नरम और मुलायम ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दी के इस रोमांटिक मौसम में हौट कौफी, गरमागरम सूप के साथ फैशनेबल वुलन ड्रैसेज सभी की फेवरेट हो जाती हैं. यही वजह है कि अमेजन फैशन की ओर से 15वीं वार्डरोब रिफ्रैश सेल शुरू होने जा रही है, जो 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तक चलेगी.
औफर कर देगा दिल को खुश
इस शौपिंग बोनांजा के फायदों को जानना आप के लिए बेहद जरूरी है. इस शौपिंग इवेंट में हर कस्टमर को ढेरों डील्स मिलेंगे. यह इवेंट विंटर वार्डरोब कलैक्शन को न केवल फैशनेबल, बल्कि आरामदायक बनाने का बेहतरीन अवसर दे रही है. इस शौपिंग इवेंट में कई तरह के नए कलैक्शन भी होंगे.
सर्दियों की जरूरतों को ध्यान में रह कर ही यह इवेंट आई है, इसलिए अपनी पसंद के अनुसार बैस्ट को चुनने के लिए तैयार हो जाएं.
अमेज़न फैशन में, हम अपने ग्राहकों को नवीनतम ट्रेंड्स के साथ स्टाइलिश बने रहने के लिए सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। हम ब्रांड्स की विस्तृत श्रृंखला, ट्रेंडिंग स्टाइल्स, नए लॉन्च, दुर्लभ डिज़ाइन्स, और यह सब बेहतरीन मूल्य और सुविधा के साथ प्रदान करते हैं। ‘वार्डरोब रिफ्रेश सेल’ हमारा रणनीतिक अर्ध-वार्षिक इवेंट है, जो हमारे ग्राहकों की बदलती पसंद को पूरा करता है। टॉप ब्रांड्स से ‘वियर इट विद’ सुझाव जैसी विशेषताओं और ‘आसान रिटर्न’, ‘तेजी से डिलीवरी’, ‘कोई सुविधा शुल्क नहीं’ जैसी मौजूदा सुविधाओं के साथ ग्राहक A.in पर एक आसान शॉपिंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इस सीजन में, हम प्रीमियम विंटर वियर, फेस्टिव फेवरेट्स, और एक्सक्लूसिव वेडिंग कलेक्शंस लेकर आ रहे हैं, जिससे ग्राहक पूरे दिसंबर स्टाइलिश महसूस करें।” सिद्धार्थ भगत – डायरेक्टर, अमेज़न फैशन एंड ब्यूटी, इंडिया
आइए, जानें कि आप के लिए इस रिफ्रैश इवेंट में कितने तरह के औप्शन्स हैं :
शानदार कोट और वुलन जैकेट्स
कोट और जैकेट जैसे विंटर गारमैंट्स के बिना सर्दी का मौसम अधूरा है. पुरुष हो या महिला कोट और जैकेट सभी के फेवरेट होते हैं. इस इवेंट में ‘Columbia’, ‘New Balance’ और ‘Boss’ जैसे ब्रांड्स के नए लौंच भी उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नहीं, ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम क्वालिटी की जैकेट्स पर भी 40% तक की छूट है.
विंटर में लें लेयरिंग फैशन का आनंद
स्वेटर और निटवियर हमेशा एवरग्रीन रहे हैं, लेकिन जनवरी की बर्फीली ठंड से निबटने में थर्मल वेयर की लेयरिंग बेहद जरूरी है, जो पूरे शरीर को कड़कड़ाती ठंड से बचाती है. ‘Wacoal’ के इनरवियर के अलावा ‘Assembly’ के प्रोडक्ट्स पर भी फ्लैट 10% और ‘नो कौस्ट ईएमआई’ की छूट मिल रही है.
फैशन स्टेटमैंट बन चुकी हैं ये विंटर ऐक्सेसरीज
इस मौसम में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इसमें विंटर की ये जरूरी ऐक्सेसरीज आपकी मदद करेंगे. इस रिफ्रैश इवेंट में ‘Seiko’ और ‘Assembly’ जैसे ब्रांड्स की ऐक्सेसरीज एक बार जरूर ट्राई करें, आप का दिल खुश हो जाएगा. इतना ही नहीं इनके साथ सर्दियों की छुट्टियों में आप की यात्रा आरामदायक और स्टाइलिश हो जाएगी. ‘Delsey Paris’ के लाजवाब लगेज सेट्स पर फ्लैट 10% और ‘नो कौस्ट ईएमआई’ तक की छूट का फायदा उठाएं.
पैरों को ठंड से सुरक्षित रखेगा फुटवियर और देगा स्टाइलिश लुक
इस मौसम को देखते हुए फुटवेयर पर खास छूट मिल रही है. ‘New Balance’ के नए लौंच आपको बेहद पसंद आएंगे. प्रीमियम सेक्शन में Police’ के बैग्स आपकी उम्मीदों पर खतरा उतरेगा. ‘Tommy Hilfiger’ के प्रीमियम स्नीकर पर 10% की छूट और नो-कोस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी.
यह इवेंट आप के विंटर वार्डरोब कलैक्शन को फैशनेबल और आरामदायक बनाने का बेहतरीन मौका दे रही है. कस्टमर 50% से 80% की छूट का लाभ उठा कर भारी बचत कर सकते है. इतना ही नहीं, कस्टमर इस इवेंट में फैशन और ब्यूटी के प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर कम से कम 40% तक की सेविंग्स कर सकेंगे. इस में कोई शक नहीं कि इस बेहतरीन डिस्काउंट्स वाली Amazon Fashion की वार्डरोब रिफ्रैश सेल में जाने से खुद को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.