लेखक- पूजा भारद्वाज
आप का घर सुंदर है, साफ है और सजा हुआ है, लेकिन फ्रैश नहीं है, तो घर आने वाले मेहमानों का ध्यान सजावट पर नहीं, बल्कि घर में मौजूद अजीब सी स्मैल पर जाएगा और उन का वहां बैठना दूभर हो जाएगा. अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहती हैं और रासायनिक रूम फ्रैशनर नहीं, बल्कि घरेलू फ्रैशनर से घर महकाना चाहती हैं, तो इन टिप्स पर अमल करें:
होममेड फ्रैशनर की बात है अलग
घर को महकाने के लिए वैसे तो बाजार में अनेक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन होममेड प्राकृतिक फै्रशनर की बात ही कुछ और है, क्योंकि ये मूड को बेहतर बनाने के साथसाथ वातावरण को भी सुगंधित बनाते हैं और स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इन की प्राकृतिक खुशबू इतनी लुभावनी होती है कि तनमन ताजगी से खिल उठता है.
1. बेकिंग सोडा और नीबू
एक कटोरे में पानी भर कर उस में कुछ बूंदें नीबू रस की डालें. नीबू रस में ऐसी ताकत होती है, जो आसपास की स्मैल को कवर कर देती है. इस के अलावा एक कांच कि बोतल में बेकिंग सोडा और नीबू के छोटेछोटे टुकड़े काट कर घर के किसी कोने में रख दें. पूरे घर में खुशबू रहेगी और फ्रैशनैस बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- इन घरेलू तरीकों से करें सफेद कपड़ों की देखभाल
2. कपूर
वैसे तो कपूर का प्रयोग हवन सामग्री में खूब किया जाता है, लेकिन यह घर को फ्रैश करने का भी काम करता है, क्योंकि कपूर जैसे ही हवा के संपर्क में आता है, तो वह उड़ने लगता है और घर को पूरी तरह से महका देता है. अत: इसे होम फ्रैशनर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस के लिए बस आप को एक जार में कपूर, बेकिंग सोडा, नीबू के छिलके और गुलाब की कुछ पंखुडि़यां डालनी हैं और कांच के जार को किसी सुंदर से नैट से कवर कर रख देना है. यह जब भी हवा के संपर्क में आएगा तो इस से खुशबू उड़ने लगेगी, जिस से घर की बदबू दूर हो जाएगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन