मच्छर को सब से खतरनाक कीट माना जाता है. यह विभिन्न प्रकार के जीवाणु लिए होता है. मच्छर गड्ढों, तालाबों, स्थिर जलाशयों, अंधेरे या नमी युक्त स्थानों पर पाए जाते हैं. सिर्फ मादा मच्छर ही मनुष्य या पशुओं का खून चूसती है, जबकि नर मच्छर पेड़पौधों का रस चूसते हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, पीला बुखार, डेंगू आदि कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. हर साल करीब 30 करोड़ लोग इन से प्रभावित होते हैं. इन के काटने से बचना सभी के लिए बहुत जरूरी है.
इस बारे में स्किन रोग विशेषज्ञा डा. सरोज सेलार कहती हैं कि आजकल मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है. ये गांवों और छोटे कसबों से ज्यादा शहरों में पनपने लगे हैं. इस की वजह शहरों में हो रहा निर्माणकार्य है, जिस से पानी का जमाव एक जगह पर कई दिनों तक रहता है और फिर उस में मच्छर आसानी से ग्रो कर जाते हैं. मच्छरों के काटने से बचने के उपाय निम्न हैं:
1. मच्छर भगाने वाली क्रीम और लोशन का शरीर के खुले भागों पर प्रयोग करें. कई बार ऐसी क्रीम से स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. ऐसे में स्किन रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.
2. कीटनाशक स्प्रे करने और अगरबत्ती जलाने से भी मच्छर भाग जाते हैं.
3. अगर घर में वयस्क या बच्चे, जिन्हें सांस की बीमारी हो, उन्हें बाजार के कैमिकल युक्त उत्पादों से तकलीफ हो सकती है. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए हमेशा कैमिकल फ्री क्रीम या लोशन का ही प्रयोग अधिक अच्छा रहता है. टीट्री औयल एक अच्छा औप्शन है.
4. आजकल कई कंपनियां आयुर्वेदिक लोशन व क्रीमें बना रही हैं, जो स्किन के लिए हानिकारक नहीं होतीं. अत: उन्हें लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बहुत आरामदायक है ये मौड्यूलर किचन
5. नारियल का तेल, लैवेंडर का तेल, लौंग का तेल, नीलगिरी का तेल, तुलसी के पत्तों का रस, नीम का तेल, पुदीने के पत्तों का रस, लहसुन का रस आदि में से किसी को भी शरीर पर लगाने या छिड़काव करने से भी मच्छर भाग जाते हैं, साथ ही ये स्किन के लिए हानिकारक भी नहीं होते. बच्चे और वयस्क सभी इन्हें लगा सकते हैं.
6. कमरे में मच्छर न आने देने के लिए कर्पूर और नीलगिरी के तेल को जला सकते हैं. इस से धुआं नहीं निकलता. उस की स्मैल से ही मच्छर भाग जाते हैं.
7. जब बाहर निकलें, तो पूरी बाजू वाली कमीज और ढीली पैंट पहनें.
8. रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
9. शाम को कमरे की खिड़कियों और दरवाजे को बंद कर बाद में खोलें. इस से मच्छर अंदर नहीं आ सकेंगे.
पनपने से रोकने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान
डा. सरोज कहती हैं कि मच्छरों को अपने आसपास न पनपने दें. इस के निम्न उपाय हैं:
– अपने आसपास पानी जमा न होने दें. जमा पानी में मच्छर जल्दी ग्रो करते हैं.
– आसपास ऐसी जगह हो जहां पानी जमा होता ? हो, तो उस जगह को मिट्टी से भर दें या क्लोरीन डाल कर ढक कर रखें, नालियों में फ्यूमिगेशन करें.
– आसपास के क्षेत्र और खुद को हमेशा साफसुथरा रखने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें- क्यों खास हैं खिलौने
कुछ पेड़पौधे भी आसपास लगाने से मच्छर कम होते हैं. मसलन, तुलसी, पुदीना, अजवाइन के पौधे. नीलगिरी और नीम के पेड़ के आसपास भी मच्छर कम होते हैं.