कोरोना वायरस ने इस कदर सबको अपनी गिरफ्त में ले लिया है कि अब घर से बाहर निकलना भी मुमकिन नहीं रहा. आखिर सुरक्षा पहले जो है. इसी के मद्देनज़र आज हर कोई घर से काम कर रहा है. जबकि हमारे देश में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर कुछ ही कंपनीज में देखने को मिलता है. अब जब हर कोई घर से काम कर रहा है तो जरूरी है कि हम जब घर से काम करें तो हमें पॉजिटिव  फील आये, जिससे हम उसी जोश व उत्साह से काम कर पाए जैसे हम ऑफिस में करते हैं. इसके लिए जरूरी है घर के माहौल को ऑफिस के अनुकूल बनाने की. इसके लिए जानते हैं कुछ टिप्स.

1. मोर्निंग रूटीन हो पहले जैसा

आपका मोर्निंग रूटीन पहले जैसा ही होना चाहिए. इससे आपको लगेगा कि जैसे आप आफिस ही जा रहे हैं.  अच्छे से फ्रैश होकर भले ही फोर्मल कपड़े न पहनें लेकिन साफ़ सुथरे कपडे जरूर पहनें. इससे आप खुद में पॉजिटिव फील   करेंगे. जैसे ही कम्पनीज में वर्क फ्रोम होम का कल्चर शुरू  हुआ था वैसे ही बहुत सी कम्पनीज ने अपने कमचारियों के लिए यह निर्देश जारी कर दिया  था , कि बिफोर स्टार्ट योर वर्क, टेक बाथ.  ऐसा करना सही भी है. जो पॉजिटिव थॉट्स को लाने  में अहम रोल निभाता है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

2. चुनें वर्क प्लेस

भले ही आपका घर छोटा हो या बड़ा, लेकिन आपका एक निर्धारित वर्क प्लेस होना चाहिए. जैसे ऑफिस में होता है. जब काम का एक स्थान होता है तो हमारे मन में विचार भी ज्यादा आते   हैं. जैसा अक्सर ऑफिस में होता है. आपने लोगों को अक्सर यह  कहते सुना होगा कि मैं अपनी सीट पर जाकर सोच कर तुम्हें इसका जवाब बताता हूँ. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार एक ही जगह से जुड़े रहने के कारन जहां हमारा उस जगह से लगाव हो जाता है वहीं हम अपने दिल से जुड़ी जगह पर  अच्छा व और ज्यादा बेहतर सोच पाते हैं. इसलिए वर्क प्लेस को चुनना बहुत जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...