महानगर हों या छोटे शहर आए दिन चोरी की घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं. चोर घर को खाली देख तुरंत हाथ साफ कर लेते हैं. लेकिन अब आप को चोरों से डरने की जरूरत नहीं और न ही अपने घूमने के प्रोग्राम को कैंसल करने की, क्योंकि आज की हाईटैक, स्मार्ट टैक्नोलौजी के जमाने में अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के सस्ते, सुंदर और टिकाऊ विकल्प उपलब्ध हैं, जिन के जरीए आप कहीं भी रह कर अपने घर पर नजर रख सकती हैं. नीबू लटकाने से या पूजा करवाने से आप का घर सुरक्षित नहीं होगा, यह याद रखें.
1. वाई-फाई सर्विलांस कैमरा
आजकल ज्यादातर नौकरीपेशा हैं. ऐसे में घर की चिंता हमेशा सताती रहती है. लेकिन अब आप वाईफाई कैमरा लगा कर बेफिक्र हो सकती हैं, क्योंकि इस में लगा सैंसर किसी भी तरह की आवाज या चहलकदमी को पहचान लेता है और आप को ईमेल के जरीए अलर्ट भेज देता है. इस में नाइट विजन की भी सुविधा है, जिस से अंधेरे में भी यह काम करता है और इस से आप को चित्र, वीडियो मिल सकते हैं. यह आप के फोन से भी कनैक्ट हो सकता है जिस से कहीं भी रह कर आप अपने घर पर होने वाली गतिविधि को देख सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं घर
2. औटोमैटिक लाइट
घर की सुरक्षा के लिए लाइट टाइमर भी एक अच्छा विकल्प है. इस की खूबी यह है कि यह आप के द्वारा तय समय पर जलेगी और बंद होगी. इतना ही नहीं, इस में एक खास खूबी यह भी है कि यदि आप इसे रेडियो से कनैक्ट कर देती हैं, तो लाइट जलने के साथसाथ गाना भी बजने लगेगा, जिस से चोरों को भ्रम होगा कि कोई घर में है और फिर वे घर में घुसने की हिमाकत नहीं करेंगे.
3. फिंगर लौक
यह शानदार डिवाइस सुरक्षित और भरोसेमंद है तथा जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है. यह फिंगर लौक एक इलैक्ट्रौनिक लौक है, जिस में स्कैनर लगा होता है. इस में परिवार के सभी सदस्यों के फिंगर प्रिंट लौक किए जाते हैं. दरवाजा सिर्फ उन की फिंगर को पहचान कर ही खुलता है. यदि कोई इसे तोड़ने या खोलने का प्रयास करता है, तो घर के अंदर लगा सायरन बजने लगता है. इस तरह से आप की गैरमौजूदगी में भी आप का घर सुरक्षित हरेगा. आजकल लोग मुख्य दरवाजे पर बायोमीट्रिक्स न्यूमैरिक लौकिंग, प्री टाइम सैटिंग, कार्ड स्वैपिंग लौक आदि का उपयोग अधिक कर रहे हैं.
4. वीडियो डोर फोन
यह एक ऐसा डिवाइस है, जिसे ऐंट्री गेट पर लगाया जाता है. जब भी आप के गेट पर आ कर कोई बैल बजाता है, तो उस का फोटो अंदर लगी स्क्रीन पर आ जाता है और अनजान व्यक्ति से गेट खोले बिना भी बात की जा सकती है. यह डिवाइस चोरी व अपराध होने से बचाता है. इस डिवाइस को आप चाहें तो अपने स्मार्ट फोन से भी कनैक्ट कर सकते हैं. वैसे यह सिस्टम वाईफाई पर भी काम करता है. ऐसे में अगर आप घर पर नहीं होंगी, तो भी घर आए व्यक्ति से बात कर उस से काम पूछ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: घर में होगी मच्छरों की नो एंट्री
5. इंट्रूजन अलार्म
बाहर की सुरक्षा के बाद हमें अपने घर के अंदर की सुरक्षा के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए. यदि कोई किसी तरह इन सुरक्षा उपकरणों से चालाकी कर के अंदर प्रवेश करने में कामयाब हो भी जाता है तो घबराएं नहीं. घर को ऐसी स्थिति से बचाने के भी उपाय मौजूद हैं. इस के लिए आप अपने घर में इंट्रूजन अलार्म जैसे हाईटैक उपकरण लगा सकती हैं. आप की गैरमौजूदगी में यदि कोई घर के अंदर अनधिकृत रूप से प्रवेश करता है या घर में कुछ असामान्य होता है, तो यह अलार्म उस की पहचान कर अलार्म बजा देता है. इस में कुछ फोन नंबर भी फीड करने की सुविधा होती है, जिस से आप तक सूचना पहुंच जाती है.
6. फायदे हैं अनेक
– घर में इन सिक्योरिटी गैजेट्स लगाने से आप के कीमती सामान की सुरक्षा होती है.
– इन की सहायता से चोरों का पता आसानी से लगाया जा सकता है.
– आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से आप दूर रह कर भी आसानी से घर पर नजर रख सकती हैं, देख सकती हैं कि घर में क्या हो रहा है, साथ ही दरवाजे के लौक, रोशनी व अन्य उपकरणों पर नियंत्रण रख सकती हैं.
– इन की सहायता से घर में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है.
– यदि आप वर्किंग हैं, तो कैमरे की सहायता से बच्चों पर नजर रख बेफिक्र हो औफिस में काम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- बहुत आरामदायक है ये मौड्यूलर किचन