सर्दियां आते ही स्वेटर, जेकेट और कम्बल जैसे ऊनी कपड़ों का प्रयोग होना प्रारम्भ हो जाता है परन्तु अगले वर्ष ये तभी सुरक्षित मिल पाते हैं जब आपने इन्हें इस वर्ष सही ढंग से रखा हो क्योकिं जरा सी असावधानी से महंगे महंगे ऊनी कपड़े भी खराब हो जाते हैं. अब जब कि सर्दियां लगभग जा चुकीं हैं और गर्मियां अपने आगमन की दस्तक दे चुकीं हैं स्वेटर और अन्य ऊनी कपड़ों का उपयोग लगभग बंद सा हो चला है यही वह समय है जब आपको इन्हें साल भर के लिए सुरक्षित रखना है. अक्सर लोग इन्हें ऐसे ही उठाकर रख देते हैं कि अगली साल जब प्रयोग करेंगे तो धो लेंगे जो इन कपड़ों के लिए बेहद हानिकारक है क्योंकि कई बार इनमें भोजन के अंश, दवाइयां, धूल और मिटटी लगी रह जाती है जिससे इनमें कीड़ा लग जाता है और इनमें छोटे छोटे छेद हो जाते हैं और फिर स्वेटर पहनने लायक ही नहीं रह जाता. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप इन्हें अगले साल भी नये नवेले से पा सकेंगें.
1-सर्वप्रथम पहनने वाले ऊनी कपड़ों की जेबें चेक करें और यदि कोई दाग धब्बा लगा है तो उसे गीले नरम कपड़े से साफ़ कर दें. यदि दाग बहुत अधिक है उसे 1 चम्मच स्पिरिट में 2 चम्मच पानी मिलाकर सॉफ्ट कॉटन से हल्का सा रगडकर साफ करें फिर धूप में सुखाएं दाग साफ हो जायेगा.
2-अब गुनगुने पानी में वूलन कपड़ों के लिए विशेष रूप से बनाये गए तरल सोप को कपड़ों की संख्या के अनुसार 1 या 2 चम्मच डालें और कपड़ों को लगभग आधा घंटा भिगोकर रखें ताकि इनकी गंदगी फूल जाये.