एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली आशी ने अपने भाई भाभी के लिए बहुत सुंदर सी राखी का एक काम्बो और्डर किया जिसमें राखी के साथ एक मिठाई का पैक और डेकोरेटिव पीस भी शामिल था पर जब आर्डर आया तो उसमें राखी और मिठाई तो थी परन्तु डेकोरेटिव पीस गायब था. आशी ने जब साइट पर जाकर रिटर्न पालिसी चैक की तो वह भी उस आर्डर में शामिल नहीं थी. अब आशी को अपनी ही बेवकूफी पर गुस्सा आ रहा था कि उसने पहले ही रिटर्न पॉलिसी को चेक क्यों नहीं किया.

रक्षाबन्धन प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. कुछ समय पूर्व तक तो सभी बाजार से ही राखी खरीदते थे परन्तु आजकल औनलाइन मार्केट भी औफलाइन मार्केट से कुछ कम नहीं है. अक्सर जिन लोगों के पास बाजार जाने का समय नहीं होता वे औनलाइन ही शौपिंग करना पसंद करते हैं, यदि आप भी रक्षाबन्धन पर औनलाइन राखी मंगवाना चाहती हैं तो निम्न टिप्स का ध्यान अवश्य रखें-

औथेंटिक वैबसाइट से ही लें

अर्चना फेसबुक स्क्रौल कर रही थी तभी उसे एक साइट पर बहुत सुंदर सुंदर राखियां दिखीं उसने भी फटाफट अपने भाइयों के लिए 10 राखियां और्डर कर डालीं. जिस साइट से उसने और्डर की थीं उसने न तो कोई ट्रैक न दिया था और न ही कोई डिलीवरी डेट अब अर्चना परेशान थी कि पता नहीं कब तक राखियां आएंगी. आजकल अनेकों औनलाइन साइट्स और प्लेटफौर्म मौजूद हैं परन्तु हमेशा फ्लिपकार्ट, मन्त्रा और अमेजन जैसी विश्वसनीय वैबसाइट से ही खरीददारी करें ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आप शिकायत दर्ज करा सकें साथ ही इन साइट्स पर डिलीवरी डेट और ट्रैकिंग की भी पूरी जानकारी दी रहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...