डिजाइनर बेबी ड्रैस 

सामग्री:

सफेद ऊन 250 ग्राम, लाल ऊन 100 ग्राम, 10 नं. का क्रोशिया, सजावटी सामान.

विधि:

सफेद ऊन से ऊपर वाला भाग बनाना है. इस के लिए 100 चे. डाल कर आपस में जोड़ दें और ऊन में फं. डाल लें. कंधों के ऊपर 1 चे. 4 फं. डाल दें. इसी तरह 5 लाइन बनाएं. बौडी बनाने के लिए ऊपर वाली लाइन में कंधों के लिए 10-10 फं. छोड़ कर बाजू की जगह बनानी है. उसे लाल ऊन से फं. डालें और साइड से जोड़ कर गोल लें. फिर उस में डिजाइन की पहली पंक्ति में 7 फं. डालें और 2 चे. डाल कर 2 फं. छोड़ दें. इस तरह से 3 डब्बे बना लें. फिर 7 फं. डाल लें. इसी तरह से पूरी पंक्ति बना लें. दूसरी पंक्ति में 5 डब्बे बनाएंगे और हमारे पास 3-3 फं. रह जाएंगे. तीसरी पंक्ति में पूरी ही पंक्ति में डब्बे बनाने हैं यानी 2 चे. और 2 फं. छोड़ कर फिर 1 फं. डालना है. इस तरह से हमारे डब्बे बन जाएंगे.

चौथी पंक्ति में हम फं. डालेंगे और 1 में 3 उस के ऊपर वाले में 3 और फिर बीच वाले में 3 फं. 2 साइड में 3-3 फं. डाल लें. इस तरह से एक पत्ती का आकार बन जाएगा. इसी तरह आप पूरी पंक्ति बना लें. इसी तरह आप अपनी आवश्यकतानुसार बौडी तैयार कर लें. इस के बाद सी. फं. डाल कर 2 पंक्तियां बना लें.

फ्रिल बनाने के लिए पहली पंक्ति में सब से पहले 1 फं. में 2 फं. डालें. फिर 2 चे. डाल लें. फिर 2 फं. डालें. 2 चे. डाल कर 2 फं. डाल लें. इस के बाद 2 चे. डाल लें. फिर बिना बल के 10 फं. डाल लें. इसी तरह पूरी पंक्ति बना लें. दूसरी पंक्ति में जो हम ने 2-2 फं. डाले हैं. उन में 1 फं. डाल कर 2 चे. बना कर 1 फं. डाल लें. हम ने जो छोटे फं. यानी बिना बल के फं. डाले हैं उन में से 1-1 फं. घटा दें. इसी तरह से 6 पंक्तियों तक 1-1 फं. बढ़ाती जाएं और छोटा 1-1 फं. घटाती जाएं. ऊपर 7वीं पंक्ति में 6 फं. का 1 फं. बनाना है. इस के बाद अगली पंक्ति चे. वाली बनानी है. 10-10 चे. डाल कर 1 छोटा फं. डालना है. इसी तरह पूरी पंक्ति बना लें. फिर उस चे. में छोटे फं. डाल लें. इसी तरह से पूरी पंक्ति बना लें. जब अगली फ्रिल बनानी है तो पहली वाली के नीचे से 6 सी. फं. वाली पंक्तियां बनाएं. उस के बाद फिर डिजाइन शुरू कर दें. इस फ्रिल को अपनी आवश्यकतानुसार बनाएं. इस तरह से आप की बेबी ड्रैस बन जाएगी. ऊपर टांगने के लिए डोरी बना लें. इस के ऊपर अपनी मनपसंद लेस बना कर सजा लें.

स्टाइलिश बेबी सैट

सामग्री:

बेबी ऊन लाल व सफेद दोनों 125 ग्राम, 11 नं. का क्रो., 6 फैंसी बटन (5 लाल 1 पिंक), मोटी सूई, धागा, मोती, घुंघरू.

स्कर्ट की विधि: सफेद ऊन से 112 चेन बनाएं. पहली पंक्ति: प्रत्येक चेन पर ट्रे..

दूसरी पंक्ति: ड. क्रो.,

तीसरी व चौथी पंक्ति: (लाल) ट्रे., ड. क्रो.

पांचवीं व छठी पंक्ति: सफेद ट्रे.

सातवीं पंक्ति: 3 चे. 1 ट्रे. छोड़ कर अगले में ड. क्रो. (5 बार). फिर 10 चे. 1 ट्रे. छोड़ कर अगले में ड. क्रो. *. * से * तक दोहराती जाएं.

