सर्दी के मौसम में होम डैकोर में भी कुछ बदलाव जरूरी हो जाता है. लेयरिंग, ऐक्स्ट्रा कंफर्ट और वार्म फैब्रिक इंटीरियर में छोटेछोटे बदलाव कर के इस टास्क को आसानी से कम मेहनत व खर्च में पूरा किया जा सकता है. प्रस्तुत हैं, कुछ होम डैकोर टिप्स:

  1. कलर्स : सर्दी और गरमी का अंतर रंगों से ही स्पष्ट होता है. जहां गरमी में हलके रंगों का इस्तेमाल अच्छा लगता है, वहीं सर्दियों में वार्म और ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं. इसलिए अगर इस सीजन में घर में पेंट करवा रही हों तो वार्म और ब्राइट कलर्स ही चुनें. ये घर में गरमी का एहसास दिलाते हैं, साथ ही इन से घर डार्क भी लगता. इस के अलावा रैड, औरेंज या यलो के इस्तेमाल से भी घर में ऊर्जा का संचार होता है.

इस बात का ध्यान रखें कि आप 2 कंट्रास्ट रंग एकसाथ न लगाएं जैसेकि एक ही रंग के हलके और गहरे शेड्स आप के कमरे को हार्ड लुक दे सकती हैं.

3. लेयरिंग: सर्दियों में जिस तरह शरीर को लेयरिंग से गरम रखने के उपाय किए जाते हैं उसी तरह घर को भी लेयरिंग से वार्म लुक दिया जा सकता है. इस सीजन में वार्म लुक देने के लिए कारपेट्स राज, ब्लैंकेट्स और क्रिवल्ट्स पर ज्यादा इनवेस्ट करें. आजकल बाजार में कई रंग, डिजाइन, पैटर्न, साइज व आकार के कारपेट उलब्ध हैं.

कुछ ऐक्स्ट्रा पिलोज और कुशंस भी निकालें. कलर्स, टैक्स्चर और मैटीरियल ऐसा हो जो हर स्पेस पर गरमाहट प्रदान करे, लेकिन ओवरबोर्ड होने से बचना भी जरूरी है.

कई रंगों या टैक्स्चर के बजाय एक समान टोंस का इस्तेमाल कर के घर को कंफर्टेबल बनाएं. ध्यान रहे आप जो भी कारपेट खरीदें वह घर की मौजूदा शैली और रंग के अनुसार ही हो.

4. लाइटिंग: जब बात लाइटिंग की हो तो आप अपने कमरे को टास्क और ऐक्सैंट लाइटिंग से वार्म रख सकते हैं. इस के अलावा रूम को खूबसूरत और वार्म रखने के लिए फ्लोर और वौल लाइटिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. फ्लौरेसैंट बल्ब की जगह टंग्स्टन बल्ब का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह कमरे को वार्म लुक देता है.

आमतौर पर लोग इस सीजन में भारीभरकम परदे लगाते हैं या दरवाजेखिड़कियां बंद कर देते हैं. ऐसा न करें. इस से घर के अंदर का प्रदूषण बाहर नहीं निकल सकेगा. घर की एक खाली दीवार पर मिरर लगाएं.

ग्लास वर्क की कुछ ऐक्सैसरीज भी जरूर रखें ताकि वहां से लाइट रिफ्लैक्ट हो कर दूसरे कोनों तक पहुंच सके और जाड़े की कुनकुनी धूप घर के हर कमरे में आए. इस के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. यलो अंडरटोन वाले बल्ब लगाएं, इस के अलावा डार्क कौर्नर्स पर स्टेटमैंट लाइट लगाएं.

5. किचन: मौडर्न डैकोर में किचन का रूप सर्वाधिक बदला हुआ नजर आता है. अब एक खास स्टाइल के वर्कटौप्स या यूनिट्स नहीं दिखते. मिक्ंसिंग पर जोर है और अलगअलग कंट्रास्टिंग टैक्स्चर पर भी जोर दिया जा रहा है. स्लीक वर्कटोप्स, डार्क कैबिनेटरी के साथ क्लीन मार्बल्ड स्प्लैशबैक से इस सीजन किचन को नया लुक मिल सकता है.

