जब 2 लोग रिश्ते में जुड़ते हैं तो उन्हें किसी तीसरे की परवा नहीं होती. मानो उन की दुनिया बदल गई हो. प्यार के शुरुआती दिनों में तो बौयफ्रैंड को अपनी गर्लफ्रैंड के अलावा किसी का खयाल भी नहीं आता. हर वक्त उस की ही बातें और उस का ही इंतजार. दुनिया रंगीन हो जाती है और स्काई पिंक. लेकिन धीरेधीरे प्यार की गरमाहट कम होने लगती है या आप पर से उस का ध्यान हटने लगता है. सब यही चाहते हैं कि उन के और पार्टनर के बीच प्यार हर रोज बढ़ता जाए, लेकिन कभी काम तो कभी दूसरी वजहों से रिश्तों में बोरियत आने लगती है. भाई किसी भी लड़की को यह बात बिलकुल मंजूर नहीं होती कि उस का बौयफ्रैंड उस पर ध्यान न दे या फिर उन की लवलाइफ बोरिंग हो जाए.

इस सिचुएशन से बचने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप बौयफ्रैंड को सरप्राइज दें या महंगे तोहफे दें. ऐसा करने से भले ही उस का ध्यान आप पर कुछ समय के लिए रहे, लेकिन फिर वही रोनाधोना कि वह तो मु?ो प्यार ही नहीं करता या वह मु?ा से बोर हो गया है. दरअसल, आप पर ध्यान न देने का मतलब यह नहीं है कि आप के बौयफ्रैंड को आप से प्यार नहीं. लेकिन हां, रोजरोज एक ही रूटीन से वह बोर जरूर हो सकता है. प्यार का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है. हंसीमजाक और शरारत जैसी छोटीछोटी चीजें इस में नयापन भरती हैं.

तो अगर आप भी अपनी लवलाइफ में तड़का लगा कर उसे चटपटा बनाना चाहती हैं तो हमारे बताए हुए प्रैंक्स को एक बार जरूर आजमाएं. हो सकता है कि आप के प्रैंक्स से वह परेशान हो जाए. लेकिन जब आप उस को बताएंगी कि ये सिली प्रैंक्स सिर्फ उस के करीब आने के लिए थे तो उस को आप पर प्यार आएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...