एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली आशी ने अपने भाई भाभी के लिए बहुत सुंदर सी राखी का एक काम्बो और्डर किया जिसमें राखी के साथ एक मिठाई का पैक और डेकोरेटिव पीस भी शामिल था पर जब आर्डर आया तो उसमें राखी और मिठाई तो थी परन्तु डेकोरेटिव पीस गायब था. आशी ने जब साइट पर जाकर रिटर्न पालिसी चैक की तो वह भी उस आर्डर में शामिल नहीं थी. अब आशी को अपनी ही बेवकूफी पर गुस्सा आ रहा था कि उसने पहले ही रिटर्न पॉलिसी को चेक क्यों नहीं किया.
रक्षाबन्धन प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. कुछ समय पूर्व तक तो सभी बाजार से ही राखी खरीदते थे परन्तु आजकल औनलाइन मार्केट भी औफलाइन मार्केट से कुछ कम नहीं है. अक्सर जिन लोगों के पास बाजार जाने का समय नहीं होता वे औनलाइन ही शौपिंग करना पसंद करते हैं, यदि आप भी रक्षाबन्धन पर औनलाइन राखी मंगवाना चाहती हैं तो निम्न टिप्स का ध्यान अवश्य रखें-
औथेंटिक वैबसाइट से ही लें
अर्चना फेसबुक स्क्रौल कर रही थी तभी उसे एक साइट पर बहुत सुंदर सुंदर राखियां दिखीं उसने भी फटाफट अपने भाइयों के लिए 10 राखियां और्डर कर डालीं. जिस साइट से उसने और्डर की थीं उसने न तो कोई ट्रैक न दिया था और न ही कोई डिलीवरी डेट अब अर्चना परेशान थी कि पता नहीं कब तक राखियां आएंगी. आजकल अनेकों औनलाइन साइट्स और प्लेटफौर्म मौजूद हैं परन्तु हमेशा फ्लिपकार्ट, मन्त्रा और अमेजन जैसी विश्वसनीय वैबसाइट से ही खरीददारी करें ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आप शिकायत दर्ज करा सकें साथ ही इन साइट्स पर डिलीवरी डेट और ट्रैकिंग की भी पूरी जानकारी दी रहती है.
तुलना करें
तनीषा ने जो राखी 500 रुपये में और्डर की थी वही राखी एक अन्य वेबसाइट पर 300 रुपये में उपलब्ध थी, अब तनीषा को पछतावा हो रहा था कि काश उसने ऑर्डर करने से पहले दूसरी साइट पर भी चेक कर लिया होता. एक ही साइट से न खरीदकर आप कई साइट्स पर जाकर पहले राखी के रेट और क़्वालिटी की तुलना करें फिर ऑर्डर करें क्योंकि औनलाइन प्लेटफौर्म पर भी एक ही चीज को अलग अलग वेंडर्स के द्वारा बेचा जाता है जिससे रेट्स में विविधता आ जाती है.
क्वालिटी चेक करें
औनलाइन राखी को आप हाथ से छूकर तो नहीं देख सकतीं परन्तु फिर भी रेट और राखी में लगाये गए सामान को जूम करके अवश्य देखें इससे आपको काफी हद तक क्वालिटी का अंदाजा हो जायेगा. बहुत सस्ती और एकदम हल्की क्वालिटी की राखी लेने से बचें.
डिलीवरी की डेट देखें
सुमिता ने अपने भाई के पते पर ही अमेजन से सीधे राखी और्डर कर दी परन्तु चूंकि राखी को रक्षाबन्धन से कुछ दिन पूर्व ही और्डर किया गया था, और इन दिनों हर साइट्स पर डिलीवरी का बहुत प्रेशर रहता है इसलिए सुमिता के भाई को राखी रक्षाबन्धन के 3 दिन बाद मिल पाई इसलिए आप रक्षाबन्धन की डेट से कम से कम 15 दिन पहले और्डर करें ताकि पसंद न आने पर आप राखी को रिटर्न करके दूसरी मंगवा सकें और समय पर अपने भाई को राखी बांध सकें.
रिटर्न पौलिसी चेक करें
प्रत्येक औनलाइन प्लेटफौर्म पर हर प्रोडक्ट की रिटर्न पौलिसी 1 सप्ताह से लेकर 1 माह तक होती है परन्तु यह सभी की एक जैसी न होकर अलग अलग होती है इसलिए किसी भी राखी को खरीदते समय उसकी रिटर्न पॉलिसी अवश्य देख लें ताकि पसंद न आने पर आप उसे वापस कर सकें.
रिव्यू और रेटिंग देख लें
चयनिका को एक साइट पर बहुत सुंदर सी राखी दिखी तो उसने उसे लेने का मन बना लिया परन्तु जब उसने उस राखी के रिव्यू पढ़े तो उसे पता चला कि कस्टमर्स ने उस राखी को केवल 1 रेटिंग दी है जिससे वह उस बेकार क़्वालिटी की राखी खरीदने से बाल बाल बच गयी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स के रिव्यू और रेटिंग पढ़कर आपको राखी की क्वालिटी का अंदाजा हो इसलिए ऑर्डर करने से पहले एकबार राखी के रिव्यू अवश्य पढ़ लें.
डिस्क्रिप्शन देखें
अनामिका ने जब औनलाइन खरीदी राखी को रक्षाबन्धन के दिन खोला तो पाया कि राखी का धागा बहुत छोटा है जो उसके हैल्दी भाई की कलाई में ही पूरा नहीं आ पायेगा. राखी को ऑर्डर करते समय उसकी लम्बाई, प्रयोग की गई चीजों आदि के बारे में डिटेल जानकारी डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अच्छी तरह जरूर पढ़ लें ताकि ऑर्डर करने के बाद पछताना न पड़े.
कौम्बो लेने से बचें
आजकल राखी के बहुत सारे कौम्बो पैक औनलाइन साइट्स पर उपलब्ध हैं इनमें मिठाईयां, डेकोरेटिव आइटम्स और कप आदि शामिल होते हैं जो राखी की कीमत को बहुत अधिक बढ़ा देते है इन्हें लेने से बचें क्योंकि मिठाइयों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए प्रिजर्वेटिव का प्रयोग किया जाता है साथ ही कप जैसे आइटम्स की क्वालिटी अच्छी नहीं होती.