लॉकडाउन के चलते इस समय हर कोई अपने घर में ही रहकर समय बिता रहा है. ऐसे में आपको बोरियत होना स्वाभाविक है. इस खाली समय को सोशल मीडिया पर बिताने के बजाए आप अपनी एनर्जी का इस्तेमाल अपने घर को सजाने में कर सकते हैं.
आप बड़े आसान से तरीकों से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इस लोकडाउन में पैसा खर्च किए बिना अपने घर को नया लुक दें और मौजूदा चीजों से ही घर की खूबसूरती में चारचांद लगाएं.
कैसे बढ़ाए घर की रौनक
1. सबसे पहले जगह खाली करें
इंटीरियर डिज़ाइनर उमेश शर्मा का कहना है कि ये घर को नया लुक देने की दिशा में सबसे अहम कदम है. अपने घर के हर कमरे में जाएं ,बेकार पड़े पेपर,कार्डबोर्ड , बोक्स निकालें. ऐसी चीजें निकालें जो न तो घर को सजाने के काम आएंगी और न ही आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं. फर्श सामान इकट्ठा करने की जगह नहीं है, लेकिन अकसर हम घर के कोनों में बेकार सामान जमा कर ही देते हैं. इन्हें हटाकर कमरे में फिजिकल स्पेस को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करते ही आपका घर साफ़ नज़र आने लगेगा.
ये भी पढ़ें- मॉल से लेकर होटल-रेस्तरां खुले, लेकिन जारी है कुछ गाइडलाइन
2. बैडरूम को आधुनिक लुक दें
आपका बैडरूम ही ऐसी जगह होता है , जिसे आप कलर, पैटर्न और लक्ज़री का बेहतर संयोजन बना सकते हैं. अगर हम बैडिंग आईडिया की बात करें तो बैड के टोप से बॉटम तक की हर लेयर का ध्यान रखें. आप बैडशीट के लिए हलके रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या बोल्ड, मोनोक्रोमेटिक या आधुनिक पैटर्न से युक्त पिल्लो,डुवेट कवर और थ्रो ब्लैंकेट के साथ बैडरूम को सजा सकते हैं. सही रंग का इस्तेमाल करने से कमरे का आकार बड़ा दिखता है. कॉफ़ी टेबल के नीचे अलग अलग साइज के रंग इस्तेमाल कर आप बैडरूम को बड़ा लुक दे सकते हैं. आप कमरे में इंडोर प्लांट्स भी लगा सकते हैं. आप दीवार पर छोटे छोटे मिरर लगाकर कमरे को बड़ा लुक दे सकते हैं और इन्हें घर में रखे कई रंगों के फ्रेम में सजाकर घर को शाही अंदाज में सजा सकते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स