अविनाश और रश्मि करीब 2 सालों से रिलेशनशिप में थे. वो दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते थे. रश्मि अपने लाइफ से जुड़ी हरेक बात अविनाश से शेयर करती थी. जब वह कालेज से घर वापस लौटी तो उस ने देखा कि मां और पापा किसी लड़के को ले कर लड़ाई कर रहे हैं. बाद में उसे पता चला कि उस की मम्मी अपने ऐक्स बौयफ्रैंड से मिलने गई थी इसलिए उस के पापा ने लड़ाई की थी.

रश्मि इस बात को ले कर बहुत उदास थी. अविनाश उसे कौल और व्हाट्सऐप किए जा रहा था, लेकिन वह उस का जवाब नहीं दे रही थी. बाद में रश्नि ने अविनाश को व्हाट्सऐप पर मैसेज किया और अपने मम्मीपापा के लड़ाई की भी बातें बता दीं. उस ने यह भी बताया कि उस की मां का कोई बौयफ्रैंड था, जिसे वे भूल नहीं पाई हैं.

अविनाश ने रश्मि को समझाया. उस ने यह भी कहा कि उसे अपनी मम्मीपापा के इस झगड़े को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए वरना उन के रिश्ते टूट भी सकते हैं.

अविनाश के इस बात से रश्मि को काफी मदद मिली और उस का मन भी हलका हुआ. लेकिन कुछ दिनों बाद रश्मि ने जो सुना, उस के तो होश ही उड़ गए.

दरअसल, रश्मि के पास कुछ पुराने दोस्तों ने मैसेज किए और पूछा कि तुम्हारी मम्मी का बौयफ्रैंड लौट आया है क्या? यह सुन कर रश्मि के पैरों तले जमीन खिसक गई.

उस ने पूछा,”यह सब बातें तुम लोगों को कैसे पता?”

उन लोगों ने मैसेज के स्क्रीनशौट भेजे. रश्मि ने देखा कि मैसेज अविनाश ने किया है और उस में लिखा था,”रश्मि की मां का बौयफ्रैंड है और उस के घर में रोजाना इस बात को ले कर रश्मि के पापा उस की मां के साथ मारपीट करते हैं.”

मैसेज पढ़ते ही रश्मि को तगङा झटका लगा. वह कुछ देर के लिए सोचती रह गई. जिस लड़के पर उस ने आंख बद कर के भरोसा किया. उस लड़के ने मेरी रिस्पैक्ट नहीं की? दोस्तों के बीच मेरे और मेरे पेरैंट्स का मजाक बना कर रख दिया. उस ने तुरंत ही अविनाश का फोन नंबर ब्लौक किया और उस से सारे रिश्तेनाते तोड़ लिए.

जब कोई लड़की अपने बौयफ्रैंड से कोई भी बड़ा सीक्रेट शेयर करती है, तो उस पर यह भरोसा करती है कि वह किसी से नहीं कहेगा. लेकिन आंख बंद कर भरोसा करना गलत साबित हो सकता है. कई बार बौयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड की सीक्रेट बातें भी शेयर कर देते हैं, जिस की वजह से उन के रिश्ते में दरार आ जाती है.

जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उस पर विश्वास करना चाहिए, लेकिन उस से वहीं बातें शेयर करें, जिस में मस्तीमजाक हो, नकि आप अपनी फैमिली या खुद से जुड़े कोई बड़ा सीक्रेट आप अपने बौयफ्रैंड को न बता दें. इस से आप के ही रिश्ते को नुकसान होगा.

तो चलिए जानते हैं, बौयफ्रैंड से कौन सी बातें शेयर न करें :

परिवार से जुड़ा सीक्रेट

आप अपने बौयफ्रैंड से भले ही कितना प्यार करती हों, लेकिन उस से अपने परिवार से जुड़ी सीक्रेट न बताएं. कई बार हम अपनी ही फैमिली में किसी को पसंद नहीं करते हैं. कई बार लड़कियां इमोशनल हो कर इस तरह की बातें अपने बौयफ्रैंड से शेयर कर देती हैं. लेकिन बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. जब किसी तीसरे व्यक्ति को यह सब पता चलता है तो कपल के बीच झगड़े होने लगते हैं.

बैंक अकाउंट की जानकारी

बौयफ्रैंड पर भरोसा करना सही है, पर कई बार कुछ लड़कियां जानेअनजाने अपने बैंक की भी सारी जानकारी बौयफ्रैंड को दे देती हैं. इस से बैंक अकाउंट का एक्सैस उन के पास आ जाता है. लड़कियों को ध्यान रखना चाहिए कि कई बार इस से फ्रौड या ठगी की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए बेहतर है कि बौयफ्रैंड को बैंक से जुड़ी हुई जानकारी न बताएं.

अपनी कमजोरियों को न करें जाहिर

हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ कमजोरियां होती हैं. कई बार लड़कियां इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि बिना सोचेसमझे वे अपने बौयफ्रैंड से अपनी वीकनैस को भी बता देती हैं. कई बार लड़के इस का फायदा उठाते हैं और अपनी गर्लफ्रैंड का ही इस्तेमाल करने लगते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...