6. स्टैंड कैंडल्स: ऐसी कैंडल्स चुनें जो आप के घर के डैकौर को कौंप्लिमैंट करे. किसी एक कौर्नर पर होल्डर्स में इन्हें लगाएं या प्लेट या बौल में सजाएं. घर में फायरप्लेस हो तो उस के आसपास कौफी टेबल, रगस और 2-3 कुरसियां डालें या कौर्नर्स पर कैंडल्स जलाएं. कैंडल्स घर को गरमाहट का एहसास देंगी. लाइट स्टैंड कैंडल्स या फ्रैगरैंट स्टिक्स का प्रयोग भी कर सकती हैं.

7. विंडो सीट: घर में गरमाहट महसूस करने के लिए डार्क शेड के परदे लगाएं. ऐसा करने से गरमी का एहसास होगा. लेकिन सुबह के समय इन्हें हटाना न भूलें. इस के अलावा विंटर हौलिडे में विंडो सीट आप के कंफर्ट को बढ़ा देगी.

पूर्व दिशा वाली खिड़की पर एक कोजी सा सिटिंग अरेंजमैंट करें. यह जगह अलसाई दोपहर में बुक रीडिंग, सुस्ताने या म्यूजिक सुनने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. एक छोटी सी सेटी लगाएं और इसे पफी सीट कुशंस और तकियों से सजाएं. खिड़की से बाहर देखने पर ग्रीनरी दिखाई दे इस बात का ध्यान रखें. हर सीजन में मौसम के अनुकूल बदलाव करने से घर को नया रंगरूप मिलता है.

8. फूलों का रखें ध्यान: सर्दियों के रंगबिरंगे फूल घर को नैचुरल भी बनाते हैं, बेहिचक घर के इंटीरियर और ऐक्स्टीरियर में इन का इस्तेमाल किया जा सकता है. रजनीगंधा और रंगबिरंगे ग्लैडियोला सर्दियों की शान हैं. रजनीगंधा की भीनी खुशबू पूरे घर को महकाएगी. प्लांटर्स को ब्राइट कलर्स से पेंट कर नया लुक दें. सर्दियों में जरा भी नमी कम होने पर पौधे मुर झाने लगते हैं, इसलिए इन्हें पानी देना न भूलें. फूल प्रकृति का एहसास दिलाते हैं. अगर ऐलर्जी हो तो आर्टिफिशियल फ्लावर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

– घर के इंटीरियर की आधी कहानी इस के फर्नीचर से बयां होती है. जरूरी नहीं कि फर्नीचर महंगा हो, तभी अच्छा होगा. बाजार में कम दाम में भी अच्छा फर्नीचर मिल जाएगा. ध्यान इस पर केंद्रित होना चाहिए कि फर्नीचर देखने में आकर्षक हो, घर के बाकी इंटीरियर से मेल खाता हो, साथ ही सिंपल और आरामदायक भी हो. फर्नीचर ऐसा होना चाहिए, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके. कई बार फर्नीचर की अलगअलग प्लेसिंग से भी कमरे का लुक बदल जाता है. इसलिए समयसमय पर सैटिंग चेंज करती रहें.

– घर में फालतू पुराना या टूटा सामान न रखें. इस से घर का इंटीरियर निखर कर नहीं आएगा, साथ ही यह बेवजह जगह खराब करेगा. जितना ज्यादा सामान होगा, घर को ठीक रखने में उतनी ही दिक्कत होगी.

– अगर डाइनिंग टेबल की कुरसियों पर फोम या फैब्रिक लगा हो तो सर्दियों में यह गरमाहट का एहसास देगी. इस पर डिजाइन कवर लगा सकती हैं. कुरसियों पर सिल्क का फेब्रिक भी जाड़े के दिनों में गरमाहट देता है.

– भारतीय घरों में अमूमन फायरप्लेस का इस्तेमाल नहीं होता. आप चाहें तो आर्टिफिशियल फायरप्लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. घर को जितना गरम, ब्राइट और आरामदायक रखेंगी वह उतना ही खुशनुमा दिखेगा. फिर देर किस बात की? अपने घर को अपने बजट के अनुसार सजा कर खुशनुमा बनाएं. आप के घर का नया रूप, नए साल का बेहतरीन तोहफा साबित होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...