कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इंडिया में कुल मामले 28,000 से ज्यादा होने गई है. हाल ही में सरकार ने यह अन्नाऊंस किया कि सरकारी दफ्तर और आईटी कंपनी अब खुल जाएंगे. वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान काफी मीडिया हाउस है जो रोज़ाना काम कर रहे है. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि ये वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है.
हमें ऑफिस में भी कई तरह की सावधानी बरतने की ज़रूरत है. जैसे कि एक दूसरे से थोड़ा दूर बैठे, हर घंटे साबुन से हाथ धोये, अपने आस पास की चीज़े सैनीटाइज़ करे, मुंह पर मास्क लगाकर रखें. फ़ुरसीज़ ग्रुप, दक्षिण कोरिया सौंदर्य डिजाइन, गुणवत्ता सामग्री और उच्च कार्यक्षमता के साथ फर्नीचर लाइनों के लिए जाना जाता है.
प्लेवर्क्स" फर्नीचर
इंडो इनोवेशंस के सहयोग से, फ़ुरसीज़ ने "प्लेवर्क्स" फर्नीचर को हाल ही में लांच किया. यह फर्नीचर खासकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बनाया गया है. बता दें की आप यह फर्नीचर अपने दफ्तर में इस्तेमाल कर सकते है. यह आपको अपनी ऑफिस के सहकर्मियों से दूरी बनाएं रखने में आपकी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- #lockdown: जानें क्या है औनलाइन मीटिंग के 6 औप्शंस
वर्तमान विश्व परिदृश्य को देखते हुए, हम आने वाले समय में भी सोशल -डिस्टन्सिंग का पालन करना पड़ेगा.वह भी काफी लम्बे समय तक . प्लेवर्क्स, आपको सोशल -डिस्टन्सिंग का पालन करने में आपकी मदद करेगा .
स्पेशल फीचर
प्लेवर्क्स फर्नीचर में स्क्रीन इनबिल्ट मिलेगी जिससे आप अपने सहकर्मी से आसानी से डिजिटल माध्यम से काम कर सकते है. यह फर्नीचर आप ऑफिस के कई हिस्सों में इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि रिसेप्शन, वेटिंग एरिया, ब्रेक-आउट ज़ोन, एयरपोर्ट लाउंज आदि में रखा जा सकता है. इस उत्पाद का एक और दिलचस्प उपयोग आधुनिक बोर्डरूम में है.