Couple Goals : अफयेर होना आजकल काफी आम है. कई लोग तो शादी से पहले ही अपने प्रेम संबंधों को शारीरिक संबंध तक ले कर चले जाते हैं और बाद में कई बार किसी वजह से ऐसे लोगों की शादियां उन के प्रेमी या फिर प्रेमिका से नहीं हो पाती. ऐसे में जो भी पार्टनर उस इंसान को मिलता है, तो क्या उस से अपने पुराने संबंधों के बारे में जिक्र करना चाहिए…
हाल ही में टीसीएस के रिक्रूट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा. इस केस में पूरा विवाद ही पत्नी के शादी से पहले का अफयेर था जिस के बारे में निकिता ने खुद अपने पति को यह बात बताई थी. लेकिन पति को यह बरदाश्त नहीं हुआ और वह निकिता से तलाक लेना चाहता था लेकिन वह तलाक देना नहीं चाहती थी. इस के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि मानव ने आत्महत्या कर ली.
सिक्के का दूसरा पहलू
इस कहानी का सच क्या है यह तो तफ्तीश में सामने आ ही जाएगा. लेकिन इस से एक सवाल जरूर उठ खड़ा हुआ है कि क्या शादी से पहले के अफयेर के बारे में पार्टनर को सबकुछ बताना चाहिए या नहीं?
इस बारे में सब की अपनी अलगअलग राय हो सकती है. जहां आकाश का इस बारे में कहना है कि यह तो पतिपत्नी के संबंधों और आपस की बौंडिंग पर निर्भर करता है कि क्या और कितना बताया जा सकता है, वहीं सुषमा का कहना है कि कुछ सच छिपाने में ही समझदारी है वरना रिश्ते में विश्वास और प्यार खत्म हो जाता है. बस, ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की गलतियां दोबारा न हो.
प्रखर का इस बारे में कहना है कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत सचाई और ईमानदारी के साथ होनी चाहिए. जहां तक बात है इस का रिश्ते पर गलत असर पड़ेगा, तो इस बारे में मेरा मानना है कि आजकल यह कोई नई बात नहीं है. हम शादी से पहले भी कई लोगों के साथ रिलेशन में आते हैं और उन्हें परखते हैं कि क्या हम इस बंदे के साथ पूरी लाइफ बिता सकते हैं या नहीं? कई बार हमें अपना वह रिश्ता खत्म करना पड़ता है तो क्या हुआ लेकिन अब शादी के बाद तो हम लौयल हैं.
अफयेर के बारे में बताने के साइड इफैक्ट्स भी हो सकते हैं
शादी से पहले अपने साथी को इस बारे में बता रहे हैं तो सोच लें की पार्टनर जितने प्यार से आप के पहले अफयेर के बारे में पूछ रहा है उतने ही प्यार से वह रिश्ता तोड़ सकता है और शादी से इनकार कर सकता है. इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार हो कर ही अपने अफयेर की बात बताएं.
यदि आप को ऐसा लगता है कि पार्टनर आप के पास्ट लव रिलेशनशिप को ऐक्सेप्ट कर सकता है, तो भी उसे केवल इस का ओवर व्यू दें. डिटेल में कुछ भी बात करने से बचें क्योंकि यह आप के पार्टनर को अनकंफर्टेबल कर सकता है.
अफयेर के बारे में पता चलने पर हो सकता है कि पार्टनर आप से पूछे कि आप का रिश्ता कहां तक पहुंचा था? क्या हाथ भी पकड़ा था? क्या किस भी किया था? या उस से आगे भी कुछ था? अब आप खुद ही सोच लें कि इन बातों का आप क्या जवाब देंगी और वह उसे कितना सच मानेगा.
कहने के लिए तो लोग काफी मौर्डन और खुले विचारों के हो गए हैं, लेकिन जब बात दूसरों को समझने की आती है, तो लोग पहले जजमेंटल ही होते हैं। ऐसे में यदि आप एक लड़की हैं और शादी से पहले लव रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, तो हो सकता है कि आप के पास्ट को जानने के बाद आप को कैरेक्टरलैस बोल दिया जाए. इसलिए पार्टनर को यह बात बताने से पहले 100 बार सोचें.
अगर आप लड़के हैं और अपनी पत्नी को यह सब बताने वाले हैं, तो सोच लें कि अगर पत्नी ने आप पर शक करना शुरू कर दिया तो आप अपने दोस्तों तक से मिलने को तरस जाएंगे क्योंकि उसे हमेशा यही शक होगा कि कहीं आप अपनी ऐक्स से दोबारा तो नहीं मिल रही.
जब इस बात के ताने पार्टनर आप को पूरी जिंदगी सुनाएं
कहीं ऐसा न हो कि एक बार अपनी शादी से पहले की गलती बता कर आप हमेशा इस गिल्ट में उन के सामने आएं या फिर वह आप को हर बात में आप की की हुई गलतियां याद दिलाएं. इसलिए ऐसी बात करनी ही क्यों जिस से लाइफ अनकंफर्टेबल हो जाएं.
