अगर आपके घर में चूहों ने उपद्रव मचा रखा है और आएं दिन चूहों का आतंक बढ़ता जाता है. अक्‍सर चूहे भी मौसम के प्रकोप से बचने के चक्‍कर में  अपने लिए जगह ढूंढतें हुए घरों में बिल बनाकर रहने लगते है.चूहें जिस घर में भी घुसते हैं वहां नुकसान जरुर करते हैं. घर का नुकसान तो अलग बात है, इनसे कई तरह की बीमारियां होने का भी डर लगा रहता है.

आप इन्हें भगाने की लाख कोशिश करती हैं, फिर भी आप इनको भगाने में नकाम हो जाती हैं. हाल ही में चूहों के वजह से लेप्टोस्पायरोसिस के मुंबई में गंभीर कैसेज देखने को मिलें. चूहों को मारने के लिए लोग बाजार में मिलने वाली कई दवाईयों का भी प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसा करने से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है. बिना दवाईयों के उपयोग से भी आप घरेलु चीजों की मदद से चूहों को भगा सकती हैं.

आइए बताते हैं आपको कि कैसे चूहों को घर से भगा सकती हैं.

चूहें तेजपत्ते की मीठी खुश्‍बू से जल्‍द खींचे चले आते है, जिसका नतीजा ये होता है कि इसे खाते है इसके विषैले तत्‍व की वजह से वो मर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कमरे की सफेद दीवारों को सजाएं कुछ ऐसे

इंसान के बाल भी चूहों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसे फेंकने के बजाए चूहों के बिल के पास रख दें. चूहे इसे खाकर मर जाएंगे. गोबर चूहों के बिलों के पास गोबर रख दें, इसे खाने के बाद चूहें पेट के संक्रमण से मर जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...