सुनीता शादी करना नहीं चाहती थी, क्योंकि उसे लगता था कि उस का होने वाला पति का उस के साथ सामंजस्य करेगा या नहीं, क्योंकि वह एक अच्छी नौकरी कर रही है, जिस में उसे कई बार बाहर जाना पड़ता है, साथ ही दिनरात कभी भी मीटिंग अटेंड करनी पड़ती है। इस तरह कई साल बीत गए, लेकिन उसे मनपसंद पार्टनर नहीं मिला.
एक दिन उसे एक पार्टी में उस के कालेज का फ्रैंड सुमित मिला। बातचीत हुई, बात आगे बढ़ी और शादी हो गई. शादी के बाद सुनीता ने पाया कि सुमित जितना शांत है, उतना ही सुनीता के लिए केयरिंग
भी है.
सुनीता एक दिन औफिस के काम में व्यस्त थी। मीटिंग खत्म होने के बाद जब घर लौटी, तो रात के 9.30 बज गए। सुनीता भाग कर जब किचन में गई, तो देखा कि उस के पति पास्ता बना कर टेबल पर रख चुके हैं। सुनीता मन ही मन सोचने लगी कि मातापिता की एकमात्र संतान होने पर भी सुमित कितना सुलझा हुआ इंसान है। उसे सब पता होता है कि कब, कहां क्या करना है. सुनीता थैंक्स कह कर टेबल पर बैठी और दोनों ने मिल कर खाना खाया.
सुनीता को सुमित का बनाया डिश बहुत पसंद आया। उन्होंने इतनी अच्छी डिश बनाने की कल्पना सुमित से नही की थी. मुसकराते हुए सुनीता ने पूछ लिया,”आखिर इतनी अच्छी डिश बना कैसे लिया, मुझे तो पता ही नहीं था कि तुम एक अच्छे पति के साथसाथ एक अच्छे कुक भी हो। बताओ तो जरा कैसे बनाया है क्योंकि मैं भी इतनी अच्छी पास्ता नहीं बना सकती.”
सुमित ने मुसकुराते हुए बताया,” घर में पास्ता पड़ी हुई थी, मैं ने उसे बौयल किया और छान कर पानी निकाल लिया. शिमलामिर्च और प्याज मीडियम स्लाइस किए, 6 कली लहसुन के छोटे टुकड़े कर उन्हें बटर में भून लिया, फिर बौयल पास्ता मिला कर फ्रिज में पड़ी पास्ता सौस को डाल दिया और पका
लिया. अंत में थोड़े चीज घिस कर गार्निश कर दिया, बस डिश तैयार…”
सामंजस्य जरूरी
यह सही है कि पतिपत्नी के रिश्ते में सामंजस्य होना बहुत जरूरी है. पतिपत्नी के बीच सामंजस्य होने से दांपत्य जीवन सुखमय बनता है. इस रिश्ते में सामंजस्य बनाने के लिए दोनों को एकदूसरे की मदद करनी चाहिए.
मैरिड लाइफ में आज भी अकसर महिलाओं से ही बलिदान और ऐडजस्ट करने की उम्मीद की जाती है. शादी के बाद लड़कियों पर कई तरह की जिम्मेदारियों को लादने के अलावा रोकटोक की भी लाइन लगी रहती है, ऐसे में भले ही हसबैंडवाइफ का रिश्ता चलता रहे, लेकिन उन के बीच खटास बढ़ने से ले कर लड़ाईझगड़े की वजह आमतौर पर यही बातें होती हैं. इस से उन के पार्टनर के साथ रिश्ता न सिर्फ कमजोर होता चला जाता है, बल्कि हर रोज छोटीछोटी बातों पर खटपट भी होने लगती है। ऐसे में, दोनों को यह समझना होगा कि सही सामंजस्य के लिए एकदूसरे की केयरिंग और शेयरिंग को प्रधानता देनी है, ताकि उन के रिश्ते मधुर हों.
आइए जानते हैं, कुछ जरूरी चीजें जिन्हें अगर नजरअंदाज किया जाए, तो पतिपत्नी का आपसी रिश्ता हमेशा बेहतर रहता है.
न करें एकदूसरे को अपने मुताबिक चलाने की कोशिश
जब पति पत्नी की लाइफ के फैसले खुद लेने लगता है, तो पत्नी की आजादी छीनने की कोशिश होती रहती है, जिसे आज की कोई भी लड़की पसंद नहीं करती. साथ ही खुद की इच्छा वाइफ पर थोपने का प्रयास करना रिश्ते में दूरियों को जगह देता है.
जब कोई पति ऐसा करता है, तो कहीं न कहीं उन के महत्त्व को कम करने के साथ रिश्ते में उन के अस्तित्व को न के बराबर हो जाता है। यही कारण है कि एक महिला ऐसे रिश्ते में न सिर्फ बंधा हुआ महसूस करती है बल्कि खुद को भी खो देती है. बदलते समय के साथ धीरेधीरे वाइफ और हसबैंड के बीच कड़वाहट बढ़ने लगती है. अगर पत्नी भी वैसी ही कोशिश पति के साथ करती है, तो रिश्ते टूटते हैं.
