त्योहारों के आते ही चारो तरफ खुशियों की लहर दौड़ने लगती है. प्रकृति से लेकर मानव जन सब ख़ुशी से झूम उठते है और हो भी क्यों न? बारिश के बाद खिलती धूप और चारों तरफ की हरियाली इसे और भी खूबसूरत बनाती है, ऐसे में लोग उत्सव में अपने घरों की सजावट में थोड़ी फेर बदल कर एक नया लुक और नयी ताजगी भर सकते है. इस बारें में माय पूजा बॉक्स की को फाउंडर और इंटीरियर एक्सपर्ट कावेरी सचदेवा कहती है कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से कोई भी त्यौहार बाहर जाकर मनाया नहीं जा सकता है, ऐसे में घरों को नया लुक देकर नयी उमंग और ताजगी परिवार में लाई जा सकती है. कुछ खास टिप्स निम्न है, जिससे आप घरों को आकर्षक बना सकती है, 

1. पुराने सामानों को करें रिसायकल

त्योहारों के मौसम में घर की साफ-सफाई और रंग-रोगन करना आम बात है, इस बार तो कोरोना की वजह से वह भी संभव नहीं, इसलिए जो भी करें खुद को ही करना पड़ेगा. इसके लिए साफ-सफाई के दौरान जो भी वस्तु आपकी सजावट के लिए प्रयोग हो सकता है, उसे एक तरफ रखे. जब घर की सजावट कर रही है, तो उन सामानों को उचित स्थान पर रखते हुए सजाये, अगर किसी सामान को साफ करने या रंगने की जरुरत हो, तो उसे नया रंग देकर नया लुक दें. पुराने सिल्क या ब्रोकेट के कपड़ों को सजावट में प्रयोग कर सकती है, इसमें बनारसी सिल्क साड़ी, बांधनी दुपट्टा या सिल्क के स्टोल निकाले, जिससे आप कुशन कवर या पर्दों पर लपेट कर एक खुबसूरत सी गांठ बाँध सकती है. जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ एथनिक लुक भी देगा. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...