8वीं पंक्ति: * 3 चे. स्पेस में ड. क्रो. (4 बार दोहराएं) फिर 12 चेन. आगे के 10 चेन स्पेस छोड़ कर 3 चे. स्पेस में ड. क्रो. (4 बार) अब * से * दोहराती जाएं.

9वीं पंक्ति: 10 और 12 चे. इकट्ठे ले कर बीच में ड. क्रो. 20 चे. बनाएं. फिर 10 और 12 चे. इकट्ठे बीच में ड. क्रो.

10वीं पंक्ति: ड. क्रो. पर ड. क्रो. 3 चे. 20 चे. की पहली 4 चे. छोड़ कर 7 चे. पर 7 ट्रे. 3 चे. अगली 7 चे. पर 7 ट्रे. 3 चे. अगली चे. पर  7 ट्रे. 3 चे. 4 चे. छोड़ कर फिर ड. क्रो. पर ड. क्रो. पाइनऐप्पल बनाने के लिए 22 चे. डाल कर बाकी का वही पहले वाला दोहराएं. (अब अगली पंक्तियों में 7 ट्रे. पर 6 और 6 पर 5, 5 पर 4, 4 पर 3, 3 पर 2 और 2 पर 1 ट्रे. बनाएं. बीच में 3 चे. पर 3 चे. डालती जाएं. साइड की चे. बढ़ाती जाएं. पाइनऐप्पल की 22 चे. 5 चे. छोड़ कर 12 में 12 ट्रे. फिर 5 छोड़ें और जो 1 ट्रे. था 3 से 2, फिर 2 पर 4 बनाते हुए बीच में 3 चे.) बिलकुल ऊपर से उ. होता जाएगा. अगली पंक्ति में पहले ट्रे. पर  3 चे., 1 ट्रे. छोड़ कर अगले में ड. क्रो. 3 चे. इस तरह 6 स्पेस बनेंगे. अगली पंक्ति में 5 फिर 4, 3, 2, चे., 1 और ऐसे पाइनऐप्पल तैयार हो गया.

(इसी डिजाइन को लं. के हिसाब से जितनी बार बनाना हो बनाएं).

एक पंक्ति पूरी ड. क्रो. (अब लाल ऊन से ड. क्रो. पर ट्रे. अगली पंक्ति 4 चे. बना कर 4 ट्रे. छोड़ कर अगले में ड. क्रो., 4 चे.). अब सफेद ऊन से 4 चे. स्पेस में 3 ट्रे. 2 चें. 3 ट्रे. अब 3 चे. अगली 4 चे. स्पेस छोड़ कर अगले में 3 ट्रे. 2 चे. 3 ट्रे., 3 चे. दोहराएं. स्कर्ट तैयार है. दोनों रंगों की डोरी बना कर ऊपर की ट्रे. की पंक्ति में टांग दें. गोंडे बना कर जोड़ दें. मोती व घुंघरू टांक दें. बोलेरो ब्लाउज: लाल ऊन से 64 चे. बनाएं. पहली पंक्ति सफेद ऊन प्रत्येक चे. पर ट्रे. बनाएं. दूसरी पंक्ति पहले 8 ट्रे. पर 1-1 ट्रे. अगले में 3 ट्रे. अगले 15 पर 1-1 ट्रे. अगले पर 3 ट्रे. फिर अगले 16 पर 1-1. अगले पर 3. 15 पर 1-1 अगले पर 3 ट्रे. अंतिम 8 पर 1-1 ट्रे. 4 कोने बन जाएंगे. तीसरी पंक्ति लाल में ड. क्रो. अगली 4 पंक्तियां (चौथी, 5वीं, छठी, 7वीं) सफेद ट्रे. 8वीं पंक्ति : लाल में ड. क्रो. इस तरह 4 पंक्तियां सफेद 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17) टे्र. में. बीच में 13वीं पंक्ति उ. बुनें. 18वीं पंक्ति लाल ट्रे. में. अब 19वीं पंक्ति में सफेद ऊन से ट्रे. बनाने हैं. बांहों की स्पेस छोड़ कर आगेपीछे का हिस्सा जोड़ना है. 3 पंक्तियां ट्रे. की बनानी हैं. अब अगली पंक्ति से स्कर्ट वाला पाइनऐप्पल वाला डिजाइन डालना है. डिजाइन पूरा होने पर एक पंक्ति ड. क्रो. की डालनी है. अगली पंक्ति लाल ऊन की ड. क्रो. फिर 2 पंक्तियां सफेद ऊन से ड. क्रो. की. धागा तोड़ दें. बोलेरो तैयार. सामने बटनपट्टी बना कर टांक दें. डोरी डाल दें.