प्यार की भाषा को समझें
अधिकतर पतिपत्नी में शादी के कुछ साल तक ही प्यार बना रहता है, इस के बाद तूतूमैंमैं का दौर शुरू हो जाता है. लेकिन कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो अपनी पारिवारिक और औफिस की जिम्मेदारियों को आपसी प्यार से अलग रखते हैं, जिस में पूरे दिन की भागदौड़ से खुद को अलग रख कर कुछ पल साथ
बिताते हैं, जिस से दोनों में किसी प्रकार की समस्या का समाधान नियमित होता रहता है.
हाथ पकड़ना, गले मिलना जैसे शारीरिक इंटिमेसी से भी रिश्ता मजबूत होता है. इस से आप और आप का साथी एकदूसरे के करीब आते हैं. जब आप किसी के साथ गले लगते हैं या हाथ पकड़ते हैं, तो आप उन्हें बता रहे होते हैं कि आप उन के साथ हैं और उन के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे.
शारीरिक इंटिमेसी से हमारे शरीर में हैप्पी हारमोन रिलीज होता है, जिस से व्यक्ति ज्यादा खुश और संतुष्ट महसूस करता है. इस के अलावा शारीरिक इंटिमेसी से सुरक्षित और प्यार का एहसास होता है, जिस से पतिपत्नी के बीच में आत्मविश्वास और खुशी बढ़ती है.
एकदूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करना सीखें
हर इंसान से कुछ न कुछ गलतियां दैनिक जीवन में हो जाया करती हैं, लेकिन कुछ पति या पत्नी ऐसी गलतियों को बारबार पत्नी या पति को ताना दे कर करते हैं। ऐसे में, आपसी तालमेल में कमी आ जाती है और लङाईझगङे की नौबत आ जाती है.
एकदूसरे का सम्मान करना जरूरी
पतिपत्नी के रिश्ते में एकदूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी है. सम्मान के साथ ही एकदूसरे की भावनाओं का सम्मान करना और एकदूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करना भी जरूरी है. पतिपत्नी के रिश्ते में सम्मान न करने से लड़ाईझगड़े हो सकते हैं और रिश्ता कामयाब नहीं हो पाता.
एकदूसरे की भावनाओं का आदर करें
पतिपत्नी को आपसी भावनाओं और विचारों को महत्त्व देना और उन्हें समान आधार पर स्वीकार करना आवश्यक होता है. इस के कई फायदे होते हैं, मसलन सहानुभूति विकसित होना, सहयोग, रचनात्मकता और नवाचार में वृद्धि होती है. इस से व्यक्ति खुद को प्रामाणिक रूप से व्यक्त करने में सुरक्षित महसूस करते हैं, जिस से जुड़ाव और संतुष्टि का उच्च स्तर प्राप्त होता है. एकदूसरे के विचारों की विविधता भले ही हो, लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में आपसी सामंजस्य होना चाहिए.
एकदूसरे की इच्छाओं की करें कद्र
कई पति ऐसे होते हैं, जो पत्नी से अधिक खुद की इच्छाओं की अहमियत देते हैं, जिस से पत्नी अपनी बात भूल कर पति के अनुसार चलने लगती है. यह शादी के बाद थोड़े दिनों तक चलती है, लेकिन कुछ समय बाद पत्नी को मायूसी घेरती है, क्योंकि उन्होंने अपनी इच्छाओं का हमेशा दमन किया है। इस से निकलने की चाह में अनबन शुरू हो जाती है, जो किसी भी दांपत्य जीवन के लिए ठीक नहीं होता। एकदूसरे के करीब रह कर इसे अच्छी तरह से समझा जा सकता है.
रिश्तों में मजबूती के लिए सराहना और प्यारभरे छोटेछोटे इशारे करें. अगर कुछ अच्छा हुआ है तो ‘थैंक यू’ कहने से परहेज न करें. साथ में खाना खाएं या बनाएं, सरप्राइज दें, एकदूसरे पर भरोसा करें. रिश्ते में नयापन बनाए रखें.
एक उदाहरण इस प्रसंग से लिया जा सकता है। मसलन एक बार अभिनेत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक बार उन के पति जुबिन ईरानी से कहासुनी हुई और फिर स्मृति शूट पर चली आईं। वे घर लौटीं, तो उन्हें हर जगह डाइनिंग टेबल, वाशरूम, बैड पर ‘सौरी’ लिखा हुआ चिट मिला। यह उन के लिए बहुत बङा सरप्राइज था और खुशी भी, जिस से उन का गुस्सा छूमंतर हो गया.
इस प्रकार हर लड़की को शादी के बाद भी रहने, खाने, पहनने और अपनी बात शेयर करने की पूरी आजादी होनी चाहिए ताकि वह रिश्ते की मधुरता को समझ सकें और अपनी जिंदगी को हंसीखुशी गुजार सकें. इस से परे कोई भी रोकटोक रिश्ते की मजबूती को बिगाड़ सकती है.