रोमी की नइ नई शादी हुई थी. सैक्स जो अब तक उस के लिए अनजाना विषय था अब विवाह के बाद एकाएक रोमांचक हो उठा था. रोमी अपनी जिंदगी में होने वाले इन परिवर्तनों को किसी के साथ शेयर करना चाहती थी. वह जानना चाहती थी कि जैसा उसे महसूस होता है वैसा ही क्या सब को होता हैं?

रोमी ने खुशी और रोमांच के कारण अपने सारे बैडरूम सीक्रेट अपनी सहेलियों के साथ शेयर कर लिए थे. जब रोमी और उस का पति जय उस की सहेली श्वेता के यहां खाने के लिए गए तो श्वेता ने जय के सामने ही ऐसी बातें करनी शुरू कर दीं थी जो अश्लीलता की परिधि में आती थीं. जय को समझ आ गया था कि रोमी ने उन के मध्य की बेहद निजी बातें सार्वजनिक कर दी हैं. इस बात के लिए वो आज तक रोमी को माफ नहीं कर पाया है. उधर श्वेता जब भी मौका मिलता रोमी से उस के बैडरूम सीक्रेट पूछती और चटकारे लेले कर पूरे गु्रप में बता देती.

भूमिका का जब विवाह हुआ तो उस की विवाहित दोस्त एकता उस की सैक्स गुरु बनी हुई. भूमिका भोलेपन में अपनी हर छोटीबड़ी बात एकता को बता देती थी. एकता जो अपने पति से संतुष्ट नहीं थी, भूमिका के बैडरूम सीक्रेट सुन कर उस के पति की ओर आकर्षित हो गई. मौका मिलते ही एकता ने भूमिका के पति को अपनी और खींच लिया था. भूमिका उस दिन को कोस रही है जब उस ने एकता के साथ अपनी बैडरूम लाइफ शेयर करनी शुरू की थी.

आज भी बहुत सारे नवविवाहित जोड़े विवाह से पहले सैक्स से अछूते रहते हैं. इसलिए जब विवाह के पश्चात वे इस नई दुनिया में कदम रखते हैं तो उन्हें समझ नहीं आता है कि वे अपनी बातें किस से शेयर करें. बहुत सारे अनजाने डर होते हैं, कुछ अछूती बातें होती हैं, कुछ रहस्य होते हैं तब समझ नहीं आता कि किस के साथ साझ करें. ऐसे में अपने दोस्तों के सिवा और कोई नहीं सूझता है. अपने दोस्तों के साथ बैडरूम सीक्रेट शेयर करना कई बार आप के लिए फायदेमंद भी हो सकता है.

जैसेकि मोहनी को अपने परफौर्मैंस को ले कर बेहद स्ट्रैस रहता था. मगर जब एक दिन बातों ही बातों में उस ने अपनी दोस्त वर्षा से इस बारे में बात करी तो मोहनी को समझ आ गया कि वह बेकार में ही स्ट्रैस्ड महसूस कर रही थी.

लड़कियां शादी के बाद सैक्स से संबंधित बातों को अपनी सहेलियों के साथ ही शेयर करने में कंफर्टेबल रहती हैं. मगर अपने बैडरूम सीक्रेट अपनी सहेलियों से आप किस हद तक साझ कर सकती हैं, यह अवश्य तय कर लें. अपने बैडरूम सीके्रट शेयर करने से पहले यह बात अवश्य ध्यान कर लें कि अगर आप के पति भी अपनी बैडरूम लाइफ अपने दोस्तों के साथ साझ करेंगे तो आप को कैसा लगेगा?

कोशिश करें वही बातें शेयर करें जिन से आप के पार्टनर की छवि धूमिल न हो और न ही वे हंसी के पात्र बनें.

ये बातें भूल कर शेयर न करें

सैक्सुअल फैंटेसी:

आप के पार्टनर की कोई वाइल्ड सैक्सुअल फैंटेसी हो सकती है. आप का पार्टनर आप पर ट्रस्ट कर के ही वह फैंटेसी आप के साथ शेयर करता है, मगर अगर आप ये बातें अपनी फ्रैंड्स से शेयर करती हैं और पार्टनर को पता चल जाता है तो वे ताउम्र आप के सामने कभी खुल नही पाएंगे. उन्हें हमेशा यह डर बना रहेगा कि न जाने आप कब सब के सामने उन्हें बेपरदा कर दें.

