आज जगह-जगह सुरक्षा को ले कर स्पाई कैमरे लगाए जा रहे हैं. लेकिन हमारे आसपास ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोग हैं जो इन सुरक्षा कवच कैमरों को अपराध का कारण बनाने पर तुले हुए हैं.
हम जब भी बाहर जाते हैं तो ज्यादातर जगहों पर कैमरे लगे देखते हैं. ऐसे में हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. लेकिन अब लोग इन कैमरों को देख कर सुरक्षित कम असुरक्षित ज्यादा महसूस करते हैं. हम बाहर चेंजिंगरूम, होटलरूम, पब्लिक वाशरूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ऐसी जगहों पर गुप्त कैमरे लगे होते हैं, जिन की हमें खबर तक नहीं होती. इन कैमरों के जरीए महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जाते हैं और फिर उन्हें इंटरनैट और पोर्न साइट्स पर डाल दिया जाता है. इस का पता उन्हें तब चलता है जब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जिस के कारण उन की काफी बदनामी होती है और उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो इस बदनामी को झेल नहीं पातीं और आत्महत्या कर लेती हैं.
कहीं घूमने का हो प्लान तो हो जाइए अलर्ट
ऐसे में अगर आप भी बाहर घूमने या किसी होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार होटल में कमरे की तलाशी जरूर ले लें. यदि आप कपड़ों की शौपिंग करने जा रही हैं तो चेंजिंगरूम में अपनी नजर जरूर दौड़ा लें. कहीं कोई हिडन यानी स्पाई कैमरा आप की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ न कर रहा हो. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जहां हिडन कैमरों का गलत फायदा उठाया जाता है. कुछ साल पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा के एक शोरूम के चेंजिंगरूम में खुफिया कैमरे को पकड़ा था.