बदलते दौर में स्किन केयर का मतलब हाईजीन और मौइश्चराइजर तक सीमित नहीं रह गया है. ऐसे में यह ध्यान रखें कि स्किन केयर उत्पादों में कैमिकल तत्त्व और प्राकृतिक अवयव किस अनुपात में मिलाए गए हैं. साबुन या अन्य स्किन केयर उत्पाद खरीदते समय उस के अवयवों की सूची जरूर पढ़ें.

1. और्गेनिक हार्वेस्ट की पेशकश

और्गेनिक हार्वेस्ट ने ब्लू लाइट टैक्नोलौजी से युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज पेश की है, जो इलैक्ट्रौनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट और खतरनाक यूवी किरणों से त्वचा को बचाती है. यह प्रोडक्ट नौर्मल और औयली त्वचा के लिए एसपीएफ 30, एसपीएफ 50 और एसपीएफ 60 की रेंज में उपलब्ध है. और्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं.

ये भी पढ़ें- अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

2. क्लोविया की पेशकश

क्लोविया अपने नवीनतम पावरपफ गर्ल्स नाइट वियर कलैक्शन के साथ पुरानी यादों के सफर पर ले जाता है. शुगर, स्पाइस ऐंड ऐवरीथिंग नाइस के साथ तैयार की गई सुंदर शैलियों के साथ अपने बचपन की यादों को फिर से ताजा करें. सुंदर डिजाइन में तीन सुपर गर्ल्स-बटरकप, ब्लौसम और बबल्स इन में शामिल हैं.

3. मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर

मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर एक ऐसा हैल्दी प्रोडक्ट है, जिस की मदद से आप अपने घर में पीने के पानी से सोडा या कोई भी शानदार पेय बना सकते हैं. इस की मदद से आप अपने मनपसंद पेय में फिज मिला कर उस का आनंद ले सकते हैं. यह कार्बन डाईऔक्साइड गैस (सीओटू) के सिलैंडर के साथ आता है जो लगभग 25 लिटर सोडा बना सकता है. इस का रिफिल सिलैंडर सिर्फ रू130 में उपलब्ध है, जिस से1 लिटर सोडे पर सिर्फ रू4 लागत आती है. सोडामेकर 500 एमएल बीपीए बोतल के साथ आता है. इस की कीमत रू3,400 से रू3,950 के बीच है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...