पुराने अफयेर से शादी बरबाद न हो इस के लिए क्या करें
● अपने अफयेर की हिस्ट्री बताने की जरूरत नहीं.
● शादी से पहले के अफेयर को न बताएं लेकिन अगर वह लड़का कहीं मिल जाए तो आराम से सहज रूप में उस का परिचय करा दें. अपने अफयेर की हिस्ट्री बताने की जरूरत नहीं है. यह खतरनाक भी हो सकता है. यह भी हो सकता है कि वह आप के अफयेर की बात को ऐक्सेप्ट न कर पाएं.
रास्ते में कहीं टकरा जाए प्रेमी तो साथी से मिलवाएं
अगर किसी दिन बहार घूमते हुए प्रेमी कहीं दिख गया तो आप आंखें ना फेरें. उस को बुला लें, बात कराएं. अगर वह शादी में मिला, रैस्टोरेंट में मिला, पार्टी में मिला तो सहज रूप में जैसे कुलीग था ऐसे मिलवाएं. आप खुद को बिलकुल सामान्य बना कर रखें पति के सामने.
प्रेमी की शादी हो जाए तो घर भी बुला सकती हैं
अगर प्रेमी की शादी हो जाए, तो कोशिश करें कि कभीकभी घर पर बुला लें. ऐसा इसलिए करना जरूरी है ताकि कोई तीसरा आदमी पति को यह न कहे कि तुम्हारी बीवी का तो इस के साथ अफयेर था. अगर कहेंगे तो फिर पति कह सकता है कि मैं उसे जानता हूं. वह मेरे घर भी आ चुका है, मैं उस की बीवी को भी जानता हूं. इस से बोलने वाले का मुंह तुरंत बंद हो जाएगा. घर बुला कर इतने अच्छे से और नौर्मल मिलें जैसे कोई नया पड़ोसी आया है.
न कोई पुरानी बात करें, न दोस्तों की चर्चा करें
अगर साथी कही मिल गया है या आप ने घर बुलाया है तो उस से अपने कॉलेज की या फिर पुराने दोस्तों की कोई ज्यादा बात मत करें. आप की भाषा और व्यवहार कंट्रोल हो. उसे लगना चाहिए कि बहुत नौर्मल सा कोई दोस्त है. मिला तो बुला लिया.
सोशल मीडिया पर दिख जाए तो क्या करें
रात गई बात गई लेकिन अगर कहीं वह सोशल मीडिया पर दिख जाए तो कह दे कि यह तो मेरे साथ था. आप उसे ज्यादा छिपाएंगी तो भी अच्छा नहीं है और बैठ कर यह बताना कि मैं एक चीज बताना चाहती हूं कि मेरा अफयेर था, यह कहने पर पति घबरा भी सकता है. फिर पति उस से पूछ भी सकता है कि क्या तुम हाथ पकड़ते थे? किस करते थे? क्या तुम इस से आगे भी जाते थे? वगैरह।
ये सब बेकार की बातें हैं. इन में न पड़ें. लेकिन एक बार आप ने दिखा दिया या मिलवा दिया तो बात खत्म और दोबारा फिर कभी उस से न मिलें.
पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ें
‘आप कुछ कर भी नही सकते,’ ‘जो गुजर गया वह अतीत है…’ वगैरह बात कर बहुतों की शादीशुदा जिंदगी खराब हो चुकी है. वर्तमान आप के हाथों मे है, उसे बरबाद न होने दें। आप के साथी ने आप को अपना हमसफर अतीत से आगे बढ़ने के बाद ही चुना होगा, इसलिए पुरानी बातों को भूलने में ही फायदा है.
अपने भावी जीवन के विषय में सोचना शुरू कर दीजिए जिस में आप की विवाहित पत्नी भी सहभागी होगी। आप का जो भूतकाल है उसे वर्तमान में न जोड़ें. दोनों को इकट्ठा कर देने में किसी का कोई फायदा नहीं है, बल्कि दोनों की जिंदगी दुखदाई हो जाएगी.
आप का साथी कभी भी यह सोचना नहीं चाहेगा कि जो उस का है उस का किसी अन्य के साथ इस तरह का संबंध हो। उस के दिमाग से कभी भी वह नहीं उतरेगा .
वह हमेशा हर बात में उस के साथ आप की कल्पना कर के दुखी होगा और आप को भी दुख देगा। इस से अच्छा कभी इस बात का सामना भी हो जाए तो मुकरने मे कोई बुराई नहीं है. जिंदगी आप की है, सुख पाने का भी आप को अधिकार है. भूलीबिसरी यादें मत दोहराएं.
अपने जीवन में केवल खुशियों की तलाश कीजिए. जीवन बहुत सुंदर है. उस की सुंदरता में खो जाइए और कड़वे अनुभवों को कभी याद मत करिए.