राधिका ने नया नया घर बनवाया घर बहुत ही सुन्दर है, लेकिन एक खामी रह गई और वो थी वार्डरोब की. वार्डरोब बनवाई तो थी, लेकिन एक नार्मल डिजाइन की जिस कारण उसे घर का सामान रखने में आए दिन परेशानी होती और बहुत ही जल्दी सारा रखा हुआ सामान बिखरा बिखरा सा हो जाता. एक दिन न वह अपनी सहेली के घर गई तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई उसका घर राधिका के घर से बहुत ही छोटा था, लेकिन हर एक सामान बहुत ही स्लिके से रखा था और इसका श्रेय जाता है उसके घर में बनी वार्डरोब का जो उसके घर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी तो आप भी वार्डरोब बनवाने से पहले जान लें कुछ खास बातें जिससे आप का घर भी शानदार लगेगा. वार्डरोब का सही चयन आपके घर को ज़्यादा विशाल और व्यवस्थित दिखाता है जबकि एक गलत तरीके से चुनी गई वर्डरोब इसे तंग और अव्यवस्थित महसूस करा सकती है.

अपने घर में वर्डरोब के डिजाइन को चुनते समय जरूरी हैं कि कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें.
वार्डरोब बनवाना चाहते हैं तो जान लें कि यह लम्बे समय का इन्वेस्टमेंट हैं इसलिए अच्छे प्रौडक्ट का प्रयोग करें.

वर्डरोब का डिजाइन घर के अनुसार होना चाहिए यदि घर छोटा है तो स्लाइडिंग वाले वार्डरोब बनवाएं ये जगह कम घेरती हैं और अगर आपके पास सही जगह हैं तो आप पल्ले वाली वार्डरोब बनवाएं क्योंकि इनमे सामान रखने का स्पेस ज्यादा होता है.इसे एमडीएफ बोर्ड, BWP प्लाईवुड, HDHMR, शटर के लिए मिरर और ग्लास तथा लैकवर्ड ग्लास में बनवा सकते हैं.

कांच के डोर बनवाना चाहती हैं तो जान ले की इनकी देख रेख लकड़ी की वोर्डरोब से ज्यदा है और ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी का कांच लगवाएं.

स्मार्ट स्टोरज के लिए वोर्डरोब आर्गेनाइजर अवश्य लगवाएं बास्केट पुलआउट, दीवार में लगे हैंगर, बिल्टइन आयरन बोर्ड दराज, टाई और बेल्ट पुल-आउट,पेंट और साड़ी पुल-आउट,पुल आउट शू रैक अवश्य बनवाएं साथ ही आप अटैच्ड ड्रेसिंग भी तैयार करा सकते हैं जिसमे एल ई डी लाइट लगवाने ना भूलें.

बेहतर क्वालिटी का सामान लम्बे समय तक चलता है इसलिए घर चाहे छोटा हो या बड़ा आपकी वर्डरोब स्मार्ट होंगी तो आपके घर कि स्मार्टनेस साफ झलकेगी.

एक्सपर्ट की राय

यदि आप आकार, क्षमता, शैली, डिजाइन, सामग्री और इसकी गुणवत्ता को हमेशा ध्यान में रखें. क्योंकि बेहतर क्वालिटी का सामान ज्यादा लम्बे समय तक चलता है.आजकल फर्श से छत तक बनी वर्डरोब का चलन अधिक है. यदि आप कांच के डोर वाली अलमारी बनवाने जा रहे हैं तो अच्छी क्वालिटी का कांच लगवाएं व साथ ही ध्यान रखें कि इनकी देख रेख लकड़ी की अलमारी से अधिक होती है.आजकल हेंडल लेस अलमारी व लाइटिंग का काफ़ी चलन है. साथ ही वर्डरोब के साथ ड्रेसिंग भी बनवा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...