हमारे जीवन का वह व्यक्ति जो हमेशा हमारी देखभाल करता है, चाहे हम कितने भी करीब या दूर हों, जो जानता है कि हम उस समय क्या चाहते हैं, हमारी मां के अलावा कोई नहीं है.माँ वह है जो हमारी देखभाल करना, हमारी जरूरतों, माँगों, नखरे को पूरा करना और हमारे जीवन को बेहतर बनाना कभी नहीं भूलती.
लेकिन क्या आपने कभी अपनी माँ को उसकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद दिया है? यदि हाँ, तो यह बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं, तो आपको अपनी गलतियों को ठीक करने का विशेष अवसर मिला है ‘Mother’s Day’ के रूप में. आखिरकार, आपकी माँ आपके अस्तित्व का कारण है और वह आपके सभी प्यार, सम्मान और ध्यान की हकदार है.
जी हाँ दोस्तों, ‘Mother’s Day’ बस आने ही वाला है. हर साल, हम अपनी माओं के साथ मई के दूसरे रविवार को ‘Mother’s Day’ सेलिब्रेट करते है.इस साल ‘Mother’s Day’ 10 मई को है.
हालांकि, इस साल, यह थोड़ा अलग होगा क्योंकि आप में से कई कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन में फंस गए हैं.बाहर जाने की बहुत कम या कोई गुंजाइश नहीं होने से,हम अपने घर नहीं जा सकते हैं.हममे से बहुत कम वो खुशनसीब है जो lockdown से पहले ही अपने घर चले गए .
पर कोई बात नहीं दोस्तों ,भले ही हम लॉकडाउन में हो ,भले ही हमारे आस-पास की चीजें समान न हो , लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की हम अपनी माँ के साथ ‘Mother’s Day’ सेलिब्रेट नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: स्मार्ट फिटनेस के लिए जरूरी हैं शूज
भले ही हम उनके पास हो या न हो, हम घर से ही हम अपनी माँ के लिए इस दिन को ख़ास बना सकते है. आखिरकार माँ और बच्चे के बीच की सबसे मज़बूत डोर ‘एहसास’ ही तो है.
तो चलिए जानते है की हम घर से ही इस दिन को अपनी माँ के लिए कैसे ख़ास बना सकते है-
1- वर्चुअल मदर्स डे पार्टी का आयोजन करें
यदि सही तरीके से प्लानिंग की जाए तो एक वर्चुअल पार्टी भी मज़ेदार हो सकती है. वर्चुअल पार्टी में शामिल होने के लिए आप अपने सभी भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय कर सकते हैं। आप अपनी माँ का पसंदीदा गीत भी अपनी माँ को dedicate कर के सुना सकते है. आप और आपके भाई-बहन कुछ यादगार किस्से भी साझा कर सकते हैं, जो आपकी माँ के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। वर्चुअल पार्टी के दौरान ,अंताछरी खेलना भी एक अच्छा विचार है. स्काइप, ज़ूम और व्हाट्सएप जैसे कई वीडियो कॉलिंग ऐप आपके इस दिन को यादगार बनाने में मदद कर सकते हैं.
2- अपने हाथों से अपनी माँ के लिए एक प्यारा सा लैटर लिखें
इस दुनिया में कुछ भी हाथों से लिखे गए शब्दों के जादू की जगह नहीं ले सकता. व्हाट्सएप messages , फेसबुक स्टिकर और टिकटॉक वीडियो के समय में, अपने हाथों से लिखे गए लैटर का अपना ही आकर्षण है.इसकी जगह कोई नहीं ले सकता .
अपनी माँ के लिए अपने हाथों से एक छोटा सा पत्र लिख कर उसके निस्वार्थ भाव के लिए धन्यवाद दें और उनको यह विश्वास दिलाएं की चाहे कुछ भी हो जाये आप हमेशा उनके साथ हो.
इतने वर्षों से आपकी माँ ने आपके लिए जो कुछ भी किया है उसने लिए अपनी माँ के प्रति अपना आभार व्यक्त करना वास्तव में दिल को छू लेने वाला हो सकता है. और यकीन मानिये ये आपकी माँ को बहुत अच्छा लगेगा.
3- बेक-ए-केक
‘Mother’s Day’ बिना कुछ मीठा पूरा नहीं होगा.लॉकडाउन के इस समय में,जब सारी बेकरी और रेस्टोरेंट बन्द है तो ‘Mother’s Day’ के लिए केक मिलना थोड़ा मुश्किल होगा. तो क्यूँ न इस ‘Mother’s Day’ अपनी माँ के लिए अपने हाथों से केक bake किया जाये.यकीन मानिये ये करने से आपको बहुत satisfaction मिलेगा.
दोस्तों मैंने अपने पहले आर्टिकल में घर पर ही बिना ओवन,बिना माइक्रोवेव के केक बनाना बताया था अगर आप चाहे तो आप search कर सकते हैं.
4- एक वर्चुअल डांस क्लास में भाग लें
विशेष रूप से लॉकडाउन के लिए कई गतिविधियां ऑनलाइन होस्ट की जाती हैं. कोई भी इन कक्षाओं में अपना और अपनी माओं का आसानी से पंजीकरण कर सकता है और डांस या music सीखने के लिए एक मजेदार समय का आनंद ले सकता है.
5- ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड भेजें
अगर आप इस ‘Mother’s Day’ अपनी माँ से दूर हैं तो कोई बात नहीं ,आप अपनी माँ को एक ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड भेजकर अपनी feeling उनके लिए express कर सकते हैं. आप इसमें अपनी माँ की कोई भी पुरानी या नयी तस्वीर डाल सकते हैं और इसके साथ विशेष नोट्स और संदेश भी जोड़ सकते है.यकीन मानिये यह ,इस मदर्स डे को आपकी माँ के लिए यादगार बना सकते हैं.
6- एक Video Collage बनाएं
ये तो आप जानते ही हैं की आपका बचपन और उसकी यादे आपकी माँ के लिए कितनी अनमोल है.अगर आपने कभी गौर किया हो तो जब भी आपकी माँ आपके बचपन की बाते करती है तो उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक होती है .
आप अपने बचपन और अपनी माँ की कुछ सबसे प्यारी तस्वीरों को खोजने के लिए थोड़ा होमवर्क करें और उनका पसंदीदा गीत(जो वो बचपन में आपके लिए गाया करती थी ) के साथ एक वीडियो कोलाज बनाएं .यकीन मानिये उनके चेहरे की चमक फिर से वापस आ जाएगी.
7-पूरा दिन साथ में बिताये
दोस्तों जिस माँ ने आपके लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी खर्च कर दी है क्या उस उस माँ के लिए हम एक दिन भी नहीं निकाल सकते .दोस्तों अपने आपसे एक वादा करिए की यह पूरा एक दिन आपकी माँ के नाम होगा. अपनी माँ को यह बताने के लिए कि आप पूरी दुनिया में उससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और अपने आपको खुशकिस्मत मानते है की वो आपकी माँ है.
मै तुझे क्या दूं ऐ माँ ,तेरे होने से ही तो मेरी ज़िन्दगी है
ये भी पढ़ें- ATM से लेकर गैस सिलेंडर तक, 2 मई से बदले ये 7 नियम