साइज डिस्कशन:

अपने पार्टनर का पेनिस साइज डिस्कस करना एक बेहद बुरा आइडिया है. थोड़ा सा सोच कर देखें अगर आप के पार्टनर आप के स्तन या किसी और अंग के साइज का जिक्र अपने दोस्तों के सामने करेंगे तो आप को कैसा लगेगा? आप के पार्टनर की ऐसी डिस्कशन उन्हें आप की सहेलियों के मध्य डेजीराबल भी बना सकती है. फिर बाद में अगर कोई बात हो जाती है तो ये पूरी तरह से आप की जिम्मेदारी है.

इरैक्शन प्रौब्लम:

पार्टनर की इरैक्शन प्रौब्लम को उजागर करना एक बेहद संवेदनशील विषय है. अगर आप को मदद चाहिए तो सहेली के बजाय डाक्टर की मदद लीजिए. ऐसी बातें हर फ्रैंड के साथ डिस्कस नहीं कर सकते हैं. आप की फ्रैंड्स आप की बैडरूम लाइफ को पब्लिक भी कर सकती है और ऐसी बातों का कुछ लोग गलत फायदा भी उठा सकते हैं जो आप के विवाहित जीवन के लिए ठीक नहीं होगा.

सैक्सुअल वोकैबुलरी है बेहद निजी:

पार्टनर की सैक्सुअल वोकेबुलरी को सहेलियों के साथ साझ करना भी एक खराब आइडिया है. याद रखें आप की बैडरूम लाइफ आप और आप के पार्टनर के बेहद निजी पल हैं. इन्हें आप अपनी सभी फ्रैंड्स के साथ नहीं बांट सकती हैं. ऐसा न हो कि आप अपनी बैडरूम लाइफ डिस्कस करतेकरते अपनी सहेलियों के सामने एक ऐसी पिक्चर पेंट करती हैं जिस पेंटिंग का वे अनजाने में हिस्सा बन जाती हैं.

मगर जरूरी नहीं बैडरूम सीक्रेट्स शेयर करने के हमेशा नुकसान ही होते हैं. अगर आप सोचसमझ कर और भरोसेमंद सहेलियों के साथ अपने सीके्रट शेयर करती हैं तो इस के निम्न फायदे भी होते हैं:

बैडरूम लाइफ को स्पाइसी बनाने में सहायक:

बहुत बार सहेलियों के साथ बातों ही बातों में आप को कुछ ऐसी बातें पता चल जाती हैं जो आप की बैडरूम लाइफ को स्पाइसी बना सकती हैं. किस तरह की लौंजरी पार्टनर को अट्रैक्ट करती है या किस तरह के परफ्यूम बैडरूम लाइफ को और अधिक रोमांचक बनाते हैं ये सब आप आराम से अपनी फ्रैंड्स के साथ डिस्कस कर सकती हैं.

फोरप्ले के नए तरीके:

फोरप्ले सैक्स ड्राइव को बेहतर बनाता है. इस का कोई सैट मेथड नहीं होता है. हर किसी का फोरप्ले का तरीका अलग होता है. यह जानकारी आप एकदूसरे के साथ शेयर कर सकती हैं परंतु याद रखें जानकारी बेहद जनरल तरीके से साझ की जाए. इसे स्पैसिफिक मत करिए.

और्गेज्म से परिचय:

और्गेज्म पर बस पुरुषों का ही हक नहीं होता है, महिलाओं का भी यह मौलिक अधिकार होता है. नईनई शादी में अधिकतर महिलाएं इस से अछूती ही रहती हैं. अगर आप की सहेली किसी खास पोजीशन के बारे में बताती है जिस से उसे और्गेज्म प्राप्त होता है तो आप भी उस पोजीशन को अगली बार अपना सकती हैं.

कन्फ्यूजन से मिल सकता है छुटकारा:

बहुत सारे रहस्य होते हैं या बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जो बेहद नौर्मल होती हैं, मगर नईनई शादी में ये बेहद अजीब लगती हैं. पर्सनल हाइजीन से ले कर सैक्स टौयज तक बहुत सारे कन्फ्यूजन होते हैं जो आपस मे बात कर के सौल्व हो सकते हैं.

सैक्स लाइफ की बेहतर समझ:

सैक्स लाइफ की बेहतर समझ के लिए बहुत बार सहेलियों के साथ आप खुल कर बात कर सकती हैं पर 2 बातों का ध्यान हमेशा रखें पहला किसी भी महफिल में बैठ कर अपनी सैक्स गाथा आरंभ मत कीजिए नहीं तो आप की स्थिति हास्यस्पद हो जाएगी और दूसरी बात सैक्स से जुड़ी बातें शेयर करते हुए अपने पार्टनर का जिक्र न करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...