किसी भी शादीशुदा कपल के लिए वे पल सब से हसीन और अनमोल होते हैं जब उन के जीवन में बच्चे का आगमन होता है. इसी अनमोल तोहफे को वे हरएक खुशी देने की चाह रखते हैं. ऐसे में, बच्चे का जन्मदिन भी वे कुछ खास और यादगार बनाने की कोशिश करते हैं।वे इस दिन को सैलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

अकसर सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी की खास तसवीरें साझा करते नजर आ जाते हैं तब हमें भी एक कसक सी होती है कि काश हम भी कुछ ऐसा अपने बच्चे के लिए कर पाते.

आप भी अपने बच्चे के इस खास दिन को रिटर्न गिफ्ट के साथ सभी के लिए यादगार बना सकते हैं, वह भी बजट में रह कर.

पेश हैं, रिटर्न गिफ्ट आइडियाज :

फैंसी लंच बौक्स

बर्थडे पार्टी है तो लाजिम है कि बच्चे तो पार्टी में होंगे ही ऐसे में फैंसी लंच बौक्स एक अच्छा औप्शन है। गिफ्ट करने के लिए लंच बौक्स अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.

स्टैशनरी मैटेरियल

अगर आप का बजट कम है तो आप सिर्फ एक पैंसिल बौक्स या पेन, पैंसिल दें सकते हैं और थोड़ा महंगा देना चाहते हैं तो आप साथ में एक बैग का पाउच बना कर उस में कलर व कलर की किताब रख कर दें सकते हैं.

मिनिएचर बोर्ड गेम्स

मिनिएचर बोर्ड गेम्स एक बैस्ट औप्शन है, क्योंकि वे न केवल बच्चों के लिए मजेदार हैं, बल्कि इन्हें बच्चे के साथ में मातापिता ऐंजौय करते हैं.

स्टफ्ड टौयज

इस तरह के गिफ्ट आप छोटे बेबी से ले कर 6 साल तक के बच्चे को आसानी से दे सकते हैं. आप अलगअलग टौयज भी चुन सकते हैं, जो आप के बच्चे के गिफ्ट को प्रत्येक मेहमान के लिए उसे अलग बनाते हैं.

क्ले किट

बच्चों को आर्ट ऐंड क्राफ्ट की चीजें बिना सोचे दे सकती हैं। इस स्थिति में डिफरैंट कलर्स के क्ले किट या प्ले डो बच्चों को बहुत लुभाते हैं.

पौपअप स्टोरी बुक्स

3D स्टोरी बुक्स ऐजुकेशनल गिफ्ट भी है और बच्चों को बेहद पसंद आते हैं। इन्हें छोटे बच्चे भी बड़े मजे से देखते हैं क्योंकि ये कलरफुल स्टोरीज पिक्चर उन्हें अनोखी नजर आती हैं.

पिगी बैंक

बच्चों को पैसों की इंपोर्टेंट और पैसों को सेव कैसे करते हैं, यह सिखाने के लिए पिगी बैंक रिटर्न गिफ्ट के रूप में देना एक बेहतर औप्शन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...