कामसूत्र का नाम आते ही कुछ झिझक, कुछ शर्मिंदगी सा अहसास होता है. यह दरअसल नजरिया भर है. हकीकत में 2000 वर्ष पुराना यह ग्रंथ खुद में पूर्ण है. यह अच्छा खुशहाल जीवन जीने के तरीके बताता है. यह भी बताता है कि किस तरह सेक्स ऊर्जा, संतुष्टि और आनंद की अनुभूति कराता है.

समाज को दिशा देना ही है कामसूत्र का उद्देश्य

सेक्स से संबंधित कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो कामसूत्र में अधिकतर रहन-सहन, समाज में उठने-बैठने, पहनने, सजने-संवरने और आकर्षित दिखने के नुस्खे बताए गए हैं. बताया गया है कि सुंदर और योग्य युवा कैसा होना चाहिए. इसी तरह गुणी युवती जो सभी के मन को भा जाए में क्या-क्या विशेषताएं अपेक्षित हैं. यह शास्त्र बताता है कि ज्ञान होने और उस पर अमल करने पर इन खूबियों को सीखा जा सकता है. जब अधिक से अधिक लोग इस शास्त्र के ज्ञान से लाभ उठाएंगे तो व्यक्ति के साथ ही सभ्य समाज का निर्माण होगा. ऐसा समाज जो शिक्षा, संस्कृति, उत्सव, कला और आनंद से भरा होगा.

खुशहाल वैवाहिक जीवन की नींव है

ऋषि वात्सयायन का यह प्राचीन ग्रंथ बताता है कि जीवन में सृजन और आनंद की अनुभूति देने वाला सेक्स कोई बुरी चीज नहीं है. यह तो खुशहाल वैवाहिक जीवन की नींव है. सेक्स के दौरान पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण होता है. जिसमें शरीर से शरीर और आत्मा से आत्मा का मिलन होता है. इस मिलन से ही आनंद की अनुभूति और बच्चों का जन्म होता है. परिवार बढ़ता है, खुशहाली आती है. एक दूजे के प्रति समर्पण और निरंतर आनंद पति-पत्नी के साथ ही परिवार के लिए खुशी का आधार साबित होता है.

ये भी पढ़ें-  इन 17 तरीकों से करें एल्युमिनियम फौयल का इस्तेमाल

कामसूत्र और हिंदू परंपराएं

माना जाता है कि कामसूत्र के मूल में प्रेम है. हिंदू जीवनशैली में धर्म, अर्थ और मोक्ष के साथ काम को विशेष महत्व दिया गया है. कालांतर में काम यानि सेक्स को देश, काल, परिस्थितियों के अनुसार शर्मिंदगी से देखा जाने लगा. धर्म और अर्थ के बाद हिंदू मान्यताओं में काम का विशेष स्थान है. दरअसल काम व अनुभूति है जिसमें सभी पांच इंद्रियों को आनंद की अनुभूति होती है.

अध्यात्म की ओर

काम या सेक्स ब्रह्माण्ड की सृजनात्मक शक्ति है. जो कुछ भी जीवित है वह काम की वजह से ही है. मानव में काम शक्ति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक किसी भी रूप में हो सकती है. सृष्टि में जहां भी आकर्षण, उत्साह, प्रेरणा है वहां किसी न किसी रूप में काम ऊर्जा है. इसी लिए प्रकृति मनोहर और प्रेरक लगती है.

कब गलत हो जाता है सेक्स

जब सेक्स युवक-युवती की सहमति के बिना बलपूर्वक किया जाता है तब वह गलत हो जाता है. लगभग सभी जगह इसे अपराध की श्रेणी में रखा जाता है. इसी तरह जब किसी निहित स्वार्थ, घृणा के भाव के साथ सेक्स किया जाता है तब भी इसका स्वरूप और आनंद खत्म या कम हो जाता है. सेक्स दरअसल निर्मल और निश्चल होता है. इस रूप में ही वह हर प्रकार से आनंद का अहसास कराता है.

मूल्यों का जरूर रखें ध्यान

मूल्यों के बिना सेक्स अधूरा रहता है. यह मूल्य स्त्री और पुरुष दोनों के बीच होते हैं. समाज के भी अपने मूल्य होते हैं. स्त्री को पुरुष के मूल्यों का और पुरुष को स्त्री के मूल्यों का और दोनों को समाज के मूल्यों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करते हुए शारीरिक के साथ ही मानसिक आनंद की अनुभूति होती है. व्यक्ति और समाज के मूल्य या अलग-अलग व्यक्तियों और समाजों के विभिन्न मूल्य हो सकते हैं. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

गृह सज्जा भी सिखाता है कामसूत्र

कामसूत्र में गृह सज्जा और उसके महत्व का भी वर्णन है. अच्छे घर में एक उद्यान और एक रसोई के बगीचे या किचन गार्डन का महत्व बताया गया है. यह भी कि इन बगीचों की खूबसूरती का व्यक्ति के विकास और दिमाग पर क्या असर पड़ता है. यही नहीं, घर में साज सजावट के महत्व को भी रेखांकित किया गया है.

