पार्टी में जाना हर किसी को पसंद होता है और उस पार्टी की तो बात ही अलग है जो या तो थीम के अनुसार हो या फेस्टिवल के. क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में यदि आप पार्टी ऑर्गनिज़ करने जा रहे है या आपको बाहर पार्टी के लिए जाना है तो खुद को स्टाइलिश लुक देना न भूलें. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको सभी की नजरों में खास बना देंगे.
-
सही ऑउटफिट के साथ स्टाइलिश जूते
अगर आपकी पार्टी की कोई थीम है तो उसी के अनुसार अपनी ड्रेस का चयन करें वरना आप क्रिसमस को ही अपनी थीम मानते हुए लाल व सफेद रंग का ऑउटफिट पहन सकती है. यदि आप वन पीस पहनना चाहती हैं तो साथ में बूट्स पहने और लॉन्ग ड्रेस के साथ हाई हिल्स बेहद अच्छा लुक देंगी.
2. एक्सेससरीज़
आउटफिट के साथ में एक्सेससरीज आपके ड्रेसअप को चार चाँद लगा देते हैं. रेड एंड वाइट हैडबैंड्स या फिर एंब्रॉएड्री वाले हैडबैंड्स का प्रयोग करें साथ ही हल्के से नेकलेस भी पहन सकती हैं.
3. परफेक्ट हेयर स्टाइल
हाफ-अप, हाफ-डाउन बोहेमियन यानि बोहो हेयरस्टाइल क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके आलावा हाफ बन ,स्ट्रैट ,कर्ल हेयर स्टाइल भी करा सकती हैं.
4. आई मेकअप हो खास
हमारी ऑंखें बीन बोले ही बहुत कुछ बोल जाती है इसीलिए इनका मेकअप भी ऐसा हो की सभी की नजरे आप पर टीकी रहें. क्रिसमस पार्टी अधिकतर रात में होती है तो स्मोकी आईज बहुत खूबसूरत लगेंगी और इस के साथ में स्टोन लगाकर फन मेकअप भी अपना सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स