डिजाइनर बेबी ड्रैस
सामग्री:
सफेद ऊन 250 ग्राम, लाल ऊन 100 ग्राम, 10 नं. का क्रोशिया, सजावटी सामान.
विधि:
सफेद ऊन से ऊपर वाला भाग बनाना है. इस के लिए 100 चे. डाल कर आपस में जोड़ दें और ऊन में फं. डाल लें. कंधों के ऊपर 1 चे. 4 फं. डाल दें. इसी तरह 5 लाइन बनाएं. बौडी बनाने के लिए ऊपर वाली लाइन में कंधों के लिए 10-10 फं. छोड़ कर बाजू की जगह बनानी है. उसे लाल ऊन से फं. डालें और साइड से जोड़ कर गोल लें. फिर उस में डिजाइन की पहली पंक्ति में 7 फं. डालें और 2 चे. डाल कर 2 फं. छोड़ दें. इस तरह से 3 डब्बे बना लें. फिर 7 फं. डाल लें. इसी तरह से पूरी पंक्ति बना लें. दूसरी पंक्ति में 5 डब्बे बनाएंगे और हमारे पास 3-3 फं. रह जाएंगे. तीसरी पंक्ति में पूरी ही पंक्ति में डब्बे बनाने हैं यानी 2 चे. और 2 फं. छोड़ कर फिर 1 फं. डालना है. इस तरह से हमारे डब्बे बन जाएंगे.
चौथी पंक्ति में हम फं. डालेंगे और 1 में 3 उस के ऊपर वाले में 3 और फिर बीच वाले में 3 फं. 2 साइड में 3-3 फं. डाल लें. इस तरह से एक पत्ती का आकार बन जाएगा. इसी तरह आप पूरी पंक्ति बना लें. इसी तरह आप अपनी आवश्यकतानुसार बौडी तैयार कर लें. इस के बाद सी. फं. डाल कर 2 पंक्तियां बना लें.
फ्रिल बनाने के लिए पहली पंक्ति में सब से पहले 1 फं. में 2 फं. डालें. फिर 2 चे. डाल लें. फिर 2 फं. डालें. 2 चे. डाल कर 2 फं. डाल लें. इस के बाद 2 चे. डाल लें. फिर बिना बल के 10 फं. डाल लें. इसी तरह पूरी पंक्ति बना लें. दूसरी पंक्ति में जो हम ने 2-2 फं. डाले हैं. उन में 1 फं. डाल कर 2 चे. बना कर 1 फं. डाल लें. हम ने जो छोटे फं. यानी बिना बल के फं. डाले हैं उन में से 1-1 फं. घटा दें. इसी तरह से 6 पंक्तियों तक 1-1 फं. बढ़ाती जाएं और छोटा 1-1 फं. घटाती जाएं. ऊपर 7वीं पंक्ति में 6 फं. का 1 फं. बनाना है. इस के बाद अगली पंक्ति चे. वाली बनानी है. 10-10 चे. डाल कर 1 छोटा फं. डालना है. इसी तरह पूरी पंक्ति बना लें. फिर उस चे. में छोटे फं. डाल लें. इसी तरह से पूरी पंक्ति बना लें. जब अगली फ्रिल बनानी है तो पहली वाली के नीचे से 6 सी. फं. वाली पंक्तियां बनाएं. उस के बाद फिर डिजाइन शुरू कर दें. इस फ्रिल को अपनी आवश्यकतानुसार बनाएं. इस तरह से आप की बेबी ड्रैस बन जाएगी. ऊपर टांगने के लिए डोरी बना लें. इस के ऊपर अपनी मनपसंद लेस बना कर सजा लें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन