हर धड़कते दिल की यही तमन्ना होती है कि अपने जीवनसाथी के साथ उन्मुक्त गगन की छांव में बेफिक्र मस्त उड़ान भरता रहे, उफनती नदी की लहरों में खुशियों की फुहारों का मजा लेता रहे. लेकिन शादी पूरी एक जिंदगी का लंबा सफर होता है. हनीमून पीरियड औफ होते ही प्यार में उड़ते प्रेमी जोड़े का सामना जब जिंदगी की सचाई से होता है तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी ने उन के प्यार के पंछी के बेदर्दी से पर कतर दिए हों, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर दंपती शादी के सही अर्थ यानी गृहस्थ जीवन के कर्म का ज्ञान रखें तो शादीशुदा जीवन में खुशियां ही खुशियां हैं. बस कुछ बातों को समझना है. सिर्फ समझाना ही नहीं व्यवहार में भी लाना जरूरी है.

शादी एक पार्टनरशिप

शादी एक 50-50 की पार्टनरशिप है, जहां दोनों के बीच आपसी समझदारी, एकदूसरे के प्रति विश्वास और सम्मान का होना निहायत जरूरी है. तभी वे बेझिझक और बेफिक्र हो कर अपने दिल की चाहत शेयर कर सकेंगे और एकदूसरे की जरूरत या तकलीफ, परेशानी को समझ सकेंगे.

कमल और समर आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों बचपन से साथ रहे, साथ पढ़े और अब एक ही कंपनी में साथ जौब भी करते हैं. लेकिन घर हो या औफिस कमल को सभी लोग पसंद करते हैं. वह जहां भी जाता है वहां का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक हो जाता है. सभी कमल को सफल और स्मार्ट मैन के रूप में जानते हैं.

उधर समर किसी पर भी अपने व्यक्तित्व की छाप नहीं छोड़ पाता. उस के अंदर ज्ञान बहुत है, फिर भी वह बहुत कम कार्यों में ही सफल हो पाता है, बहुत कम लोग उसे पसंद करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...