वैलेंटाइन वीक आने ही वाला है. ऐसे में कोई अपनी पार्टनर को बेस्ट गिफ्ट देने की तैयारी में है , तो कोई अपने दिल में बस जाने वाली को प्रपोज करने की तैयारी में. सब अपने अपने तरीके से वैलेंटाइन वीक व वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन 5 तरीकों को अपनाने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाएं , वरना बात बनने की जगह बिगड़ भी सकती हैं. तो आइए जानते हैं –

प्रपोज मिस्टेक 1 – फ्रेंड के सामने करें प्रपोज 

अकसर हम खुद को ज्यादा बोल्ड दिखाने या फिर फ्रेंड के सामने ज्यादा टशन दिखाने के चक्कर में अकसर लड़की को दोस्त के सामने प्रपोज करने की भूल कर बैठते हैं , जो लड़की को गवारा नहीं होता. उसे लगता है कि जिसमें अकेले अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं है वह प्यार क्या करेगा. साथ ही अगर लड़की ज्यादा शर्मीली टाइप की है तो वह चाहा कर भी आपके इस प्रपोजल को हां में मंजूरी नहीं देगी. इसलिए उसे दोस्त के सामने नहीं बल्कि अकेले में प्रपोज करें. ताकि आप दोनों अपने मन की कह सके और आपको पोजिटिव जवाब मिलने के ज्यादा चांसेस हो.

प्रपोज मिस्टेक 2  –  सिर्फ गिफ्ट्स से करें इंप्रेस 

भले ही लड़कियां गिफ्ट्स की दीवानी होती हैं , लेकिन हर बात को गिफ्ट से आंककर उसके मतलब को खत्म करना ठीक नहीं होता. इससे हो सकता है कि आप उससे सच्चा प्यार करते हो, लेकिन वह गिफ्ट के लालच में आकर आपके सामने हां तो कर दे , लेकिन उसके दिल में आपके लिए कुछ भी न हो. या फिर हो सकता है कि गिफ्ट से प्रपोज करने का तरीका उसे पसंद ही न आए और वह आपको न कह दे. क्योंकि इससे उसे आपके पैसों की या फिर लालच का आभास होता हो. इसलिए प्यार का इजहार जब भी करें तो उसमें सच्चे भाव के साथ आपके मन में उसके लिए क्या फीलिंग्स हैं ये भी अच्छे से व्यक्त करें.

प्रपोज मिस्टेक 3   –  आंखों में इशारा करके 

हो सकता है कि आप काफी रोमांटिक मिजाज के हो, जिसके कारण आप लड़की को प्रपोज करने के लिए सीधे ही उसकी आंखों में आंखें डालकर इशारा करना शुरू कर दें. आपकी ये हरकत अगर वह सोबर है तो लड़की को आपके करीब नहीं बल्कि दूर ले जाने का काम करेगी. क्योंकि इशारे करने वाले लड़कों को लड़कियां रोमांटिक नहीं बल्कि गलत नजरिए से भापने वाला समझती हैं. इसलिए इशारों से इंप्रेस  करने की गलती न करें.

प्रपोज मिस्टेक 4    –  पीछा करके 

कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है और प्यार की खातिर कुछ भी किया जा सकता है. लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि आप अपने प्यार को पाने के लिए यानि लड़की को प्रपोज करने के लिए उसका पीछा करना ही शुरू कर दें. क्योंकि आपकी ऐसी हरकत उसमें डर का माहौल पैदा करने का काम करेगी. वे खुद को आप से असुरक्षित महसूस करने लगेगी. उसे लगने लगेगा  कि आप उसके साथ  कुछ गलत हरकत करने के उद्देश्य से उसका पीछा कर रहे हैं. ऐसे में प्रपोज करने की बात तो बहुत दूर की है, हो सकता है कि आपकी ये हरकत से आप अपने प्यार को तो खोए ही , साथ ही बहुत बुरे भी फंसे. इसलिए पीछा करके प्रपोज करने की भूल न करें.

प्रपोज मिस्टेक 5   – अपना गुणगान करके 

आप लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं न कि आप कितने हैंडसम हैं या फिर कितनी लड़कियां आपसे फ्रेंडशिप करने  के लिए आपके आगेपीछे घूमती हैं इस बात का बखान करने. अगर आप लड़की को प्रपोज करने के दौरान अपना गुणगान करने बैठ गए कि मैं यहां रहता हूं , मैं नामी कंपनी में काम करता हूं , मेरी सैलरी बहुत अच्छी है. मेरे पीछे लड़कियां पड़ती हैं , लेकिन मेरी पसंद तुम हो वगैरावगैरा. तो एक समझदार लड़की समझ जाएगी कि आप का इंटरेस्ट प्रपोज करने में कम व अपना गुणगान करने में ज्यादा है. जो आपके प्रपोजल को न में बदलने में देर नहीं लगाएगा.  इसलिए प्रपोज करते वक्त इन चीजों से बचें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...