फैशन के रंग भी बड़े निराले होते हैं. कल तक जहां काले घने बालों का फैशन था, वहीं आज के बदलते दौर में काली रेशमी जुल्फे रेड, ब्लू, औरेंज और पीकौक जैसे डिफरैंट कलर की नजर आने लगी हैं. इन कलरफुल जुल्फों का फैशन इस कदर जोर शोर से है कि आज टीनएज गर्ल्स से लेकर लेडीज भी इसको अपना रही हैं. तो क्यों न आप भी ट्रैंड को फौलो करते हुए भीड़ से अलग हट कर अपनी खास पहचान बनाएं.

सबकुछ ट्रेंड के अनुसार ही

जावेद हबीब सलोन के हेयर आर्टिस्ट आरिफ मियां का कहना है कि फैशनेबल और ट्रैंडी दिखना आजकल हर कोई चाहता है. अब ब्राउन, गोल्डन और बरगंडी हेयर के दिन गए अब फैशनेबल लड़कियों के लिए खासतौर पर मार्केट में ऐसे फंकी कलरफुल हेयर कलर आए हैं, जिसे आप अपने हेयर पर लगाकर लुक को चेंज कर पर्सनैलिटी को निखार सकती है.

फंकी हेयर कलर ट्रेंड

वहीं रिच लुक्स यूनिसेक्स सलोन के हेयर स्टाइलिश राजेन्द्र सिंह का कहना है कि लुक स्विच करने के लिए हेयर कलर भी बदला जा सकता है. नए ट्रैंड में नए कलर्स के साथ एक्सपैरिमेंट करना चाहते हैं तो इनमें से कोई एक फंकी शेड्स चुन सकते हैं. जैसे-फ्लर्टी रेड, मिस्टिक ब्लू, जेस्टी येलो, वंडर ब्लू, ग्लोरियस ग्रीन, क्रेजी वायलेट, पर्की ग्रीन,ऊम्फी औरेंज, ग्रोवी पिंक ये फंकी कलर अमोनिया फ्री और पेरोक्साइड फ्री है. इसके अलावा आप और्गन सीक्रेट्स हेयर कलर भी ट्राई कर सकती है जिसमें क्रिमसन रेड, हनी ब्लोंड, प्लम, बीज ब्लोंड, सेंडर ब्लोंड, ऐश ब्लोंड.

आजकल ट्रैंड कब बदल जाए कह नहीं सकते कुछ समय पहले तक सिर्फ हेयर की अंदर की तरफ की एक लट को डिफरैंट कलर से हाई लाइट करने का ट्रेंड था जिसमे आप अपनी पसंद का रेडवाइन, रेड चेरी, ब्लू, ग्रीन और पिकौक कलर कुछ भी करवा सकती थी लेकिन अब कुछ लड़कियां फंकी ग्लोबल कलर करवाने लगी है इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाता है.

मैंटेन करना आसान नहीं

फैशन हेयर कलर मैंटेन करने के लिए आपको अपने हेयर एक्सपर्ट से कई अपाइंटमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इससे आपका टाइम और रुपए ज्यादा खर्च होगा.

फैशन के रंग जल्दी फेड पड़ जाते हैं

फैशन के रंग जल्दी फेड हो जाते हैं क्योंकि ये कोई परमानेंट ट्रीटमेंट नहीं है इसलिए अपने हेयर एक्सपर्ट के टच में रहे और हेयर को लेकर जो भी प्रोटेक्शन आपको बताए जाए उसका पालन करे. जैसे कलर प्रोटेक्शन शैम्पू, कंडीशनर, मास्क सीरम का प्रयोग करें.

सेमी और परमानेंट हेयर कलर

आप चाहें तो अपने मनचाहे हेयर कलर की स्ट्रिप्स कलर करवा सकती हैं या फिर दो या तीन शेडों में अपने पूरे हेयर को कलर करवा सकती हैं. मार्केट में हेयर कलर दो प्रकार के मौजूद हैं, जिनमें परमानेंट व सेमी परमानेंट दोनों प्रकार के कलर आते हैं. यदि आप कुछ सप्ताह के लिए हेयर कलर करवाना चाहते हैं तो सेमी परमानेंट हेयर कलर आपके लिए बेस्ट होगा लेकिन ज्यादा लंबे समय तक हेयर को कलर्ड बनाने के लिए आप परमानेंट हेयर कलर का उपयोग कर सकती हैं.

फंकी हेयर कलर करवाने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान-

  • किसी अच्छे पार्लर या सैलून में हेयर एक्सपर्ट से ही ब्रांड का हेयर कलर करवाएं.
  • पहली बार फंकी कलर करवा रही है तो अपने हेयर की नीचे की लटो में कलर करवा कर देखे की ये कलर आपको सूट कर रहा है या नही.
  • हेयर पर कलर करते समय अपनी आईज की सुरक्षा का पूरा ख्‍याल रखें.
  • तेज धूप से आपके कलर किए हुए बाल खराब हो सकते हैं. अत: उन्हें धूप से बचाए और एक्सपर्ट के बताएं हुए कंडीशनर/मास्क और सीरम जरूर लगाएं.
  • इस बार अपने लुक को डिफरैंट दिखाने के लिए इन फंकी कलर्स को आजमा कर जरूर देखें और फैशन की ट्रैंड में आप भी शामिल हो जाए.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...