अधिकांश महिलाएं कपड़े धोते समय सही तरीका नहीं अपनातीं. वे कपड़े मंहगे हों या सस्ते सब की धुलाई एक ही तरह से करती हैं. इस वजह से न सिर्फ कपड़ों की आयु कम होती है, उन का रंग भी बहुत जल्दी फेड हो जाता है. ऐसा करने से आप जितने पैसे खर्च कर के ड्रैस लाई हैं उतनी दफा आप उसे पहन भी नहीं पातीं. ऐसा करने के पीछे खास वजह यह हो सकती है कि लौंड्री में मंहगे कपड़ों धुलाई के अधिक पैसे लगते हैं. लेकिन इस का समाधान है. आप घर पर ही अपने महंगे कपड़ों की धुलाई सही व सुरक्षित तरीके से कर सकती हैं. इस से आप के कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएंगे और आप लंबे समय तक उन्हें इस्तेमाल भी कर सकेंगी.

आइए जानते हैं कि महंगे कपड़ों को कैसे साफ किया जाए:

अलग बिन में रखें

महंगे कपड़ों को कभी भी उस बिन में न डालें जहां आप रोजमर्रा के कपड़ों को रखती हैं. इन की बिन अलग होनी चाहिए.

इस बात का भी ध्यान रखें कि महंगे कपड़े अधिक दिन तक बिन में एक ही स्थिति में न पड़े रहें. ऐसा होने पर उन में परमानैंट क्रीज पड़ जाती है.

बिन को साफ स्थान पर रखें ताकि कपड़ों पर कोई दाग या निशान न पड़े.

बिन में अगर 2 अलग फैब्रिक के कपड़े डाल रही हों तो उन के बीच एक पेपर पार्टीशन जरूर दें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: नेचर का लेना है मजा, तो केरल है बेस्ट औप्शन

लेबल जरूर पढ़ें

हर ब्रैंडेड आउटफिट में एक लेबल लगा होता है, जिस पर उसे स्टोर करने और साफ करने के निर्देश लिखे होते हैं. उन्हें जरूर पढ़ें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...