लैगिंग : सफेद ऊन से 50 चेन बनाएं. पहली पंक्ति चे. पर डी.सी. अगली 5 पंक्तियां भी डी. सी. पर डी. सी. लाल ऊन से 7वीं, 9वीं, 11वीं पंक्ति डी.सी., 8वीं, 10 ट्रे. सफेद ऊन से 12वीं, ट्रे., 13वीं डी.सी., 14वीं, 16वीं, 18वीं, डी.सी. और 15वीं, 17वीं ट्रे.

19वीं पंक्ति में एक पाइनऐप्पल वाला डिजाइन शुरू करें. साइड में वही ट्रे. बनाती जाएं. साइड में 1-1 बढ़ाती जाएं. डिजाइन पूरा हो जाने पर पंक्तियां ट्रे. की बनाएं. 66 ट्रे. हो जाने पर 13 पंक्तियां बिना बढ़ाए बनाएं. फिर सफेद ऊन से 5 पंक्तियां ट्रे. की बना कर बंद कर दें. ऐसे ही दूसरी टांग भी बना लें. सूई से दोनों टांगें सिल लें. ऊपर की 5 पंक्तियां मोड़ कर नाड़ा डालने के लिए सिल लें. डोरी बना कर ऊपरनीचे डाल लें. बूट: सफेद ऊन से 60 चे. डालें. पहली, दूसरी पंक्ति डी. सी., तीसरी व चौथी ट्रे. 5वीं पंक्ति लाल ऊन ट्रे.

छठी पंक्ति सफेद, 7वीं पंक्ति लाल. 8वीं पंक्ति सफेद से पहले 11 ट्रे. पर 11 ट्रे. 1 ट्रे. 1 छोड़ कर अगले पर 1 डी.सी. ऐसा 19 बार करें. फिर अगले 11 ट्रे. पर 11 ट्रे. 9वीं पंक्ति पूरी डी.सी. लाल से 10वीं पंक्ति पहले 11 डी.सी. पर 11 ट्रे. 19 डी. सी. पर 19 डी. सी. फिर 11 डी. सी. पर 11 ट्रे. (सफेद से), 11वीं पंक्ति लाल से ट्रे. पर ट्रे. और डी. सी पर डी. ?सी. बना कर बंद कर दें. दूसरा बूट भी ऐसे ही बना लें. बूट की शूप दे कर सिल लें. डोरी डाल दें. टोपी: लाल ऊन से 8 चेन बनाएं. स्लि. स्टि. से जोड़ कर रिंग बना लें. रिंग में 16 ट्रे. पहली पंक्ति (सफेद जोड़ें) दूसरी पंक्ति हर ट्रे. के बीच की स्पेस में 2 ट्रे., तीसरी पंक्ति 2 ट्रे. पर 2 ट्रे. बीच में 1 टे्र. चौथी पंक्ति ट्रे. पर ट्रे. 5वीं पंक्ति लाल से 8 ट्रे. पर 1-1 ट्रे. 9वीं पंक्ति 2 ट्रे. इसी तरह पंक्ति पूरी करें. 10वीं व 11वीं पंक्ति सफेद 1 ट्रे. पर 1 ट्रे. और 2 ट्रे. पर 2 ट्रे. दूसरी पंक्ति से पाइनऐप्पल डिजाइन डालना शुरू करें. 12 से 17 तक पाइनऐप्पल डिजाइन पूरा. 18वीं पंक्ति ट्रे. की, 20वीं पंक्ति भी सफेद. 19वीं 21वीं लाल ट्रे. की. 22वीं सफेद से 1 टे्र. पर 2 ट्रे. 23वीं लाल ट्रे. पर डी.सी. 24वीं सफेद डी.सी. पर डी.सी. बंद कर दें. एक फूल बना कर टांक दें.     

-परमजीत कौर ठुंए

गाउन स्टाइल फ्रौक विद जैकेट

सामग्री:

हरा ऊन 250 ग्राम, सफेद ऊन 250 ग्राम, 10 नं. का क्रोशिया, सजावटी सामान.

विधि:

