कोरोना की वजह से आने वाले वक्त में सोशल डिस्टैंसिंग का चलन बना रहेगा. यही वजह है कि वर्क फ्रौम होम और घर से चलने वाले व्यवसायों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस में कोई शक नहीं कि घर से सामान बनाना और उसे बेच कर पैसे कमाना एक बेहतर तरीका है. घर बैठे आप अपने किसी शौक, कला या जनून को भी बिजनैस में बदल सकते हैं. सिलाईकढ़ाईबुनाई इसी तरह की कलाएं हैं, जो इस समय घर बैठे कमाई का अच्छा जरीया बन सकती हैं.
हाथ में कला है तो
इस समय यों भी लोगों के व्यवसाय छूट रहे हैं. ऐसे में बुनाई, सिलाई और कढ़ाई कुछ ऐसे व्यवसाय हैं, जिन्हें आप अब भी शुरू कर सकती हैं. इन के लिए बहुत ज्यादा पूंजी भी नहीं चाहिए. यदि आप के पास कला है तो थोड़ी पूंजी लगा कर भी आप बहुत आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर इसे आगे बढ़ा सकती हैं. आप छोटे से गांव में हों या बड़े शहर में आप के हाथ में कला है तो इन व्यवसायों को बढ़ने और फूलनेफलने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढे़ं- मिरर से यों सजाएं घर
आप घर में बैठीबैठी बच्चों और बड़ों के कपड़े सिल सकती हैं. तरहतरह की डिजाइन वाले खूबसूरत स्वैटर बना सकती हैं. वैसे भी कोरोना काल में बाहर से जितनी कम चीजें खरीदी जाएं उतना अच्छा है. आप घर में बुने स्वैटर बच्चों को पहनाएंगी तो कम से कम यह तो संतोष रहेगा कि उन्हें सही चीज पहना रही हैं. हाथ से बने होने की वजह से इन में अलग ही आकर्षण होगा.