घर की सजावट में घोलें आजादी के रंग. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगर आप घर के रंग-रोगन की प्लैनिंग कर रही हैं, तो क्यों न तिरंगे के रंगो से घर को सजाया जाए. देशभक्ति किसी पर थोपी नहीं जा सकती, सच है. क्यों न इस संवतंत्रता दिवस को हम लोग अपने घर को आजादी के रंगों से रंग कर मनायें? देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने का ये एक अनूठा तरीका है. इसे जरूर आजमाइए.

1. केसरिया

केसरिया या सैफरौन रंग साहस और वीरता का प्रतीक है. किसी भी कमरे को अगर सैफरौन पेंट से कलर किया जाए तो वह कमरा ऊर्जा से भर जाता है. वैसे भी हमारी लाइफ में इतनी टेंशन रहती है कि हमें पाजिटिव ऐनर्जी की जरूरत पड़ती ही है. सैफरौन या औरेंज के किसी भी टोन से घर को पेंट करने से घर के वातावरण में भी अलग चेंज आता है. आप इस रंग से घर के हाल को पेंट कर सकती हैं.

2. सफेद

सफेद यानी एकता और शांति का प्रतीक. यह रंग तो सभी के घरों में होना ही चाहिए. वैसे भी आपके आस पास बहुत ज्यादा अशांति फैली हुई है. घर के इंटीरियर में इस रंग का इस्तेमाल एक अलग ही एहसास जगाता है.

पर पूरे घर को सफेद रंग से रंग देना भी अच्छा नहीं है. क्योंकि पूरी सफेदी के कारण आपके मेहमान भी असहज महसूस करेंगे. और आप भी हमेशा इस फिक्र में रहेंगी कि कहीं दीवार गंदी तो नहीं हो रही. पर सफेद रंग आपके घर को एक एलिगेंट लुक देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...