सब से पहले बौडी बनाएं. आगे और पीछे का पल्ला एकसाथ ही बनाना है. इस के लिए सब से पहले 100 चेन बनाएं और जोड़ दें. फिर उस में सी. फं. डाल लें. सी. फं. वाली 12 पंक्तियां बनानी हैं. इस के बाद कंधों की तरफ से 4-4 फं. कम करने हैं और 14 पंक्तियों में 2 तरफ से 2-2 फं. कम करने हैं. इस तरह कंधे तैयार हो जाएंगे. इस के बाद नीचे की तरफ बैल्ट बनाएंगे. इस के लिए सी. फं. को आगे की तरफ से घुमा कर बैल्ट बनाएंगे. इस की 10 पंक्तियां बनाएंगे. इस तरह हमारी बैल्ट तैयार हो जाएगी. इस के बाद नीचे घेरे का डिजाइन बनाएंगे. अपनी पसंद से कोई भी डिजाइन बना सकती हैं. इस के लिए सब से पहली पंक्ति में घुमा कर सी. फं. डालेंगे. इसी तरह से 2 पंक्तियां बना लें. इस के बाद तीसरी पंक्ति में 1 में 2-2 फं. डालेंगे. इस तरह फिर 2 पंक्तियां बना लें. 5वीं पंक्ति में 1 फं. में 3-3 फं. डालें. इस तरह से 2 पंक्तियां बना लें. इस के बाद चौथी पंक्ति में 1 फं. में 4-4 फं. डाल लें. इस तरह से आप को जितनी लं. चाहिए आप बना लें. इस तरह से घेरा तैयार हो जाएगा. अगर आप चाहें तो नीचे अपनी मनपसंद की कोई भी लैस बना सकती हैं. अब ऊपर अपनी तरफ से कोई भी डोरी या लैस बना कर नैक तैयार कर लें और उसे सजा लें. बैल्ट को फूल और पत्तियों से सजा लें.

जैकेट बनाने की विधि

सब से पहले पीछे का पल्ला बनाएंगे. इस के लिए 50 चे. डाल कर उस में सी. फं. डाल लें, दूसरी पंक्ति में 2 फं. छोड़ कर 1 में 7 फं. डालें. 2 चेन डाल कर 2 फं. छोड़ कर फिर 7 फं. डालें. इस तरह से पूरी पंक्ति बना लें. इस के बाद ऊपर वाली पंक्ति में उन 7 फं. में अब फं. डाल लें. इस तरह पूरी पंक्ति बनाएं. अपनी आवश्यकतानुसार लं. रख लें. आगे के पल्ले के लिए 25 चे. डालेंगे. पीछे के पल्ले की तरह आगे के दोनों पल्ले बना लें. जैकेट तैयार हो जाएगी. उसे सजावटी सामान से सजा लें. गाउन स्टाइल फ्रौक विद जैकेट तैयार है.           

– रजनी बाला 

कौकटेल वियर लौंग ड्रैस

सामग्री:

4 गोले पिंक ऊन, 1 गोला सफेद और 1 गोला हरे ऊन का, हरा साटन रिबन (डोरी के लिए). डैकोरेशन के लिए हाफ कटे व्हाइट पर्ल मोती, स्टोन्स, सिल्वर, ब्लैक, ड्रोप शेप, रैड कलर के पैच, सिल्वर लेस, चिपकाने के लिए फैब्रिक ग्लू.

विधि:

सफेद ऊन से फं. डालें. फिर पिंक ऊन से 1 सी. 1 उ. स. धागा आगे कर के जाली बुनें. फिर 2 फं. का 1 फं. कर के बुनें. फिर सारी उ. स. बुनें. दोबारा 2 इंच की जाली बुनें. फिर 1 पूरी सी. स. 1 पूरी उ. स. बुनें. बैल्ट बनाने के लिए हलके हाथ से बुनें. 1 सफेद 1 पिंक उ. स. सफेद बुनते हुए पिंक उतारती जाएं. ऐसे ही पिंक बुनती जाएं. सफेद उतारती जाएं. फिर सारी सी. स. कंधे के लिए उ. स. करते हुए एक कंधे से 13 फं. घटाएं. फिर 10 फिर 8 फिर 5 फं. घटाएं. दूसरे कंधे से पहले 5 फं. फिर 3 फिर 2 फिर 1 फं. घटाएं. क्रोशिए से हरे और सफेद ऊन के फूल तैयार करें. कंधे की डोरी सफेद ऊन और हरे साटन रिबन की चोटी गुंथ कर बनाएं और डोरी के नीचे लटकन लगाएं. ड्रैस के नीचे पिंक ऊन की लटकन उंगलियों से बुन कर बनाएं. हरे रंग के ऊन के फुम्मन बना कर पिंक लटकन के नीचे लगाएं.

डैकोरेशन: गले पर काले और सिल्वर स्टोन चिपकाएं. एक कंधे पर कलरफुल पंख और फूल लगाएं. व्हाइट पर्ल मोती से हाफ फ्लौवर बनाएं. बैल्ट पर पैच और स्टोन्स चिपकाएं. बैल्ट के ऊपर और नीचे सिल्वर कलर की लेस लगाएं. ड्रैस की जाली पर हरे फूल और सिल्वर स्टोन्स लगाएं. ड्रैस के साथ मैचिंग ज्वैलरी और शूज भी बनाएं.                          

– पूजा तनेजा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...