मैं क्या पहनूं कुछ मिल ही नहीं रहा पहनने को… मेरी वह वाली ड्रैस कहां गई?

क्या वार्डरोब के आगे खड़ी हो कर आप भी अकसर यह सवाल खुद से करती हैं? यदि हां, तो आप को जरूरत है अपने वार्डरोब को मैनेज करने की. वैसे तो आप हर महीने यह काम करती ही होंगी, लेकिन यदि वार्डरोब को सलीके से मैनेज किया जाए तो चीजें आसानी से और जल्दी मिल जाती हैं. आइए, हम आप को वार्डरोब मैनेजमैंट से जुड़े कुछ टिप्स बताते हैं:

1.  सब से पहले वार्डरोब में रखा सारा सामान बाहर निकालें. फिर वार्डरोब को अच्छी तरह साफ करें. उस के बाद हर कपड़े को अच्छी तरह तह लगा कर वार्डरोब में रखें. यदि कपड़ों के अलावा भी दूसरा सामान वार्डरोब में रखती हैं, तो उसे भी साफ कर के ही रखें.

2. कपड़ों को वार्डरोब में ठूंसें नहीं. यह आप को भी पता होगा कि आप के वार्डरोब में कितनी स्पेस है? स्पेस के हिसाब से ही वार्डरोब में कपड़े रखें. कपड़ों की अच्छी तरह तह लगा कर एक के ऊपर एक रखें. लेकिन यह ध्यान रहे कि कपड़ों का ढेर ज्यादा न हो. इस के लिए थोड़ीथोड़ी दूरी पर कपड़ों की गड्डी बना कर रखें.

3. जरूरी नहीं कि हर कपड़े को तह लगा कर वार्डरोब में रखा जाए. कुछ कपड़ों को हैंगर में भी टांगा जा सकता है. खासतौर पर कोट, ब्लेजर, साडि़यां, ईवनिंग ड्रैसेज आदि को हैंगर में ही टांगें, क्योंकि इन्हें तह लगा कर रखने पर इन में क्रीज बन जाती हैं. हैंगर में टांगने पर ऐसा नहीं होता.

4. बाजार में वुडन, स्टील, प्लास्टिक आदि के अलगअलग कपड़ों के लिए अलगअलग हैंगर उपलब्ध हैं. मसलन, कोट को टांगने के लिए चौड़े हैंगर मिलते हैं, तो साड़ी टांगने के हैंगर पतले होते हैं. शर्ट और ट्राउजर्स के लिए क्लिप वाले हैंगर बाजार में उपलब्ध हैं.

5. यदि आप किसी ड्रैस को लंबे समय से नहीं पहन रहीं या फिर अब उसे आप कभी नहीं पहनना चाहतीं, तो ऐसे कपड़ों को वार्डरोब में रख कर उसे भरें नहीं, बल्कि उन्हें हटा दें ताकि नए कपड़ों के लिए वार्डरोब में जगह बन सके.

6. यदि आप के वार्डरोब में कपड़ों के साथ ही जूते रखने की भी जगह है, तो जूतों को खुला न रखें. उन्हें कैनवास के डब्बे के अंदर रखें. इस से कपड़ों से जूतों की गंध नहीं आएगी.

7. यदि कपड़ों को तह लगा कर सैल्फ में रखना है, तो एकजैसे कपड़ों को एकसाथ रखें यानी बौटम के साथ बौटम और टौप के साथ टौप रखें. इस से कपड़ों को खोजने में आसानी होगी.

8. जिस ड्रैस या आइटम का आप सब से अधिक इस्तेमाल करती हैं उसे वार्डरोब में ऐसी जगह रखें जहां से आसानी से निकाल सकें यानी उसे निकालते समय अन्य सामान डिस्टर्ब न हो.

9. यदि आप के वार्डरोब में ड्रैसेज और जूतों के अलावा बैडलाइन और तौलिए भी रखें हैं, तो उन्हें तह लगा कर रखें. इस से उन में सिलवटें नहीं पड़ेंगी और जगह की भी बचत होगी.

10. यदि आप के वार्डरोब में लाइट की व्यवस्था हो सके तो अच्छा होगा, क्योंकि रोशनी होने से आप को सामान आसानी से मिल जाएगा और दूसरा सामान डिस्टर्ब भी नहीं होगा.

11. यदि आप के वार्डरोब में बहुत स्पेस नहीं है, तो आप उस में हुक्स अटैच करवा सकती हैं. इस से कुछ कपड़ों को, जिन में सिलवटें नहीं पड़तीं उन्हें उन पर टांग सकती हैं. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...