Relationship : अल्फा मेल जहां हमेशा जोश और गुस्से से भरा हुआ नजर आता है, वहीं बीटा मेल काफी कूल और जिंदगी को खुल कर जीने वाले माने जाते हैं. एक परफैक्ट मेल के इन दोनों ही रूपों में काफी बड़ा अंतर है. अगर आप भी नहीं जानते कि अल्फा और बीटा मेल की क्या अवधारणा है, तो अपना लाइफ पार्टनर चुनने से पहले इन बातों पर जरूर गौर करें :
आत्मविश्वास से भरा होता है अल्फा मेल
सब से पहले जानते हैं कि आखिर अल्फा मेल होते कैसे हैं. ऐसी प्रवृति के पुरुषों में स्वाभाविक रूप से नेतृत्व की क्षमता होती है. यह अकसर समूह में सब से आगे होते हैं. उस की राय और फैसले महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं. ऐसे पुरुषों का आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है. वह किसी भी चुनौती का सामना करने में नहीं डरते. उन के व्यक्तित्व में भी आप को ये सारी बातें नजर आती हैं. वे शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. हालांकि ऐसे पुरुष अकसर डोमिनेटिंग नेचर के होते हैं और दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं. ये दूसरों से बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा रखते हैं. अपने ज्यादातर फैसने खुद को केंद्र में रख कर करते हैं.
संतुष्टि से जीवन बिताते हैं बीटा मेल
बीटा मेल काफी हद तक अल्फा मेल से अलग होते हैं. ऐसे पुरुष शांत स्वभाव के होते हैं. वे हमेशा सब की मदद करने के लिए आगे रहते हैं. बीटा मेल काफी इमोशनल होते हैं और दूसरे की भावनाओं को गहराई से समझते हैं. ये लीडर बनने की जगह टीम को साथ ले कर चलने में विश्वास रखते हैं और मिलजुल कर काम करते हैं. इतना ही नहीं बीटा मेल अपने पार्टनर की जरूरत को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और उन्हें पूरा सम्मान भी देते हैं.