Hosting House Party : मौसम और समय कोई भी हो हम छोटी सी खुशी को भी दोस्तों और परिवारजनों के साथ पार्टी कर के शेयर करते हैं. होटल या रैस्टोरेंट जहां बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त रहते हैं, वहीं यदि आप के घर में थोड़ा सा भी स्पेस है तो आप घर पर भी किसी भी छोटीमोटी पार्टी को मैनेज कर सकते हैं.
घर पर पार्टी करने का सब से बड़ा लाभ यह होता है कि होटल की अपेक्षा घर में आप और आप के मेहमान फ्री हो कर ऐंजौय कर सकते हैं क्योंकि यहां पर किसी भी प्रकार की कोई बंदिश नहीं होती है साथ ही यह होटल की अपेक्षा काफी बजट फ्रैंडली भी रहता है.
घर पर पार्टी करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि घर पर भी आप होटल जैसी पार्टी का आनंद उठा सकें :
थीम है सब से जरूरी
आजकल हौलीबुड, बौलीवुड, स्पोर्ट्स, 90 टीज, औस्कर रैड कार्पेट, सुपर हीरो, हैलोवीन जैसी पार्टी थीम प्रचलन में हैं। आप अपनी मनपसंद कोई भी थीम चुन सकते हैं. सभी मेहमानों को थीम के बारे में सूचित कर दें ताकि मेहमान थीम के अनुसार अपना आउटफिट और मेकअप डिसाइड कर सकें. जहां तक हो सके आप अपने घर की सजावट को भी थीम के साथ मैच करने का प्रयास करें.
डांस ऐंड फन
कोई भी पार्टी डांस और फन के बिना अधूरी होती है इसलिए पार्टी स्पेस के एक कौर्नर में डांस फ्लोर तैयार अवश्य रखें. कुछ कौमन डांस सौंग्स के साथसाथ मेहमानों के इंडीविजुअल डांस के सौंग्स की भी लिस्ट बना कर रखें ताकि आप सभी मेहमानों के सौंग्स आराम से चला सकें. आप स्वयं भी पार्टी को ऐंजौय कर सकें। गाने चलाने के लिए किसी प्रोफैशनल की मदद भी ली जा सकती है.
डांस फ्लोर को रंगबिरंगी लाइट्स से सजा कर डैकोरेटिव लुक दिया जा सकता है.
फ्लावर डैकोरेशन
कोई भी पार्टी डैकोरेशन के बिना अधूरी रहती है. घर की सजावट में सफेद, पिंक, लाइट यलो जैसे सौफ्ट न्यूट्रल रंगों के फूलों को शामिल करें ताकि ब्लैक, गोल्डन और सिल्वर जैसे पार्टी थीम के प्रत्येक रंग के साथ फूलों का बैलेंस बना रहे.
यदि आप का बजट हो तो आप आर्टिफिशियल फ्लावर्स की जगह रजनीगंधा, गुलाब, मोगरा और गेंदे के फूलों से भी सजावट कर सकते हैं. अधिक शाइन के लिए आप गोल्डन ग्लिटर से ढंके गिलास जार वास का भी प्रयोग कर सकतीं हैं.
कलर्स तय करें
थीम के अकौर्डिंग आप कलर निर्धारित करें. थीम कोई भी हो आप बहुत सारे रंगों का प्रयोग करने के बजाय एक मेन रंग के साथ 2 कंट्रास्ट कलर तय करें ताकि पार्टी बहुत अधिक भड़काऊ न हो कर सौम्यता बनी रहे.
प्रभावी हो डैकोरेशन
बहुत अधिक डैकोरेशन से जगह को भरने की जगह प्रभावी डैकोरेशन रखें मसलन यदि बर्थडे पार्टी है तो बड़ेबड़े 2-3 बर्थडे वाले बैलून लगा दें। ऐनिवर्सरी पार्टी में हार्टशेप के बैलून लगाए जा सकते हैं. इसी तरह रिटायरमैंट पार्टी में आप ग्रे और व्हाइट कलर के बैलून लगा सकती हैं.
अवसर के अनुकूल आप किसी एक दीवार पर एक बड़ा सा बैनर लगा कर उसे मुख्य दीवार बना सकते हैं. अलगअलग लेंथ और साइज की सजावट का उपयोग करें. तैरते हुए हीलियम गुब्बारे या लटके हुए पौमपौम का प्रयोग भी किया जा सकता है.
पर्याप्त हो स्पेस
मेहमानों की संख्या के अनुसार टेबल सजाएं। ध्यान रखें कि मेहमानों के पास बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो. यदि आप छोटी सी पार्टी को भी ग्रैंड लुक देना चाहते हैं और आप के पास पर्याप्त स्पेस है तो बुफे के स्थान पर कुछ राउंड टेबल और चेयर्स को सेट करें ताकि मेहमानों को प्लेट ले कर हरसमय खड़ा न रहना पड़े.
घड़ी न भूलें
यदि आप ने पार्टी के लिए कुछ गेम्स प्लान किए हैं तो काउंटडाउन याद दिलाने के लिए दीवार पर 1 या 2 बड़ी घड़ियां लगाएं अथवा सैंड टाइमर सेट करें. आप चाहें तो डैकोरेटिव अलार्म क्लौक भी सेंटर में सेट कर सकते हैं.
पैट्स को दूर रखें
आजकल अधिकांश घरों में पेट्स होते हैं. पार्टी अरैंज करते समय कोशिश करें कि पैट्स पार्टी में डिस्टरबैंस न करें. आप इन्हें किसी कमरे में बंद करें या फिर एक दिन के लिए डौग होस्टल में भेज दें ताकि सभी मेहमान और आप निश्चिंत हो कर पार्टी को ऐंजौय कर सकें.