घर पर लाइटिंग कुछ ऐसी की जानी चाहिए कि डिफरैंट लुक आने के साथ-साथ उस का हर कोना भी जगमग करे. आजकल बाजार में लाइटिंग के इतने विकल्प मौजूद हैं कि आप अपनी थोड़ी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर अपने घर को रोशनी से भर सकती हैं.

इन दिनों एलईडी लाइट्स का ट्रैंड है. इस के साथ ही ट्रैडिशनल लाइट्स का भी फैशन है, जिस की वजह से लाइटिंग में भी इंडोवैस्टर्न टच देखने को मिल रहा है. दीयों को नए अंदाज में बाजार में देखा जा सकता है, कैंडल्स की वैराइटी भी इतनी है कि उन से आप अपने घर के हर कमरे को नए स्टाइल में डैकोरेट कर सकती हैं.

दीप, कैंडल्स और इलैक्ट्रिक लाइट्स जो भी घर में लगाएं वे क्लासी हों पर बहुत हैवी शेड्स वाली नहीं और उन का प्रकाश इतना तेज न हो कि आंखों को चुभे. रोशनी तभी अच्छी लगती है जब वह आंखों को न चुभे और घर को जगमगा भी दे. घर के किसी कोने को उभारने के लिए ट्रेक लाइट तो स्टाइलिश लुक के लिए फेयरी लाइट्स का विकल्प चुना जा सकता है.

खास लुक के लिए एलईडी लाइट्स

एलईडी लाइट्स में 2 कलर कौंबिनेशन देखने को मिलते हैं. अपने ड्राइंगरूम की दीवार के रंगों से मैच या कंट्रास्ट के हिसाब से आप इस के कलर कौंबिनेशन चुन सकती हैं. जैसे हरा और पीला रंग फेस्टिवल  पर अच्छा लगता है या लाल व नारंगी. इन को बिना लाइट जलाए रखें तो ये साधारण वास जैसी लगती हैं, पर लाइट जलने पर एक अजीब सी हरी और पीली लाइट आप के कमरे को रोशन कर देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...