हमारे जीवन का वह  व्यक्ति जो हमेशा हमारी देखभाल करता है, चाहे हम कितने भी करीब या दूर हों, जो जानता है कि हम उस समय क्या चाहते हैं, हमारी मां के अलावा कोई नहीं है.माँ  वह है जो हमारी देखभाल करना, हमारी जरूरतों, माँगों, नखरे को पूरा करना और हमारे जीवन को बेहतर बनाना कभी नहीं भूलती.

लेकिन क्या आपने कभी अपनी माँ को उसकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद दिया है? यदि हाँ, तो यह बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं, तो आपको अपनी गलतियों को ठीक  करने का विशेष अवसर मिला है ‘Mother’s Day’ के रूप में. आखिरकार, आपकी माँ आपके अस्तित्व का कारण है और वह आपके सभी प्यार, सम्मान और ध्यान की हकदार है.

जी हाँ दोस्तों, ‘Mother’s Day’ बस आने ही वाला है. हर साल, हम अपनी माओं के साथ मई के दूसरे रविवार  को ‘Mother’s Day’ सेलिब्रेट करते है.इस साल ‘Mother’s Day’ 10 मई को है.

हालांकि, इस साल, यह थोड़ा अलग होगा क्योंकि आप में से कई कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन में फंस गए हैं.बाहर जाने की बहुत कम या कोई गुंजाइश नहीं होने से,हम अपने घर नहीं जा सकते हैं.हममे से बहुत कम वो खुशनसीब है जो lockdown से पहले ही अपने घर चले गए .

पर कोई बात नहीं दोस्तों ,भले ही हम लॉकडाउन में हो ,भले ही हमारे आस-पास की चीजें समान न  हो , लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की हम  अपनी माँ के साथ ‘Mother’s Day’ सेलिब्रेट नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: स्मार्ट फिटनेस के लिए जरूरी हैं शूज

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...