संगीत भी है खास

कामसूत्र में संगीत को विशेष स्थान दिया गया है. खुद के लिए तो संगीत विशेष होता ही है. अच्छा गायन, वादन दूसरों को भी मंत्रमुग्ध कर देता है. नृत्य,गायन या वादन में निपुण स्त्री या पुरुष सहज ही किसी के दिल में जगह बना लेते हैं. इसीलिए प्राचीन काल में भी राजभवनों में संगीत संध्याओं और आयोजनों का विशेष महत्व था. लोग भी अपने-अपने स्तर पर छोटे-बड़े आयोजन करते थे. कामसूत्र शाम को संगीत व मनोरंजन पर विशेष महत्व देता है.

महिलाओं के लिए स्थान

कामसूत्र प्राचीन होते हुए भी आज भी बहुत प्रासंगिक है. इस ग्रंथ में महिलाओं की खुशी पर बहुत ध्यान दिया गया है. आदर्श घर ऐसा होना चाहिए जिसमें महिलाओं के नितांत निजी पलों के लिए अलग स्थान हो. वहां पति, घर के स्वामी यहां तक की राजा के भी जाने से पहले संबंधित महिला की अनुमति जरूरी है. ऐसा इसलिए कि महिलाओं को अपनी स्वतंत्रता के पल मिल सकें. उस दौरान किसी का भी कोई हस्तक्षेप न हो. वे जैसे चाहें श्रृंगार करें, कपड़े पहनें, स्नान करें. जिस भी अवस्था में रहें, मनमुताबिक गाएं, नृत्य करें या खाना खाएं उन्हें रोकने-टोकने वाला न हो.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें इलैक्ट्रौनिक चिमनी की केयर

दिनचर्या का भी वर्णन

कामसूत्र में अच्छी दिनचर्या का भी वर्णन किया गया है. इसमें स्वच्छता, स्नान आदि के बाद धार्मिक आयोजन पूजा-पाठ के साथ दिन की शुरुआत, इसके बाद राजकीय या व्यापार के कार्य शामिल हैं. दोपहर के भोजन के बाद घोड़े या अन्य प्रिय जानवरों के साथ भ्रमण, मनोरंजन के अन्य साधनों का भी जिक्र है. इसके बाद शाम को स्नान, सुगंधित द्रव्यों का उपयोग, संगीत, भजन आदि में समय व्यतीत करना अच्छा बताया गया है.

खेल, संगीत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं भी महत्वपूर्ण

कामसूत्र के अनुसार जीवन को जीवंत बनाने में संगीत के साथ ही खेलकूद, सामान्य ज्ञान व पराक्रम से संबंधित अन्य प्रतियोगिताओं का विशेष स्थान है. इन प्रतियोगिताओं को देखने वालों का मनोरंजन तो होता ही है, इनके विजेताओं का समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है. नवयुवक या नवयुवती की ख्याति होती है. उसके प्रशंसक बढ़ते हैं.

सेक्स लाइफ बेहतर करने के तरीके

कामसूत्र के दूसरे भाग संप्रोगिका में ही काम या सेक्स के जरिए अपने सेक्स जीवन को बेहतर बनाने के तौर तरीके बताए गए हैं. स्त्री-पुरुष या पति-पत्नी का एक दूसरे को देखने, स्पर्श करने, लुभाने, परफ्यूम आदि का प्रयोग और प्राकृतिक संगीत या आवाजों के बीच अंतरंग पलों को अधिक से अधिक आनंद भरा बनाने के तरीके बताए गए हैं.

मंदिरों की चित्रकारी भी बयां करती महत्व

मध्य प्रदेश के खजुराहो समेत कई प्राचीन मंदिरों पर विभिन्न प्रेम मुद्राओं में युवक-युवतियों का चित्रांकन भी भारतीय समाज के काम संबंधों के प्रति स्वच्छ और स्वीकार्य नजरिए को दर्शाता है. मंदिरों में इन चित्रों की मौजूदगी दर्शाती है कि सेक्स जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. समर्पण और जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वाह करते हुए सांसारिक के साथ ही आध्यात्मिक आनंद भी हासिल किया जा सकता है.

कैसे चुनें बेहतर पति या पत्नी

अच्छा जीवन जीने के साथ ही कामसूत्र अच्छे जीवन साथी का चयन और मनपसंद जीवन साथी को हासिल करने के तौर तरीके भी बताता है. यह ग्रंथ विभिन्न स्वभाव व आचरण वाले स्त्री, पुरुषों के लिए उनके अनुकूल जीवन साथी की खूबियों को रेखांकित करता है. इसके साथ ही यह भी बताता है कि युवक या युवती क्या-क्या आचरण करे जिससे वह अपनी पसंद की युवती या अपने पसंद के युवक का मन जीत ले और शादी के बाद हमेशा के लिए वे एक-दूजे के हो जाएं.

ये भी पढें- ये पंख बनाएंगे उड़ान को आसान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...