलिश और भी कई कामों में सहायक हो सकती है. तो आइए जानते हैं आप घर के किन कामों में नेल पौलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- यदि आपके घर की, दराज की या अलमारी की सभी चाबियां देखने में एक जैसी लगती हैं, तो हर चाबी को अलग-अलग रंग के नेल पेंट से चिन्हित करने से काम आसान हो जाएगा.
- धनिया पाऊडर, जीरा पाऊडर और पिसा गर्म मसाला देखने में एक जैसे लगते हैं. डिब्बी या शीशी पर इनके नाम लिखने के बाद उन पर पारदर्शी नेल पेंट लगा दें ताकि उनके नाम सुरक्षित रहें.
– जब आपको लिफाफा चिपकाने की जरूरत पड़े और गोंद न मिले तो लिफाफे के किनारों पर नेल पेंट लगाने से काम हो जाएगा.
– सुई में धागा डालने के लिए हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. धागे के सिरे को नेल पेंट में हल्के से डुबोएं, इससे धागा सख्त हो जाएगा और आसानी से सुई में चला जाएगा.
ये भी पढ़ें- 11 Tips: Pollution Free हो आपका घर
- यदि आपकी किसी पोशाक में छोटा सा छेद हो जाए, तो पारदर्शी नेल पेंट को फटे भाग के किनारों पर लगाएं. इससे वह छेद और बड़ा नहीं होगा.
- यदि आपके टूल बौक्स के पेंच अक्सर ढीले हो जाते हैं, तो पेंच को कसने के बाद उन पर नेल पेंट की परत लगाएं, वे कभी नहीं गिरेंगे.
- बेल्ट के बकल पर पारदर्शी नेल पेंट की परत लगाने से वह बदरंग नहीं होगा.