मैं क्या पहनूं कुछ मिल ही नहीं रहा पहनने को... मेरी वह वाली ड्रैस कहां गई?
क्या वार्डरोब के आगे खड़ी हो कर आप भी अकसर यह सवाल खुद से करती हैं? यदि हां, तो आप को जरूरत है अपने वार्डरोब को मैनेज करने की. वैसे तो आप हर महीने यह काम करती ही होंगी, लेकिन यदि वार्डरोब को सलीके से मैनेज किया जाए तो चीजें आसानी से और जल्दी मिल जाती हैं. आइए, हम आप को वार्डरोब मैनेजमैंट से जुड़े कुछ टिप्स बताते हैं:
1. सब से पहले वार्डरोब में रखा सारा सामान बाहर निकालें. फिर वार्डरोब को अच्छी तरह साफ करें. उस के बाद हर कपड़े को अच्छी तरह तह लगा कर वार्डरोब में रखें. यदि कपड़ों के अलावा भी दूसरा सामान वार्डरोब में रखती हैं, तो उसे भी साफ कर के ही रखें.
2. कपड़ों को वार्डरोब में ठूंसें नहीं. यह आप को भी पता होगा कि आप के वार्डरोब में कितनी स्पेस है? स्पेस के हिसाब से ही वार्डरोब में कपड़े रखें. कपड़ों की अच्छी तरह तह लगा कर एक के ऊपर एक रखें. लेकिन यह ध्यान रहे कि कपड़ों का ढेर ज्यादा न हो. इस के लिए थोड़ीथोड़ी दूरी पर कपड़ों की गड्डी बना कर रखें.
3. जरूरी नहीं कि हर कपड़े को तह लगा कर वार्डरोब में रखा जाए. कुछ कपड़ों को हैंगर में भी टांगा जा सकता है. खासतौर पर कोट, ब्लेजर, साडि़यां, ईवनिंग ड्रैसेज आदि को हैंगर में ही टांगें, क्योंकि इन्हें तह लगा कर रखने पर इन में क्रीज बन जाती हैं. हैंगर में टांगने पर ऐसा नहीं होता.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन